Rashifal 2026: मेष राशि वालों के लिए कैसा रहेगा साल 2026 ? जानिए करियर-व्यापार से लेकर आर्थिक स्थिति तक
साल 2026 मेष राशि वालों के लिए कई मायनों में बदलाव और नए अवसर लेकर आने वाला है. यह वर्ष आपके करियर और व्यवसाय के क्षेत्र में स्थिरता और विकास के संकेत देता है, वहीं आर्थिक मोर्चे पर भी सावधानी और सोच-समझकर निवेश करने की जरूरत रहेगी. इस साल ग्रहों की स्थिति आपके निर्णय लेने की क्षमता और व्यक्तिगत संबंधों पर भी असर डाल सकती है.
मेष राशि, सभी 12 राशियों में पहली राशि होती है. मेष राशि वालों के लिए आने वाला साल 2026 बहुत ही खास और प्रभावशाली रहने वाला होगा. इस राशि के स्वामी ग्रह मंगल देव होता है. ज्योतिष में मंगल को ऊर्जा, पराक्रम, साहस, युद्ध और भूमि का कारक माना जाता है. मेष राशि वालों के लिए आने वाला नया वर्ष 2026 बहुत ही शुभ और अच्छे रिजल्ट देने वाला होगा. ज्योतिष गणना के मुताबिक मेष राशि वालों पर सबसे ज्यादा शनि, राहु-केतु और राहु ग्रह का प्रभाव देखने को मिलेगा.
इन तीन प्रमुख ग्रहों के अलावा समय-समय पर दूसरे ग्रहों के राशि परिवर्तन के कारण मेष राशि पर असर रहेगा. आइए जानते हैं मेष राशि वालों जातकों के लिए साल 2026 में करियर, व्यापार, आर्थिक स्थिति, शिक्षा, सेहत और प्रेम जीवन के लिहाज से कैसा बीतेगा.
साल 2026 में मेष राशि पर शनि साढ़ेसाती
ज्योतिष में शनि ग्रह का विशेष महत्व होता है.शनि सभी ग्रहों में सबसे मंद गति से चलने वाले ग्रह होते हैं. शनि एक राशि में करीब ढाई वर्षों तक रहते हैं.शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या बहुत ही कष्टकारी मानी जाती है. आपको बता दें न्याय और कर्मफलदाता शनि 29 मार्च 2025 से मीन राशि में हैं, जिसके चलते मेष राशि पर शनि की साढ़ेसाती का पहला चरण चल रहा है. ऐसे में मेष राशि वालों को साल 2026 में थोड़ा संभलकर रहना होगा. शनि की साढ़ेसाती का पहला चरण बहुत ही कष्टकारी होता है.
जब शनि होंगे वक्री
साल 2026 में मेष राशि वालों को अपने शत्रुओं से सावधान रहने की जररूत होगी. इस दौरान आपके कई काम बनते हैं हुए बिगड़ जाएंगे. शारीरिक परेशानियों से जूझना पड़ सकता है. इस दौरान शरीर से जुड़ी कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. साल 2026 में जब शनि वक्री होंगे तो मेष राशि वालों को ज्यादा सावधान रहना होगा. साल 2026 में शनि की साढ़ेसाती मेष राशि पर पूरे साल रहेगी. शनि मीन से मेष राशि में गोचर 03 जून 2027 को होगा. मेष राशि पर साल 2027 से 2029 तक शनि की साढ़ेसाती का दूसरा चरण चलेगा और साल 2029 से 2032 से अंतिम चरण होगा. ऐसे में मेष राशि वालों के जीवन में काफी उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है.
मेष राशि पर गुरु का प्रभाव
ज्योतिष में देवगुरु बृहस्पति का विशेष महत्व होता है. आने वाला साल 2026 गुरु के गोचर के हिसाब से बहुत ही प्रभावशाली रहेगा. आपको बता दें साल 2025 में गुरु वृषभ से मिथुन राशि में प्रवेश करते ही अतिचारी हो गए थे, जिसके कारण गुरु की चाल बहुत ही तेज हो गई थी. अमूमन गुरु एक राशि में करीब 12 महीने तक एक राशि में रहते हैं, लेकिन साल 2025 में गुरु के अतिचारी होने की वजह से इनकी चाल तेज हो गई, जिसके चलते गुरु जल्दी-जल्दी राशि परिवर्तन करेंगे. साल 2025 से लेकर साल 2032 तक गुरु अतिचारी होकर गोचर करेंगे. ऐसे में साल 2026 में गुरु के अतिचारी होने के कारण कई तरह के शुभ राजयोग बनेंगे. ऐसे में मेष राशि के जातकों के लिए साल 2026 सुख-सुविधाओं में इजाफा, मान-सम्मान में वृद्धि और जमीन-जायदाद में इजाफा होने का योग बनेगा. गुरु के कारण मेष राशि के जातक जो नौकरी में हैं उनको तरक्की और मान-सम्मान के साथ अच्छा धन लाभ होगा. इस साल आपको स्वास्थ्य अच्छआ रहेगा और भाग्य का साथ मिलेगा. साल के दौरान कोई बड़ी उपलब्धि मेष राशि के जातकों को मिल सकती है. साल 2026 मेष राशि वालों के लिए करियर में अच्छा मुकाम दिलाएागा.
मेष राशि पर राहु का असर
मेष राशि वालों के लिए साल 2026 राहु के सकारात्मक प्रभाव में रहेगा. ज्योतिष में राहु अचानक से लाभ या हानि, पद-प्रतिष्ठा दिलाने का काम करता है. साल 2026 में राहु ऐसा रहेगा जिससे मेष राशि वालों के खानदान में अभी तक नहीं होगा. राहु आपके लिए साल 2026 में राहु अचानक धन लाभ कराएगा. आर्थिक स्थिति मेष राशि वालों के लिए अच्छी रहेगी और इसमें सुधार होता रहेगा. लेकिन वहीं दूसरी तरफ आ राहु के प्रभाव के कारण गलत आदतों के चलते आपको भ्रमित भी कर सकता है. कुल मिलाकर राहु का असर साल 2026 के लिहाज से बहुत ही मिलाजुला रहने वाला होगा. मेष राशि के जातकों के लिए साल 2026 में आर्थिक स्थितियां पहले के मुकाबले बेहतर रहेगी.





