राशिफल 03 नवंबर 2025: करियर, धन, प्रेम या सेहत आपकी राशि को क्या मिलने वाला है? जानें कैसा रहेगा आपका दिन
03 नवंबर 2025 का राशिफल 12 राशियों के लिए बड़ा दिन लेकर आया है. कुछ जातकों को वित्तीय लाभ, प्रमोशन, सफलता और नए अवसर मिलेंगे, जबकि कई राशियों को खर्च, वाणी और स्वास्थ्य पर सावधान रहने की जरूरत है. जानें आज मेष से मीन तक सभी राशि वालों के करियर, धन, विवाह, प्रेम, सेहत और किस्मत का हाल. ज्योतिषीय आधार पर पूरी विश्लेषण के साथ.
3 नवंबर का दिन 12 राशियों के लिए सिर्फ सामान्य ज्योतिषीय भविष्यवाणी नहीं, बल्कि मौका, चेतावनी और बदलाव तीनों साथ लेकर आया है. किसी को अचानक धन लाभ मिल सकता है, तो किसी को खर्चों पर कंट्रोल की सख्त जरूरत है. वहीं कुछ राशि वालों के लिए आज का दिन पुराने काम पूरे कराने वाला साबित होगा, जबकि कुछ को वाणी और गुस्से पर काबू रखने की सलाह दी जा रही है. करियर, पैसा, रिश्ते, सेहत आज ग्रहों की चाल हर दिशा में असर डालने वाली है.
मेष से लेकर मीन तक, आज का राशिफल ये बताता है कि कौन-सी राशि तरक्की के अवसरों से भिड़ेगी और कौन-सी राशि को सतर्क रहने की ज़रूरत है. कई राशियों के लिए यात्रा, प्रमोशन, निवेश, प्रेम और आर्थिक लाभ के संकेत हैं, तो कुछ के लिए आज का दिन परीक्षा जैसा साबित हो सकता है. अगर आप जानना चाहते हैं कि आज आपको क्या मिलेगा फायदा, टकराव, या नया रास्ता तो पूरा राशिफल ध्यान से पढ़ें क्योंकि आज की एक छोटी-सी चूक या सही कदम, पूरा दिन बदल सकता है.
मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. करियर-कारोबार में आपको नई तरह की उपलब्धि हासिल करने का अवसर मिल सकता है. कुछ नया करने के बारे में सोच सकते हैं. लेकिन आज के दिन आपको अपने खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा नहीं तो आर्थिक स्थिति में बिगड़ सकती है. आज के दिन आपको अपने कार्यक्षेत्र पर अपनी आंखों और कानों को खुल रखना होगा. नहीं तो को सहकर्मी आपके साथ बुरा कर सकता है. निवेश संबंधी मामलों में आपको कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है.
वृषभ राशि
वृषभ राशि वालों के लिए सप्ताह के पहले दिन कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है. दिन में काम के सिलसिले में आपको यात्राएं करनी पड़ सकती है. आज के दिन घर पर मेहमानों का आना-जाना लगा रहेगा. आज के दिन आपकी कुछ अधूरी इच्छा जागृत हो सकती है. नौकरीपेशा जातकों के लिए आज नौकरी में कुछ बेहतरीन अवसर मिल सकते हैं. नई नौकरी के अच्छे प्रस्ताव आ सकते हैं. लेकिन आपको आज के दिन किसी को धन उधार देने से बचना होगा. प्रेम संबंधों में आज के दिन आपके अंदर उदासीनता रहेगी.
मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहने वाला होगा. आपको कार्यक्षेत्र में ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है. कुछ अच्छे अवसर आज आपके हाथ से निकल सकते हैं. आपको आज के दिन किसी दूसरे के मामले में बोलने से बचना होगा. सावधान रहना होगा और अपनी समस्याओं को समाधान करने का प्रसास करना होगा. आपको अपने खर्चों पर नियंत्रण रखें और किसी भी योजना में धन का निवेश करने से पहले कई बार सोचें. पारिवारिक जीवन में आज आपकी घर के किसी सदस्य से मनमुटाव की स्थिति बन सकती है. आज के दिन आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा.
कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिए आज कोई खोई हुई चीज के मिलने का दिन है. साथ ही आज अधूरे कामों में सफलता प्राप्त करने का दिन भी होगा. आज के दिन आपको किसी जमीन-जायदाद के मसले पर कोई बड़ी डील हो सकती है. नौकरीपेशा जातकों को स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं. वहीं जो लोग किसी व्यापार से संबंधी कोई काम आदि करना चाह रहे हैं उसमें उनको कामयाबी हासिल हो सकती है. मुनाफा अच्छा होगा और आपके बैंक बैलेंस में इजाफा देखने को मिलेगा. जो लोग अविवाहित हैं आज उनको विवाह के कुछ अच्छे अवसर मिल सकते हैं.
ये भी पढ़ें :2 नवंबर को शुक्र करेंगे तुला राशि में गोचर, इन राशियों के सुख-सुविधाओं में होगी बढ़ोतरी
सिंह राशि
सिंह राशि वालों के लिए दिन अच्छा नहीं रहेगा. आपको कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है. आपके कार्यो में बेफिजूल की बाधा आ सकती है जिससे आपका मन उदास रह सकता है. लेकिन दिन के दूसरे हिस्से में आपको संतान से जुड़ी कुछ शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है. शाम के समय आपकी मुलाकात किसी पुराने मित्र से हो सकती है. आज के दिन आपको धन के मामले में थोड़ा सतर्क रहना होगा नहीं तो कुछ नुकसान उठाना पड़ सकता है. धर्म-कर्म में आपका मन लगेगा और किसी तरह के धार्मिक कार्यो में आप बढ़-चढ़कर भाग ले सकते हैं. जो लोग प्रेम जीवन में हैं आज के दिन वह साथी संग की किसी रोमांटिक जगहों पर घूमने जा सकते हैं.
कन्या राशि
आज कन्या राशि वालों के मन में किसी बात को लेकर चली आ रही असमंजस की स्थिति खत्म होगी. जिससे सभी तरह के कार्य सुचारु रूप से चलेंगे. आज के दिन आपको कोई अच्छा आर्थिक लाभ मिल सकता है. नौकरीपेशा जातकों को आज प्रमोशन और वेतन में वृद्धि के योग बन रहे हैं. काम के सिलसिले में आपको भागदौड़ करनी पड़ सकती है. आपको जल्दबाजी में किसी भी तरह का कोई निवेश करने से बचना होगा. जो लोग बेरोजगार हैं उनको आज के दिन नौकरी के कुछ अवसर मिल सकते हैं. अचानक धन लाभ के अच्छे संकेत हैं जिससे आपकी आर्थिक स्थिति पहले के मुकाबले आज बेहतर रहेगी.
तुला राशि
तुला राशि वालों के लिए आज किसी तरह का कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है. आज आपके कार्यक्षेत्र में प्रगति और अचानक धन लाभ के योग बन रहे हैं. परिवारजनों का भरपूर साथ आपको मिलेगा. जिन लोगों का संतान संबंधी को परेशानियां चल रही है वह आज के दिन समाप्त होंगी. किसी काम के पूरा होने पर आज का दिन आपके लिए अच्छा साबित होगा. आपको आज के दिन नए तरह के संपर्कों बनेंगे जिससे बिजनेस में आपको आने वाले दिनों में आपको इसका लाभ मिलेगा. किसी खास मौके पर आपको परिवार जनों का साथ मिलेगा. दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों के सामने आज एक साथ कई तरह के विवादों का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन आपको इसमें धैर्य और संयम का साथ लेना होगा. जो लोग राजनीति से जुड़े हुए हैं आज के लिए उनका दिन अच्छा रहेगा. आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में आपको कार्यकुशलता दिखानी होगी तभ परेशानियां खत्म होंगी. आमदनी कम और खर्चे ज्यादा होंगे जिससे आने वाले दिनों में आपको अतिरिक्त धन की व्यवस्था करनी होगी. आज के दिन परिवार के सदस्यों के बीच किसी मुद्दे पर मतभेद की स्थिति पनप सकती है. आपको इस दौरान धैर्य और संयम के साथ रहना होगा.
धनु राशि
धनु राशि वालों को आज के दिन अपने स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहने की जरूरत है. जो लोग कुछ दिनों से किसी वाद-विवाद से जुड़े हुए हैं उसका फैसला आपके पक्ष में आ सकता है. आज के दिन आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा. आज के दिन आपके कुछ लंबित कार्य वह पूरे हो सकते हैं. आज के दिन किसी पुराने काम के पूरे होने पर आपको खुशी मिलेगी. अतिरिक्त धन अर्जित करने का मौका आपको मिलेगा. दांपत्य जीवन में मिठास रहेगा. आपको आज के दिन अतिरिक्त मेहनत करनी पड़ सकती है. तभी काम में सफलता मिलेगी.
मकर राशि
मकर राशि वालों के लिए दिन खुशियों से भरा हुआ होगा. आज के दिन मन प्रसन्न रहेगा. आपकी योजनाएं फलीभूत होंगी जिससे धन के आगमन का रास्ता साफ होगा. जो लोग को व्यापार आदि करते हैं हैं उनके लिए आज का दिन मुनाफा कमाने का है. करियर-कारोबार में कुछ नया करने का अवसर आपको मिलेगा. धन लाभ के अवसरों में वृद्धि और आर्थिक स्थिति में पहले के मुकाबले वृद्धि होगी. परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी. लेकिन आज के दिन किसी महत्वपूर्ण काम में आपको लापरवाही करने से बचना होगा. वैवाहिक जीवन में प्रेम संबंध मजबूत रहेंगे.
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के कामों में आज बाधाएं आ सकती हैं जिसको लेकर आपके मन में तरह-तरह के सवाल पैदा होंगे. आज के दिन आपको भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना होगा. आज की शाम आपका दोस्तों संग मौज-मस्ती में बीतेगा. जीवन साथी की तरफ से आपको भरपूर साथ मिलेगा. कार्यक्षेत्र में आपके लिए कुछ फैसले बहुत ही काम के होंगे जिससे आपको आने वाले दिनों अच्छा लाभ मिलेगा. घर-परिवार में किसी तरह का धार्मिक आयोजन हो सकता है. जो लोग किसी तरह का अपना काम करते हैं उनके लिए लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी.
मीन राशि
मीन राशि वालों के लिए सोमवार का दिन मिला जुला रहेगा. आपके सामने कुछ अवसर आ सकते हैं जिसका लाभ आपको उठाकर चलना होगा. जो लोग किसी के साथ साझेदारी में काम करना चाह रहे हैं उनके लिए लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी. आज के दिन संतान की तरफ से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. परिवार में किसी सदस्यों को कोई बड़ी खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. जिससे पूरा घर खुश होगा. किसी पैतृक मामले में आपको परिवार के सदस्यों की सलाह लेकर ही कोई निर्णय करना होगा. सेहत के मामले में आज का दिन मिलाजुला रहेगा.





