2 नवंबर को शुक्र करेंगे तुला राशि में गोचर, इन राशियों के सुख-सुविधाओं में होगी बढ़ोतरी
2 नवंबर को प्रेम, सौंदर्य और भौतिक सुखों के कारक ग्रह शुक्र अपनी ही मित्र राशि तुला में प्रवेश करने जा रहे हैं. ज्योतिष के अनुसार, शुक्र का यह गोचर बेहद खास माना जा रहा है क्योंकि यह कई राशियों के जीवन में नई चमक लेकर आएगा. जहां कुछ लोगों के लिए यह समय प्रेम संबंधों में मिठास बढ़ाएगा, वहीं कई राशियों को आर्थिक रूप से भी मजबूत बनाएगा.
02 नवंबर 2025 को शुक्र का तुला राशि में गोचर होगा. वैदिक ज्योतिष में शुक्र ग्रह को शुभ ग्रह माना जाता है. यह सौंदर्य, सुख-वैभव, सुख-सुविधा और इच्छाओं की पूर्ति के कारक होते हैं. शुक्र ग्रह को वृषभ और तुला राशि का स्वामी ग्रह माना जाता है. यह मीन राशि में उच्च और कन्या राशि में नीच के होते हैं.
आइए जानते हैं शुक्र के अपनी स्व राशि तुला में गोचर करने से किन-किन राशि वालों को सबसे ज्याादा लाभ मिलेगा इसका ज्योतिषीय विश्लेषण करते हैं.
मेष राशि
शुक्र ग्रह मेष राशि वालों के लिए दूसरे और सातवें भाव के स्वामी हैं और अब जब शुक्र का गोचर तुला राशि में होने जा रहा तो यह आपके सप्तम भाव में होगा. ऐसे में मेष राशि के जातकों के लिए आने वाला समय बहुत ही शुभ साबित होगा. इस दौरान आपको काम के सिलसिल में यात्राएं करनी पड़ सकती है. कुछ नए तरह के अवसरों की प्राप्ति होने से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा. रिश्तों में नजदीकियां आएंगी. करियर के नजरिए से आने वाला समय अच्छा और शुभ साबित होगा. व्यापार में अच्छा मुनाफा प्राप्त हो सकता है. जो लोग विदेशों से कामकाज के सिलसिले से जुड़े हुए हैं उनको रोजगार के अवसर और उसमें प्रगति मिल सकती है.
ये भी पढ़ें :देवउठनी एकादशी पर ग्रहों का दुर्लभ संयोग, इन राशियों के धन और मान-सम्मान में होगा इजाफा
वृषभ राशि
वृषभ राशि वालों के लिए शुक्र ग्रह पहले और छठे भाव के स्वामी होते हैं. अब जब शुक्र तुला राशि में गोचर करेंगे तो यह आपके छठे घर में गोचर करेंगे. इस तरह से आपको अपने विरोधियों पर जीत हासिल करने में कामयाब रहेंगे. लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी. आपको अपने कार्यशैली और व्यवहार के चलते सफलता मिलेगी. जो लोग अपना नया काम शुरू करना चाह रहे हैं उनको बड़ा मुनाफा हासिल हो सकता है.
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए शुक्र पांचवें और बारहवें भाव के स्वामी होते हैं. शुक्र का तुला राशि में गोचर करने से यह आपके पंचम भाव में होगा. ऐसे में आपको आर्थिक रूप से आने वाला कुछ समय बहुत ही लाभकारी साबित होगा. धन में वृद्धि के लिए आपको सफल प्रसास करने होंगे. करियर में आपको मेहनत का फल मिलेगा. नौकरी में पदोन्नति के योग हैं. जीवनसाथी संग तालमेल और सामंजस्य बना रहेगा.
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए शुक्र आपके तीसरे और दशम भाव के स्वामी होते हैं. तुला राशि में गोचर करने से यह आपके तीसरे भाव में गोचर करेंगे. ऐसे में आने वाले कुछ दिन बहुत ही बेहतरीन रहेगा. नौकरी के मामले में आपको नए तरह के अवसरों की प्राप्ति होगी. वैवाहिक जीवन में आपको बदलाव का सामना करना पड़ सकता है. सुख और वैभव की प्राप्ति होगी.





