Begin typing your search...

Vastu Tips: इन घरों में कभी नहीं होता मां लक्ष्मी का वास, हमेशा रहती है पैसों की कमी

वास्तु शास्त्र के अनुसार जिन घरों में सीलन, कांटेदार पौधे, कबूतर के घोंसले या झाड़ू का गलत रख-रखाव होता है, वहां मां लक्ष्मी का वास नहीं होता. ऐसे घरों में नकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है, जिससे धन की कमी और आर्थिक संकट पैदा होते हैं. घर की स्वच्छता, पौधों का चयन और वस्तुओं का सही स्थान धन और समृद्धि को आकर्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

Vastu Tips:  इन घरों में कभी नहीं होता मां लक्ष्मी का वास, हमेशा रहती है पैसों की कमी
X
( Image Source:  Sora AI )
State Mirror Astro
By: State Mirror Astro

Published on: 13 Nov 2025 8:31 AM

आज के समय हर किसी को धन की आवश्कता होती है. बिना धन के जीवन में सुख-सुविधा और शांति का हमेशा अभाव बना रहता है. ऐसे में हर व्यक्ति यह चाहता है कि उसे नौकरी में लगातार तरक्की मिले और व्यापार में निरंतर उन्नति मिले. इसके लिए व्यक्ति लगातार कड़ी मेहनत करता है ताकि परिवारजनों को किसी भी चीज की कोई भी कमी महसूस न होगा. लेकिन कई बार उसके हाथ में निराश लगती है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में सुख, समृद्धि, वैभव और शांति के लिए सकारात्मक ऊर्जा होनी चाहिए. जब कार्यों में लगातार असफलता मिल रही हो तो घर में वास्तु दोष हो सकता है. घर पर वास्तु दोष होने पर माता लक्ष्मी का वास घर में नहीं होता, ऐसे में घर में रहने वाले व्यक्ति को कंगाली का सामना करना पड़ता है. आइए जानते हैं किन-किन कारणों से ऐसे घरों से माता लक्ष्मी रूठी रहती हैं.

घर पर हमेशा सीलन का होना

वास्तु शास्त्र के अनुसार, जिन घरों की दीवारों में लगातार सीलन बनी रहती है वहां पर मां लक्ष्मी का वास नहीं होता है. घर में सीलन होने से वास्तु दोष पैदा होता है. ऐसे घरों में धन कभी भी नहीं रुकता. हमेशा धन से संबंधित दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

घर के अंदर कांटेदार पौधे का होना

वास्त्रु शास्त्र के अनुसार, जिन घर में कांटेदार और दूध निकालने वाले पौधे लगे हुए होते है वहां पर हमेशा वास्तु दोष बना रहता है. इससे घर में कई तरह की आर्थिक परेशानियों से जूझना पड़ता है. इसके अलावा घर में क्लेश बना रहता है, जिस कारण से धन की देवी मां लक्ष्मी नाराज रहती हैं.

घर में कबूतर का घोंसला होना

जिन घरों में कबूतर का घोंसला बना हुआ होता है वहां वास्तु दोष पैदा होने के संभावना सबसे ज्यादा रहती है. कबूतर को राहु-केतु का कारक माना जात है. ऐसे में आपके घर में राहु-केतु का नकारात्मक प्रभाव बना रहता है.

झाड़ू का रख रखाव जहां पर नहीं होता

वास्तु शास्त्र में झाड़ू को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में घर पर झाड़ू से जुड़े कुछ वास्तु नियम होते हैं, जिसका पालन नहीं करने पर मां लक्ष्मी रूठी रहती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, झाड़ू को हमेशा ऐसे जगहों पर रखना चाहिए जहां पर वह किसी को दिखाई न दें. वहीं झाड़ू को कभी खड़ा करके नहीं रखना चाहिए. जिन घरों में झाड़ू का अपमान होता है वहां से मां लक्ष्मी रुष्ठ हो जाती हैं.

धर्म
अगला लेख