घर पर सुख-समृद्धि और धन प्राप्ति के लिए जरूर अपनाना चाहिए ये 8 ज्योतिषीय उपाय
घर में सुख-समृद्धि और धन पाने के लिए कुछ ज्योतिषीय उपाय बताए गए हैं. मुख्य द्वार को साफ रखना, पूजा घर को उत्तर-पूर्व में बनाना, नल का टपकना रोकना, तुलसी का पौधा लगाना, नमक वाले पानी से पोछा लगाना, तिजोरी को उत्तर दिशा में रखना, झाड़ू को छिपाकर रखना और रोज सुबह-शाम पूजा करना जैसे उपाय अपनाने से सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, देवी-देवताओं का आशीर्वाद मिलता है और घर में धन व सुख की वृद्धि होती है.

हर कोई यह चाहता है कि उसके जीवन में हमेशा सुख-समृद्धि और संपन्नता बनी रहेगी. घर-परिवार में सुख-सुविधाओं की कोई कमी न हो इसके लिए वह कड़ी मेहनत करता है और धन अर्जित करता है. धन के होने से व्यक्ति अपनी हर एक जरूरत को पूरा करता है और सुखी जीवन जीता है. इन सबके बावजूद कई बार व्यक्ति के पास पर्याप्त धन होता है लेकिन फिर भी उसको कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
ज्योतिष शास्त्र में कुछ आसान उपाय बताए गए हैं जिसको अपनाकर घर में हमेशाा सकारात्मक ऊर्जा, समृद्धि, धन और मानसिक सुख की प्राप्ति की जा सकती है. आइए जानते हैं सुख-समृद्धि पाने के कुछ उपाय.
1-मुख्य द्वार पर करें ये काम
घर पर मुख्य द्वार से ही सुख-समृद्धि का प्रवेश माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार धन और सुख-समृद्धि की देवी लक्ष्मी का आगमन मुख्य द्वार से होती है. ऐसे में घर के मुख्य द्वार को हमेशा साफ-सुथरा रखना चाहिए. घर में मुख्य द्वार के दोनों तरफ स्वास्तिक और ऊं का निशान बनाएं. साथ ही शाम के समय मुख्य द्वार पर घी का दीया जलाएं.
2-पूजा घर हमेशा सही दिशा हो
पूजा घर से सबसे ज्यादा सकारात्मक ऊर्जा मिलती है. पूजा घर के लिए ईशान कोण यानी उत्तर-पूर्व की दिशा को सबसे शुभ माना जाता है. इस दिशा में पूजा घर होने और देवी-देवताओं की पूजा करने से घर में सुख-शांति बनी रहती है और भगवान प्रसन्न रहते हैं.
3-पानी टपकना नहीं चाहिए
वास्तु शास्त्र में नल से या फिर किसी दूसरी जगहों से पानी का लगातार टपकना अच्छा नहीं माना जाता. घर पर लगातार नल के टपकने से धन की हानि होती है. ऐसे में जब भी नल से पानी टपके उसे तुरंत ही ठीक करा लेना चाहिए.
4-तुलसी का पौधा
हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत ही पवित्र माना जाता है. जिन घरों में तुलसी का पौधा होता है और नियमित रूप से पूजा होती है, वहां पर हमेशा सुख-समृद्धि का वास रहता है.
5-घर पर लगाएं नमक का पोछा
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर पर पानी में नमक मिलाकर पोछा लगाने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और घर पर सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ जाता है. ऐसे में हफ्ते में एक बार पानी में नमक मिलाकर पोछा जरूर लगाएं.
6-घर पर तिजोरी की सही दिशा
धन में वृद्धि और संपन्नता के लिए घर में हमेशा तिजोरी को घर की उत्तर दिशा में रखना चाहिए. उत्तर की दिशा को धन के देवता कुबेर की मानी जाती है. इससे धन में लगातार वृद्धि होती है.
7-झाडू को रखें हमेशा छिपाकर
शास्त्रों के अनुसार झाड़ू को माता लक्ष्मी का रूप माना जाता है. ऐसे में घर पर झाड़ू को कभी भी खुली जगहों पर नहीं रखना चाहिए. जिससे बाहर से आने वाले लोगों की इस पर नजर पड़े. साथ ही झाड़ू को कभी भी खड़ा करके नहीं रखना चाहिए. इसके अलावा झाड़ू पर कभी भी पैर नहीं रखना चाहिए.
8- सुबह-शाम पूजा करने का महत्व
घर पर सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाने और इस बनाए रखने के लिए सुबह-शाम के समय पूजा जरूर करना चाहिए. पूजा में घंटी, शंख बजाएं. साथ ही धूप-दीप जलाएं इससे घर का वातावरण बहुत ही शुद्ध होता है. देवी-देवताओं का आशीर्वाद मिलता है.