Begin typing your search...

Palmistry: हथेली में है ये रेखा, तो समझ लें आसमान छूएगा आपका करियर

हस्तरेखा ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हमारी हथेली में बनी विभिन्न रेखाएं न केवल हमारे व्यक्तित्व और स्वास्थ्य के बारे में संकेत देती हैं, बल्कि यह भी बताती हैं कि हमारा करियर और भाग्य किस दिशा में जाएगा. खासकर भाग्य रेखा को करियर और आर्थिक स्थिति से सीधे जोड़कर देखा जाता है.

Palmistry: हथेली में है ये रेखा, तो समझ लें आसमान छूएगा आपका करियर
X
( Image Source:  Meta AI: Representative Image )
State Mirror Astro
By: State Mirror Astro

Updated on: 4 Sept 2025 8:00 PM IST

हस्तरेखा ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हथेली पर कई तरह की रेखाएं और निशान बने हुए होते हैं, जिसको अध्ययन करके व्यक्ति के भाग्यशाली, सुख-समृद्धि, धन-संपदा और वैभव के बारे में जानकारी मिलती है. हथेली पर बने निशान और लकीरों से इस बात का पता चलता है कि आप कितने भाग्यशाली हैं और आपकी आर्थिक स्थिति किस तरह की है. हथेली पर बनी कुछ रेखाएं बहुत ही खास होती हैं जिनकी सहायता से व्यक्ति के जीवन से जुड़े सुख और दुखों के बारे में जानकारी मिलती है.

हस्तरेखा ज्योतिष शास्त्र में भाग्य रेखा को बहुत ही अहमियत दी जाती है. यह रेखा कलाई के सिरे से शुरू होकर शनि पर्वत पर आकर मिलती है. कई लोगों की हथेली पर दो भाग्य रेखाएं भी देखने को मिलती है तो किसी के हथेली पर एक भी भाग्य रेखा नहीं देखने को मिलती है. आइए जानते हैं भाग्य रेखा से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें.

हथेली पर भाग्य रेखा का महत्व

हस्तरेखा ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों की हथेली पर भाग्य रेखा कलाई से शुरू होकर बिना कटे, बिना मुड़े एकदम सीधी और गहरी शनि पर्वत पर जाकर पहुंचे तो ऐसे लोगों की किस्मत बहुत ही तेज होती है. इस तरह के लोगों के जीवन में धन की कोई भी कमी नहीं होती है. ये लोग बहुत ही थोड़े प्रयासों में अच्छी सफलता को हासिल कर लेते हैं. इनको भाग्य का अच्छा साथ मिलता है. इन लोगों को हर एक क्षेत्र में ज्यादा संघर्ष का सामना नहीं करना पड़ता है.

करियर में सफलता की शुभ रेखा

  • कई लोगों की हथेली में भाग्य रेखा एकदम सीधी और गहरी न बनकर सीढ़ीनुमा होकर खत्म होती है, ऐसे लोग अपने क्षेत्र में मेहनत करके सफलता के शिखर पर पहुंच जाते हैं. इन लोगों को भाग्य का साथ पाने के लिए मेहनत जरूर करनी पड़ती है. ऐसे लोग मेहनत करने के साथ-साथ भाग्य पर भी भरोसा करते हैं. वहीं जिन लोगों की हखेली पर भाग्य रेखा कलाई से चलती हुई गुरु पर्वत की तरफ मुड़ जाए तो व्यक्ति के जीवन में सुख-सुविधाओं की कोई भी कमी नहीं रहती है. ऐसे व्यक्ति का करियर अच्छा रहता है.
  • जिन लोगों की हथेली पर भाग्य रेखा के साथ-साथ दूसरी अन्य रेखाएं निकल रही हो तो व्यक्ति अपने कार्यक्षेत्र में अच्छी सफलता को प्राप्त करता है. इनको जीवन में किसी भी चीज की कोई कमी नहीं रहती है. ये लोग समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब होंगे.

करियर में परेशानी वाली रेखा

  • जिन लोगों की हथेली पर बनी भाग्यरेखा एकदम सीधी न होकर टेढ़ी-मेढ़ी हो उनको करियर में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे लोगों को मनपंसद की नौकरी नहीं मिलती और मन मारकर नौकरी करती हैं.
  • हस्तरेखा ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लोगों की हथेली में भाग्य रेखा को दूसरी रेखाएं काट रही हों तो ऐसे लोगों को काम में सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है. ऐसे लोग किसी भी निर्णय लेने में कई बार सोचते हैं. ऐसे लोगों को मनपसंद के कामों में नौकरी नहीं मिलती है.
धर्म
अगला लेख