Begin typing your search...

Diwali Calendar 2025: कब है दिवाली? जानिए धनतेरस से लेकर भाई दूज तक का पूरा कैलेंडर

दिवाली 2025 के पांच दिनों के उत्‍सव की शुरुआत 18 अक्टूबर को धनतेरस से होगी. 19 अक्टूबर को नरक चतुर्दशी, 20 अक्टूबर को मुख्य दिवाली, 22 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा और 23 अक्टूबर को भाई दूज मनाया जाएगा. हर दिन का अपना धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व है. दिवाली पर मां लक्ष्मी, भगवान गणेश और कुबेर जी की पूजा होती है. धनतेरस पर खरीदारी का विशेष महत्व है और भाई दूज पर भाई-बहन के रिश्ते का उत्सव होता है.

Diwali Calendar 2025: कब है दिवाली? जानिए धनतेरस से लेकर भाई दूज तक का पूरा कैलेंडर
X
( Image Source:  Sora AI )
State Mirror Astro
By: State Mirror Astro

Updated on: 1 Sept 2025 6:00 PM IST

हर वर्ष देश में बड़े ही धूम-धाम और उत्साह के साथ दिवाली का त्योहार मनाया जाता है. दिवाली हिंदू धर्म का एक बहुत ही खास त्योहार माना जाता है. यह पर्व अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाला त्योहार है. दीपावली पंच दिवसीय त्योहार है जिसमें पूरे पांच दिनों तक यह त्योहार मनाया जाता है, जिसमें हर एक दिन का अपना खास महत्व होता है.

दिवाली पर्व की शुरुआत धनतेरस से होती है, दूसरे दिन नरक चतुर्दशी, तीसरे दिन दिवाली, चौथे दिन गोवर्धन पूजा और पांचवें दिन भैया दूज का पर्व मनाया जाता है. इन पांच दिनों घरों को विशेष रूप से दीयों ओर रौशनी से सजाया जाता है. दिवाली पर मां लक्ष्मी, भगवान गणेश और भगवान कुबरे देवता की पूजा की जाती है. आइए जानते हैं दिवाली 2025 का पूरा कैलेंडर., कब कौन सा त्योहार मनाया जाएगा.

दिवाली कैलेंडर 2025

दिवाली 2025

हर वर्ष कार्तिक माह की अमावस्या तिथि पर दीपावली का पर्व मनाया जाता है. दिवाली पर मां लक्ष्मी, भगवान गणेश और धन के देवता कुबेर जी की विशेष पूजा होती है. इसके अलावा दिवाली पर काली पूजा का भी विशेष महत्व होता है. हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार प्रकाश पर्व दीपावली 20 अक्टूबर सोमवार को मनाया जाएगा. दिवाली की शाम को शुभ मुहूर्त में भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की पूजा करने के खास महत्व होता है. धार्मिक मान्यता है कि दिवाली पर मां लक्ष्मी की पूजा करने से धन की प्राप्ति होती है और घर पर हमेशा मां लक्ष्मी का वास रहता है.

धनतेरस 2025

पांच दिनों तक चलने वाले दीपोत्सव पर्व की शुरूआत धनतेरस से होती है. इस दिन भगवान धन्वंतरि की पूजा का विशेष महत्व होता है. धनतेरस पर सोने-चांदी के आभूषण, बर्तन और अन्य दूसरी चीजों के खरीदने की परंपरा होती है. इस साल धनतेरस का त्योहार 18 अक्टूबर, शनिवार के दिन मनाया जाएगा. धनतरेस पर खरीदारी का शुभ मुहूर्त शाम को 07 बजकर 16 मिनट से लेकर रात 08 बजकर 20 मिनट तक रहेगा.

नरक चतुर्दशी 2025

धनतेरस के दूसरे दिन नरक चतुर्दशी का पर्व मनाया जाता है. नरक चतुर्दशी को छोटी दिवाली के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन देश के कुछ हिस्सों में हनुमान जयंती भी मनाई जाती है. नरक चतुर्दशी इस साल 19 अक्टूबर, रविवार के दिन मनाई जाएगी. इस दिन घर के मुख्य दरवाजे और दक्षिण दिशा में चौमुखा दीपक जलाया जाता है.

गोवर्धन पूजा 2025

इस साल गोवर्धन पूजा 22 अक्टूबर, बुधवार के दिन मनाया जाएगा. यह पर्व दिवाली के बाद मनाया जाता है, जिसे अन्नकूट का त्योहार भी कहते हैं. इस दिन लोग गाय के गोबर से गोवर्धन पर्वत की आकृति बनाकर उनकी पूजा करते हैं.

भाई दूज 2025

पंच दिवसीय दिवाली के अंतिम दिन भाईदूज का त्योहार मनाया जाता है. हिंदू पंचांग की गणना के मुताबिक इस वर्ष भाईदूज का पर्व 23 अक्टूबर 2025, गुरुवार को मनाया जाएगा. बहनें अपने भाईयों के माथे पर तिलक लगाकर मिठाई खिलाती हैं और उनकी लंबी आयु और सुख-समृद्धि की प्रार्थना करती है.

धर्म
अगला लेख