हंस और मालव्य राजयोग बनने से इन राशियों को होगा खूब धन लाभ और मिलेगी तरक्की
ज्योतिष शास्त्र में राजयोगों का विशेष महत्व माना जाता है, क्योंकि ये योग जीवन में धन, सुख और सफलता के संकेत देते हैं. आने वाले समय में हंस और मालव्य राजयोग का निर्माण हो रहा है, जिसे बेहद शुभ माना जाता है. इन दोनों राजयोगों के एक साथ बनने से कुछ खास राशियों के जीवन में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.
साल 2026 में कई तरह के शुभ और मंगलकारी राजयोगों का निर्माण होगा. जिमसें मुख्य रूप से मालव्य राजयोग और हंस राजयोग का निर्माण होगा. आपको बता दें कि जब गुरु अपनी उच्च राशि कर्क में प्रवेश करते हैं तो हंस महापुरुष और जब शुक्र ग्रह अपनी उच्च राशि मीन में प्रवेश करते हैं तो मालव्य राजयोग का निर्माण होता है.
ये दोनों ही राजयोग साल 2026 के मध्य में बनेगा. जिससे कुछ राशियों की किस्मत में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. धन प्राप्ति के अवसरों में वृद्धि होगी और मान-सम्मान में इजाफा देखने को मिलेगा. आइए जानते हैं इन दोनों ही राजयोग के बनने पर किन-किन राशि वालों को मिलेगा भाग्य का भरपूर साथ.
कन्या राशि
कन्या राशि वालों के लिए मालव्य और हंस राजयोग का बनना बहुत ही शुभ और सकारात्मक साबित होगा. शुक्रदेव आपकी राशि से सातवें भाव में संचरण करेंगे जिससे आपको तरह के व्यापरिक समझौता हो सकता है. नए-नए काम शुरू होने से आपकी पार्टनशिप अच्छी हो सकती है. आय में जबरदस्त इजाफा देखने को मिलेगा. निवेश से बहुत ही अच्छा लाभ मिलेगा. आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. निवेश से अच्छा फायदा होते हुए दिखाए देगा.
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के लिए साल 2026 में मालव्य और हंस राजयोग का बनना बहुत ही शुभ और सकारात्मक सिद्ध हो सकता है. मालव्य राजयोग आपकी राशि से धन भाव वहीं हंस राजयोग आपकी राशि से छठे भाव में बनेगा. ऐसे में आपकी आय में जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिलेगी. इस दौरान आपको समय-समय पर आकस्मिक धन लाभ के योग बनेंगे. कोर्ट-कचहरी के मामलों में आपको सफलता मिल सकती है. इस दौरान आप अपने शत्रुओं पर विजय हासिल करेंगे. नौकरीपेशा जातकों इस दौरान आय में वृद्धि और प्रमोशन के योग बनेगा. कारोबार में इस दौरान आपको कोई नई डील हासिल हो सकती है और सभी तरह की इच्छाओं की प्राप्ति भी होगी.
कर्क राशि
मालव्य और हंस राजयोग के बनने से कर्क राशि के जातकों के लिए अच्छे दिन की शुरुआत हो सकती है. हंस राजयोग आपकी राशि से लग्न भाव में बनेग वहीं मालव्य राजयोग आपकी राशि से भाग्य के स्थान पर बनेगा. ऐसे में आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा और मान-सम्मान और पद-प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी. किस्मत का साथ भरपूर मिलेगा और अचानक धन लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी. पारिवारिक मामलों में स्थितियां आपके पक्ष में रहेंगी. जो लोग सरकारी नौकरी की तलाश में उनको सफलता मिल सकती है.





