Vastu Tips: घर पर मौजूद वास्तु दोष को कैसे करें दूर, जानिए 5 असरदार उपाय
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में वास्तु दोष होने से हमारे जीवन में कई समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं, जैसे कि आर्थिक संकट, पारिवारिक कलह, और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं. लेकिन घबराएं नहीं, क्योंकि आज हम आपको 5 असरदार उपाय बताएंगे जिनकी मदद से आप घर पर मौजूद वास्तु दोष को दूर कर सकते हैं.
Vastu dosh removing remedies
वर्तमान समय में लोग अपने जीवन यापन के लिए काफी भागदौड़ और मेहनत करते हैं, इस कारण मन में कई तरह की मानसिक परेशानियां और तनाव भरा रहता है. ऐसे में व्यक्ति अपनी जीवन में कुछ पल शांति और सुकून की चाहत रखता है. जब व्यक्ति कामकाज के बाद अपने घर वापस आता है तो उसको सबसे ज्यादा सुकून अपने घर में ही आता है. लेकिन कई बार जाने-अनजाने में घर के निर्माण में दोष या गलत दिशा में रखी चीजों से घर में वास्तु दोष पैदा होने लगता है.
ऐसे में घर में वास्तु दोष को दूर करने के लिए बिना तोड़-फोड़ के कुछ वास्तु उपाय को अपनाकर घर में सकारात्मक ऊर्जा का सहीं तारीके से संतुलन बनाकर वास्तु दोष को दूर किया जा सकता है. आइए जानते हैं घर में फैले वास्तु दोष को कम और दूर करने के लिए कौन-कौन से वास्तु दोष को अपनाया जा सकता है.
मुख्य द्वापर बनाएं स्वास्तिक
घर पर अगर कोई वास्तु दोष है तो उसके प्रवेश का सबसे बड़ा माध्यम घर का मुख्य द्वार ही होता है. घर का मुख्य दरवाजा सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा के प्रवेश का सबसे बड़ा माध्यम है. ऐसे में घर के मुख्य द्वार पर सिंदूर और घी मिलाकर लंबा और चौड़ा स्वास्तिक निशान बनाएं. साथ ही समय-समय पर घर के मुख्य द्वार पर आम या अशोक के पत्तों का तोरण द्वार बनाकर लटकाएं. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा आसानी से प्रवेश नहीं कर पाती है.
नमक के उपाय
वास्तु शास्त्र के अनुसार समुद्री नमक के अंदर वास्तुदोष और नकारात्मक ऊर्जा को सोखने की अनोखी क्षमता होती है. ऐसे में घर से वास्तु दोष को दूर करने के लिए घर के कोने या फिर बाथरूम में एक कांच की कटोरी में समुद्री नमक भरकर रखें और इसे हर सप्ताह बदलते रहें. वहीं इसके अलावा सप्ताह में कम से कम एक बार पानी में नमक मिलाकर पोछा जरूर लगाएं. इससे वास्तु संबंधी दोष दूर होते हैं.
कपूर और दीपक के उपाय
घर में फैले वास्तु दोषों को दीपक और कपूर के माध्यम से आसानी से दूर किया जा सकता है. ऐसे में हर दिन सुबह और शाम के समय कपूर को जलाकर घर के कोनों में रख दें. इससे अलावा घर के ईशान कोण में बने घर के मंदिर में घी का दीपक जलाएं. इससे वास्तुदोष संबंधी दोष कम होते हैं.
ईशान कोण का महत्व
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के उत्तर-पूर्व की दिशा जिसे ईशान कोण के नाम से ज्नाना जाता है वह सबसे अधिक शुभ और पवित्र मानी जाती है. ऐसे में इस दिशा की हमेशा साफ-सफाई होनी चाहिए. इसके अलावा इस दिशा में कभी भी कोई भारी सामान या फिर गंदगी नहीं करनी चाहिए. घर में सकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह को बढ़ाने के लिए इस दिशा में एक तांबे के लोटे में गंगाजल या शुद्ध जल भर रख दें.
घर में जरूर रखें श्रीयंत्र
जिन घरों में वास्तु दोष होता है वहां पर श्रीयंत्र या फिर पिरामिड का होना बहुत ही उपयोगी होता है. इससे वास्तुदोषों में कमी आती है. घर के मंदिर में श्री यंत्र को रखें और नियमित रूप से इसकी पूजा करें.
कैसे करें वास्तु दोष दूर
वास्तु दोषों को दूर करने के लिए कई दूसरे उपाय भी होते हैं. जिसे जरूर अपननाना चाहिए. घर पर टूटे बर्तन, कबाड़ और बंद घड़िया नहीं होनी चाहिए. इसके होने पर घर पर नकारात्म ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है.





