Begin typing your search...

घर में छाई हो कंगाली, तो धन प्राप्ति के लिए रखें ये 5 चीजें, नौकरी-व्यापार में मिलेगी अपार सफलता

कई बार कड़ी मेहनत के बावजूद घर में आर्थिक तंगी बनी रहती है और नौकरी-व्यापार में भी मनचाहा लाभ नहीं मिल पाता. ज्योतिष और वास्तु शास्त्र के अनुसार, इसके पीछे घर की नकारात्मक ऊर्जा और गलत वस्तुओं का होना भी एक कारण माना जाता है.

घर में छाई हो कंगाली, तो धन प्राप्ति के लिए रखें ये 5 चीजें, नौकरी-व्यापार में मिलेगी अपार सफलता
X
( Image Source:  AI SORA )
State Mirror Astro
By: State Mirror Astro

Updated on: 21 Jan 2026 7:30 AM IST

सुख-समृद्धि और संपन्नता के लिए घर पर सकारात्मक ऊर्जा का खास महत्व होता है. वास्तु के अनुसार जब व्यक्ति के आसपास सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव ज्यादा रहता है तो उसके मन में अच्छे विचार आते हैं. इससे जीवन में खुशियां और तरक्की आती है. वहीं व्यक्ति के आसपास नकारात्मक ऊर्जा होती है तो व्यक्ति को जीवन में कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.

वास्तु में कई उपायों के बारे में बताया गया है जिसको करने से देवी लक्ष्मी की कृपा मिलती है और धन-संपत्ति में बढ़ोतरी होती है. आइए जानते हैं धन प्राप्ति के लिए और सकारात्मक ऊर्जा के लिए कौन-कौन से कारगर उपाय होते हैं जिससे घर में हमेशा देवी लक्ष्मी का वास बना रहता है.

तिजोरी में रखें हल्दी की गांठ

शास्त्रों में हल्दी को बहुत ही शुभ और पवित्र चीज माना जाता है. हल्दी का संबंध भगवान विष्णु से और गुरु ग्रह से होता है. ऐसे में जहां भगवान विष्णु होते हैं वहां पर माता लक्ष्मी का वास जरूर होता है. ऐसे में धन में वृद्धि के लिए तिजोरी में हल्दी की गांठ जरूर रखें इससे मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी और धन की कोई कमी नहीं होगी.

मां लक्ष्मी की मूर्ति के पास रखें 5 कौड़ियां

मां लक्ष्मी की मूर्ति के पास अगर 5 कौड़ियों को रखा जाय तो इससे धन प्राप्ति में होने वाली बाधा दूर होती है. शास्त्रों के अनुसार कौड़ियों की उत्पत्ति समुद्र से हुई थी ऐसे में अगर इन कौड़ियों को मां लक्ष्मी की मूर्ति के रखे तो घर में सुख-समृद्धि की बनी रहती है.

तिजोरी में चांदी का सिक्का रखें

चांदी के सिक्के को तिजोरी में रखना बहुत ही शुभ और लाभदायक माना जाता है. ऐसे में धन प्राप्ति और सुख-सुविधाओं में वृद्दि के लिए तिजोरी या फिर पैसे रखने वाली जगहों पर एक चांदी का सिक्का रखें. इससे घर में फैली कंगाली दूर होती है और घर में आसानी के साथ धन का प्रभाव बना रहता है.

घर में रखे गीता

घर में गीता रखना और इसका पाठ करना बहुत ही शुभ माना जाता है. शास्त्रों के अनुसार गीता का पाठ करने से आत्मविश्वास में वृद्धि होती है और हर तरह की परेशानियों से निजात मिलता है. इसके अलावा धन संबंधी दिक्कतें दूर होती हैं.

घर में लगाएं गुलाब का पौधा

मां लक्ष्मी को गुलाब का पौधा बहुत ही प्रिय होता है और यह सकारात्मक ऊर्जा को केंद्र माना जाता है. ऐसे में घर पर गुलाब का पौधा लगाने से घर में सुख-सुविधाओं की वृद्धि होती है.

धर्म
अगला लेख