Begin typing your search...

27 से 28 जनवरी तक 5 राज्यों में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट, दिल्ली-एनसीआर में बढ़ेगी ठंड

देश में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है और इसी बीच मौसम विभाग (IMD) ने बड़ा अलर्ट जारी किया है. अगले 48 घंटों में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु और पुडुचेरी में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है. उत्तर भारत के कई जिलों में शीतलहर चल सकती है, जबकि दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में बारिश और तेज हवाओं का असर दिखेगा. पहाड़ी इलाकों में तापमान 2–3 डिग्री तक गिर सकता है. लोगों को सतर्क रहने और मौसम अपडेट पर नजर रखने की सलाह दी गई है.

27 से 28 जनवरी तक 5 राज्यों में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट, दिल्ली-एनसीआर में बढ़ेगी ठंड
X
( Image Source:  ANI )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 25 Jan 2026 7:49 AM IST

देश में इन दिनों मौसम का मिजाज बहुत ही अनोखा और बदलता हुआ दिख रहा है. कभी तेज ठंड पड़ रही है, तो कभी अचानक बारिश या बर्फबारी हो जाती है. लोग कन्फ्यूज हो गए हैं कि आखिर कब शीतलहर चलेगी और कब बारिश का दौर शुरू होगा. इसी बीच मौसम विभाग (IMD) ने एक नया अलर्ट जारी किया है, जो लोगों की चिंता और बढ़ा सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों में कुछ राज्यों में फिर से भारी बारिश होने की संभावना है. इससे तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट आ सकती है, जिससे ठंड और भी ज्यादा कड़ाके की हो जाएगी. खासकर पूर्वी भारत के साथ-साथ पहाड़ी इलाकों में मौसम बिगड़ने वाला है.

मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों (यानी 27 और 28 जनवरी तक) में 5 राज्यों में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी दी है जिसमें हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु और पुडुचेरी (और कराईकल क्षेत्र) इनमें से पहाड़ी राज्यों (जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड) में 27 और 28 जनवरी को मध्यम से भारी बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है. तेज हवाएं 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी, बिजली भी गिर सकती है और कुछ जगहों पर ओले भी पड़ने की आशंका है. दक्षिण में तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में 24 और 25 जनवरी को कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. केरल और माहे में 26 जनवरी को गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है.

उत्तर भारत में शीतलहर का कहर

अगले 24 घंटों में उत्तर भारत के कई जिलों में शीतलहर चलने वाली है. खासकर उत्तर प्रदेश के जिलों जैसे प्रयागराज, अयोध्या, कानपुर, रामपुर, बिजनौर, रायबरेली, आगरा, मथुरा और अलीगढ़ में सुबह के समय तेज ठंड और शीतलहर महसूस होगी. हरियाणा में गुरुग्राम और सोनीपत में कड़ाके की ठंड पड़ेगी. पंजाब के अमृतसर, जालंधर, बठिंडा, पटियाला, होशियारपुर और मोहाली में 10-15 किमी/घंटे की हवा के साथ शीतलहर चलेगी.

दिल्ली का मौसम

दिल्ली वालों के लिए फिर से टेंशन वाली खबर है. 27 जनवरी को दिल्ली में बारिश हो सकती है, इसलिए सतर्क रहने की सलाह है. कल यानी 25 जनवरी को सुबह ज्यादा ठंड रहेगी, हवा 10-15 किमी/घंटे की चलेगी. अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

उत्तर प्रदेश और बिहार का हाल

25 जनवरी को लखनऊ में दिन का तापमान 22 डिग्री और रात का 8 डिग्री रहेगा. लेकिन 27 और 28 जनवरी को यूपी के ज्यादातर हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश और आंधी का अलर्ट है. प्रभावित जिलों में मेरठ, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, सहारनपुर, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, मुरादाबाद, अमरोहा, कानपुर, लखनऊ और पीलीभीत शामिल हैं. अगले 24 घंटों में बिहार का मौसम बिगड़ सकता है. पटना के आसपास के जिलों (सारण, बक्सर, भोजपुर, जहानाबाद, गया, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण) में बादल छाए रहेंगे. पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, कटिहार में घना कोहरा रहेगा. खगड़िया, समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी में सुबह शीतलहर चलेगी. पटना में अधिकतम 24 डिग्री और न्यूनतम 13 डिग्री रहेगा.

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश

27 और 28 जनवरी को तेज हवाओं के साथ बारिश होगी. ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी संभव है. तापमान 2-3 डिग्री गिर सकता है. प्रभावित जिले: रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल, मसूरी, पिथौरागढ़, पौड़ी गढ़वाल. नैनीताल में कल अधिकतम 16 डिग्री और न्यूनतम 7 डिग्री रहेगा. 27 और 28 जनवरी को भारी बारिश का अलर्ट. हवाएं 40-60 किमी/घंटे की. प्रभावित जिले: शिमला, मनाली, चंबा, कुल्लू, कांगड़ा. मनाली में कल अधिकतम -4 डिग्री और न्यूनतम -12 डिग्री रहेगा यानी बहुत तेज ठंड.

जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और मध्य प्रदेश

27 जनवरी से 48 घंटे तक बारिश जारी रहेगी. हवाएं 40-50 किमी/घंटे की प्रभावित जिले: जम्मू, श्रीनगर, गुलमर्ग, पुंछ, रियासी. श्रीनगर में कल अधिकतम 3 डिग्री और न्यूनतम -7 डिग्री रहेगा. राजस्थान में 25 जनवरी को मौसम सामान्य रहेगा, धूप निकलेगी. जयपुर में अधिकतम 17 और न्यूनतम 6 डिग्री. मध्य प्रदेश में कोई बड़ा बदलाव नहीं, भोपाल में अधिकतम 23 और न्यूनतम 13 डिग्री रहेगा. सुबह ठंडी हवाएं चल सकती हैं.

मौसम
अगला लेख