बुध कुंभ राशि में करेंगे गोचर, इन राशियों को मिलेगा सबसे ज्यादा लाभ और शुरू होगा गोल्डन टाइम
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों का राशि परिवर्तन सभी 12 राशियों के जीवन पर गहरा प्रभाव डालता है. अब बुध ग्रह कुंभ राशि में गोचर करने जा रहे हैं, जिसे बुद्धि, संवाद, व्यापार और तर्क का कारक माना जाता है. ऐसे में यह गोचर कई राशियों के लिए नई संभावनाओं, अवसरों और प्रगति के रास्ते खोल सकता है.
ज्योतिष में बुध ग्रह को राजकुमार का दर्जा प्राप्त है. बुध बुद्धि, व्यापार, तर्क-वितर्क, बौद्धिक क्षमता और शिक्षा आदि के कारक माने जाते है. बुध लगभग एक माह में दो बार राशि परिवर्तन करते हैं. ऐसे में जब-जब बुध राशि परिवर्तन करते हैं तब-तब देश-दुनिया के साथ-साथ सभी 12 राशियों के जातकों के ऊपर प्रभाव पड़ता है. फरवरी के महीने में बुध कुंभ राशि में गोचर करने वाले हैं.
कुंभ राशि के स्वामी शनिदेव होते हैं. कुंभ राशि में पहले से राहु विराजमान हैं. ऐसे में बुध और राहु के बीच युति संबंध बन रहा है. इससे जड़त्व नाम का योग बनेगा. ऐसे में कुछ राशि वालों के लिए यह योग और बुध-राहु की युति कई राशि वालों की किस्मत में बदलाव देखने को मिल सकता है. बुध 3 फरवरी को रात को कुंभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे. ऐसे में आइए जानते हैं किन-किन राशि वालों को इसका लाभ मिलेगा.
मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों के लिए बुध का कुंभ राशि में गोचर आपके लिए बहुत ही लाभकारी साबित होगा. आपकी राशि मे बुध नवम भाव में गोचर करेंगे. ऐसे में बुध के गोचर का लाभ मिथुनर राशि वालों को मिलेगा. किस्मत का भरपूर लाभ मिलेगा. लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी. सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी. करियर-कारोबार में आपको अच्छी सफलता मिल सकती है. लाभ के अवसरों में वृद्दि होगी. नई नौकरी के कई अवसर मिल सकता है. आर्थिक स्थिति में बेहतर सुधार देखने को मिलेगा. व्यापार में अच्छा मुनाफा होगा. लव लाइफ में साथी संग रोमांस का मौका मिलेगा.
सिंह राशि
सिंह राशि वालों के लिए बुध का कुंभ राशि में गोचर और फिर राहु-बुध की युति आपको कई क्षेत्रों में लाभ दिला सकता है. आपकी राशि में बुध सप्तम भाव में गोचर करेंगे. लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी. आपको भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा. करियर-कारोबार में आपको मेहनत का साथ मिलेगा. प्रमोशन के योग बन रहा है. जीवन साथी संग अच्छा समय व्यातीत होगा. जो लोग किसी निवेश संबंधी योजना में हैं उनको लाभ मिल सकता है.
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के लिए बुध का कुंभ राशि में आना बहुत ही लाभकारी साबित होगा. बुध का कुंभ राशि में गोचर और राहु का लग्न भाव में गोचर आपके जोश, उत्साह और आत्मविश्वास में वृद्धि दिलाएगा. नौकरी-व्यापार में आपको अच्छी और अपार सफलताओं की प्राप्ति होगी. आपके अंदर नेतृत्व करने की क्षमता में वृद्धि होगी. आपको इस दौरान कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. आय में जबरदस्त इजाफा देखने को मिलेगा. जो लोग किसी तरह का व्यापार आदि करते हैं उनको नए तरह अवसरों की प्राप्ति होगी.





