Begin typing your search...

Aaj ki Taaza Khabar: ‘पार्टी नहीं, पहचान है शिवसेना’: उद्धव ठाकरे का बीजेपी को संदेश - विचारधारा को न तोड़ा जा सकता है, न मिटाया जा सकता है

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. मंगलवार 24 जनवरी 2026 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Aaj ki Taaza Khabar: ‘पार्टी नहीं, पहचान है शिवसेना’: उद्धव ठाकरे का बीजेपी को संदेश - विचारधारा को न तोड़ा जा सकता है, न मिटाया जा सकता है
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 24 Jan 2026 9:23 AM IST


Live Updates

  • 24 Jan 2026 9:22 AM

    ‘पार्टी नहीं, पहचान है शिवसेना’: उद्धव ठाकरे का बीजेपी को संदेश - विचारधारा को न तोड़ा जा सकता है, न मिटाया जा सकता है

    महाराष्ट्र की राजनीति में फिर एक बार शिवसेना के अस्तित्व को लेकर बहस तेज हो गई है. इस बीच शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बीजेपी को सीधे चुनौती देते हुए कहा कि शिवसेना को खत्म करने का सपना देखने वालों को यह समझ लेना चाहिए कि शिवसेना सिर्फ एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि एक विचारधारा है, जिसे नष्ट नहीं किया जा सकता. उद्धव ठाकरे ने कहा, “शिवसेना कोई पार्टी नहीं है. अगर बीजेपी यह सोचती है कि वह शिवसेना को खत्म कर देगी, तो यह उसकी गलतफहमी है. शिवसेना को खत्म नहीं किया जा सकता, क्योंकि शिवसेना एक विचारधारा है. यह मराठी मानुष की चिंगारी है. यह पीड़ितों के दिलों में जलती मशाल है, जिसे बुझाया नहीं जा सकता.”

  • 24 Jan 2026 9:07 AM

    उद्धव ठाकरे का बयान: 'शिव सेना सिर्फ पार्टी नहीं, एक विचार है; BJP इसे खत्म नहीं कर सकती'

    मुंबई नगर निगम चुनावों में हार के कुछ दिन बाद, शिवसेना (UBT) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर बीजेपी सोचती है कि वह उनकी पार्टी को खत्म कर सकती है तो वह गलत है. उन्होंने स्पष्ट किया कि शिव सेना केवल एक राजनीतिक संगठन नहीं बल्कि एक विचार और आंदोलन है.

  • 24 Jan 2026 8:52 AM

    उत्तराखंड में भारी बर्फबारी: नैनीताल, उत्तरकाशी और टिहरी में फंसे लोग और वाहन सुरक्षित बचाए गए

    उत्तराखंड के उचे क्षेत्रों में 23 फरवरी की रात भारी बर्फबारी के कारण नैनीताल, उत्तरकाशी और टिहरी गढ़वाल जिलों में कई स्थानों पर वाहन और लोग फंस गए. डीसीआर नैनीताल और जिला आपदा प्रबंधन विभाग की जानकारी के अनुसार, SDRF टीमों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रामगढ़- मुख्तेश्वर और धनाचुली बैंड क्षेत्रों में फंसे लोगों और वाहनों को सुरक्षित निकाल लिया. धनाचुली बैंड क्षेत्र में जेसीबी मशीन की मदद से सड़क से बर्फ हटाई गई, जिससे लगभग 20–25 वाहनों का सुरक्षित निकासी संभव हो सकी.

    समान अभियान में, SDRF पोस्ट घनसाली टीम ने मायाली रोड पर बड़ीयर गाँव के पास बर्फ में फंसे आठ लोगों और उनके वाहन को सुरक्षित घनसाली पहुँचाया. ये लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे. इसके अलावा, SDRF मुख्यालय उजेली, उत्तरकाशी टीम ने चौरंगी क्षेत्र की लमबगांव मोटर रोड पर बर्फबारी के कारण फंसे लगभग 75 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया.

  • 24 Jan 2026 8:22 AM

    मुंबई फायरिंग केस: अभिनेता केआरके गिरफ्तार, लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग करने की बात कबूली

    मुंबई पुलिस ने अभिनेता कमाल राशिद खान (KRK) को मुंबई में हुई दो राउंड फायरिंग के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. इस केस में केआरके को मुख्य आरोपी बताया जा रहा है. शुक्रवार देर रात उन्हें ओशिवारा पुलिस स्टेशन लाया गया, जहां वह फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं.

    पुलिस के अनुसार, केआरके ने अपने बयान में फायरिंग की जिम्मेदारी स्वीकार की है और बताया है कि यह फायरिंग उनकी लाइसेंसी बंदूक से की गई थी. पुलिस ने उनकी बंदूक को जब्त कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए जरूरी कागजी प्रक्रिया पूरी की जा रही है.

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना 18 जनवरी को हुई थी, जब मुंबई के अंधेरी स्थित ओशिवारा इलाके में एक रिहायशी इमारत पर दो राउंड फायरिंग की गई थी. मामले की जांच जारी है और पुलिस घटना से जुड़े सभी पहलुओं की पड़ताल कर रही है.

  • 24 Jan 2026 8:16 AM

    जम्मू-कश्मीर: पीर पंजाल क्षेत्र में भारी बर्फबारी, राजौरी के ऊंचाई वाले इलाकों में जनजीवन प्रभावित

    जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में स्थित पीर पंजाल पर्वतीय क्षेत्र के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी दर्ज की गई है. लगातार हो रही बर्फबारी के चलते इलाके में ठंड काफी बढ़ गई है और कई अहम सड़कें बंद कर दी गई हैं. प्रशासन के अनुसार, भारी बर्फ जमने की वजह से यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है. सड़क संपर्क टूटने से स्थानीय लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी बर्फबारी की संभावना जताई है, जिससे हालात और चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं. प्रशासन ने लोगों से अनावश्यक यात्रा से बचने और मौसम साफ होने तक सतर्क रहने की अपील की है. बर्फ हटाने के लिए मशीनरी तैनात की गई है और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है.

  • 24 Jan 2026 7:58 AM

    पाकिस्तान में शादी समारोह पर आत्मघाती हमला: 7 की मौत, 25 घायल

    पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक शादी समारोह उस वक्त खूनी मंजर में बदल गया, जब एक आत्मघाती हमलावर ने मेहमानों के बीच खुद को विस्फोट से उड़ा लिया. इस हमले में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. घटना डेरा इस्माइल खान जिले में एक प्रो-सरकारी समुदाय नेता के घर पर हुई, जहां शादी के जश्न में लोग नाच-गाना कर रहे थे. विस्फोट इतना तेज था कि मकान की छत गिर गई, जिससे राहत और बचाव कार्य में भारी मुश्किलें आईं. पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके को घेरकर जांच और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.

  • 24 Jan 2026 7:50 AM

    ASML की तकनीक से चलेगा भारत का सेमीकंडक्टर सपना, नीदरलैंड पहुंचे मंत्री अश्विनी वैष्णव

    केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नीदरलैंड दौरे के दौरान कहा कि भारत ने एक नया सेमीकंडक्टर उद्योग शुरू किया है और इस पूरी इंडस्ट्री में सबसे जटिल और अत्यधिक सटीक प्रक्रिया होती है - लिथोग्राफी, यानी वेफर पर सर्किट की छपाई. उन्होंने बताया कि नीदरलैंड की कंपनी ASML दुनिया में लिथोग्राफी मशीनों की सबसे बड़ी और अग्रणी निर्माता है. यही कंपनी दुनिया में बनने वाले लगभग हर चिप के निर्माण को संभव बनाती है. अश्विनी वैष्णव ने कहा कि गुजरात के धोलेरा में बनने वाला भारत का सेमीकंडक्टर फैब प्लांट ASML की मशीनों का इस्तेमाल करेगा. इसी उद्देश्य से वह नीदरलैंड पहुंचे हैं ताकि ASML की तकनीक को करीब से समझा जा सके.

  • 24 Jan 2026 7:39 AM

    तिब्बत में 3.0 तीव्रता का भूकंप, धरती में हल्के झटके महसूस

    तिब्बत क्षेत्र में रिक्टर स्केल पर 3.0 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया. भूकंप के झटके हल्के थे, जिसके चलते किसी तरह के जान-माल के नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं मिली है. भूकंप का केंद्र जमीन के अंदर बताया जा रहा है. प्रशासन और आपदा प्रबंधन एजेंसियां स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. विशेषज्ञों के अनुसार, इस तीव्रता का भूकंप आमतौर पर ज्यादा नुकसान नहीं करता, लेकिन भूकंपीय गतिविधियों पर सतर्क रहना जरूरी होता है.

  • 24 Jan 2026 7:38 AM

    “चीन एक साल में निगल देगा उन्हें”: ट्रम्प ने ग्रीनलैंड ‘गोल्डन डोम’ विरोध पर कनाडा पर साधा निशाना

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कनाडा पर जोरदार हमला बोला है, क्योंकि ओटावा ने उनके प्रस्तावित ‘गोल्डन डोम’ मिसाइल रक्षा परिदृश्य का विरोध किया है. ट्रम्प ने कहा कि अगर कनाडा चीन के साथ व्यापार को प्राथमिकता दे रहा है, तो “चीन उन्हें एक साल के भीतर निगल जाएगा.”

India News
अगला लेख