Begin typing your search...

चंबल में घर में घुसा 'ड्रैगन'? कुत्ते के भौंकते ही मुंह से आग उगलने का दावा! Video देख यूजर्स बोले- पुराने जमाने का...

अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा में है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि चंबल के किसी घर में ड्रैगन घुस आया. वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही कुत्ते भौंकते हैं, ड्रैगन के मुंह से आग निकलती दिखाई दे रही है. यह रहस्यमयी और असाधारण नजारा सोशल मीडिया यूजर्स के बीच तेजी से फैल रहा है. कई लोग इसे असली मानकर डर और उत्सुकता दोनों व्यक्त कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे सिर्फ CGI या AI तकनीक से बनाया गया मान रहे हैं.

chambal dragon vs dog video video
X

chambal dragon vs dog video

( Image Source:  ailenusa1098- instagram )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 24 Jan 2026 10:32 AM IST

सोशल मीडिया पर हर दिन नए-नए हैरान कर देने वाले दावे देखने को मिलते हैं. कभी वृंदावन की यमुना नदी में कालिया नाग के लौटने की खबरें वायरल होती हैं, तो कभी शेषनाग के नजर आने की अफवाहें फैलती हैं. इसी कड़ी में अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा में है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि चंबल के किसी घर में ड्रैगन घुस आया. वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही कुत्ते भौंकते हैं, ड्रैगन के मुंह से आग निकलती दिखाई दे रही है. यह रहस्यमयी और असाधारण नजारा सोशल मीडिया यूजर्स के बीच तेजी से फैल रहा है. कई लोग इसे असली मानकर डर और उत्सुकता दोनों व्यक्त कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे सिर्फ CGI या AI तकनीक से बनाया गया मान रहे हैं.

इस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है और लोग इसे लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ यूजर्स ने इसे प्राकृतिक घटना या असली ड्रैगन मानकर कमेंट किए हैं, तो वहीं अन्य इसे मजाक या डिजिटल एडिटिंग का परिणाम बता रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो वायरल होने के कारण लोग अक्सर वास्तविकता और कल्पना के बीच फर्क करने में भ्रमित हो जाते हैं. इस वायरल वीडियो ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि सोशल मीडिया पर हर चीज़ को सच मानना सही नहीं, और डिजिटल दुनिया में सावधानी बरतना जरूरी है.

chambal.ke.dhakad नाम के एक यूजर ने लिखा कि, चंबल में घर में घुसा ‘ड्रैगन’? कुत्ते के भौंकते ही मुंह से आग निकालने का दावा- रहस्यमयी वीडियो वायरल मध्य प्रदेश के चंबल क्षेत्र से एक हैरान करने वाला दावा सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में आरोप लगाया जा रहा है कि एक रहस्यमयी जीव- जिसे लोग ‘ड्रैगन’ बता रहे हैं—एक घर में घुस आया. वीडियो के मुताबिक, जैसे ही घर के कुत्ते ने भौंकना शुरू किया, उस कथित जीव ने मुंह से आग जैसी लपटें निकालकर हमला करने की कोशिश की. वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है. कुछ लोग इसे अलौकिक घटना बता रहे हैं, तो कई यूज़र्स इसे एडिटेड या किसी जानवर का गलत आकलन मान रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना के बाद इलाके में डर का माहौल है और लोग रात में सतर्कता बरत रहे हैं. फिलहाल इस वीडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

विशेषज्ञों का मानना है कि वीडियो में दिख रहा दृश्य कैमरा एंगल, रोशनी, या डिजिटल एडिटिंग का नतीजा भी हो सकता है. प्रशासन या वन विभाग की ओर से जांच/स्पष्टीकरण का इंतज़ार किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर Dog vs Dragon को लेकर तुलना किया जा रहा है. एक यूजर्स ने वीडियो पर कहा कि पिछले जमाने का वीडियो है. तो एक ने लिखा कि गलत आदमी के हाथ लग गया AI. वीडियो में ड्रैगन को आग उगलता हुआ देखा जा सकता है जो कि कुत्ते के सामने एक कोने में बैठा हुआ नजर आ रहा है तो वहीं कुछ वीडियो में बांधा हुआ भी नजर आता है.

वायरल
अगला लेख