Winter Hacks: अब ऊनी कपड़ों से रोएं हटाना हुआ आसान, बस आजमाएं ये देसी हैक्स
ठंड का मौसम आते ही जहां ऊनी कपड़े शरीर को गर्माहट देते हैं, वहीं उन पर चिपकने वाले छोटे-छोटे रोएं पूरा लुक बिगाड़ देते हैं. लेकिन अच्छी बात ये है कि इन्हें हटाने के लिए आपको किसी महंगे गैजेट या टूल की जरूरत नहीं. घर में मौजूद साधारण चीजें भी मिनटों में आपके वूलन को फिर से नई चमक दे सकती हैं.
सर्दियां आते ही गर्माहट देने वाले ऊनी कपड़े अलमारी से बाहर आ जाते हैं, लेकिन इनके साथ एक झंझट भी जुड़ा होता है. कपड़ों पर चिपके छोटे-छोटे रोएं. ये चाहे स्वेटर हों, शॉल हों या सर्दियों के जैकेट, समय के साथ उनके ऊपर गुच्छों की तरह जमा हो जाते हैं. दिखने में ये जितने खराब लगते हैं, उतना ही उन्हें हटाना मुश्किल भी महसूस होता है.
लेकिन सच्चाई ये है कि थोड़ी समझदारी और कुछ घरेलू तरकीबों से आप अपने ऊनी कपड़ों को एकदम नया जैसा रख सकते हैं. चलिए जानते हैं वे हैक्स, जिनसे आप कपड़ों पर लगे रोएं हटा सकते हैं.
रेजर ब्लेड का स्मार्ट इस्तेमाल
पुराने या डिस्पोज़ेबल रेजर से ऊन की ऊपरी सतह पर धीरे-धीरे स्क्रैप करें. ध्यान रखें कि रेजर बहुत हल्के हाथ से चलाएं ताकि कपड़े की धागे न कटें. यह तरीका सबसे जल्दी रोएं हटाता है और इससे कपड़े का लुक भी बरकरार रहता है.
स्टिकी टेप का जादुई ट्रिक
ऊनी कपड़े से रोएं हटाने के लिए एक चौड़ा पैकिंग टेप लें, उसे हथेली पर चिपकाएं और कपड़े पर हल्का दबाकर खींचें. रोएं टेप पर आ जाते हैं और कपड़ा साफ दिखने लगता है. यह तरीका खासतौर पर स्कार्फ और कार्डिगन पर बेहद असरदार है.
फाइन टूथ कंघी से करें सफाई
अगर स्वेटर पर ज्यादा पिलिंग जमा हो गई है, तो बालों वाली बारीक कंघी को हल्के कोण पर रखकर ऊपर से नीचे डायरेक्शन में खींचें. यह तरीका बड़े गुच्छों को आसानी से निकाल देता है. बस ध्यान रहे कि कंघी बहुत जोर से न चलाएं.
कपड़ों की पिलर मशीन का यूज
बाजार में मिलने वाली फेब्रिक पिलर मशीन एक प्रोफेशनल टूल की तरह काम करती है. इसे स्वेटर या कोट पर चलाते ही सारे रोएं कुछ ही मिनटों में हट जाते हैं. यह तरीका सबसे सेफ और इफेक्टिव भी माना जाता है.
सिरके से धुलाई का असर
अगर आपके ऊनी कपड़े बार-बार रोएं छोड़ते हैं, तो उन्हें ठंडे पानी में थोड़ा सफेद सिरका मिलाकर धोएं. सिरका फाइबर को मुलायम करता है जिससे कपड़ों पर पिलिंग कम बनती है. ऊन के कपड़ों को धोकर पूरी तरह सुखाकर ही फोल्ड करें. इन्हें प्लास्टिक की बजाय सूती बैग में रखें. इससे फाइबर घिसता नहीं और रोएं बनने की समस्या कम हो जाती है.
उल्टी तरफ से आयरन करने की ट्रिक
कभी-कभी रोएं दबाने के लिए हल्का आयरन भी काम आता है. कपड़े को उल्टा करें, ऊपर एक मलमल का कपड़ा रखें और स्टीम आयरन से हल्की गर्म भाप दें. ऊन का फाइबर सेट हो जाता है और सतह स्मूद दिखने लगती है. ऊन के कपड़ों की देखभाल मुश्किल काम नहीं है. सही तरीकों का इस्तेमाल करके आप हर सर्दी में अपने स्वेटरों और शॉल्स को चमकदार और साफ-सुथरा रख सकते हैं. बस थोड़ा धैर्य और ये स्मार्ट हैक्स आपके फैशन गेम को पूरी तरह बदल देंगे.





