क्या आप जानते हैं प्यूबिक हेयर में होती हैं जुएं? SEX है वजह! जानें ट्रीटमेंट
गंदगी के कारण सिर में जुएं हो जाती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्यूबिक बालों में भी जुएं हो सकती हैं? हालांकि प्यूबिक जुएं सिर की जुओं से अलग होती हैं और आमतौर पर ये यौन संपर्क के कारण होती हैं. ये छोटे कीड़े प्यूबिक बालों में रहते हैं .

यह बात हम सभी जानते हैं कि सिर में जुएं होती हैं, लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि प्यूबिक हेयर में भी जुएं पाई जाती हैं. यह सुनने में अजीब लग रहा होगा, लेकिन यह सच है. प्यूबिक लाइस, जिसे आम भाषा में "जूं" कहा जाता है. यह एक छोटा सा पैरासाइट होता है, जो इंसानों के प्यूबिक हेयर में पाया जाता है.
यह आमतौर पर त्वचा पर खून चूसते हैं और इससे तेज़ खुजली, जलन और असहजता होती है. चलिए जानते हैं प्यूबिक लाइस कैसे फैलते हैं और इसके लक्षण.
प्यूबिक जूं कैसे फैलती है?
प्यूबिक जूं का इंफेक्शन ज्यादातर फिजिकल रिलेशन बनाने से फैलता है. हालांकि, ये बिना सेक्स के भी फैल सकती हैं. लेकिन अगर कोई व्यक्ति ऐसा तौलिया, बिस्तर या कपड़ा इस्तेमाल कर ले, जिसे किसी संक्रमित व्यक्ति ने यूज़ किया हो, तो उससे भी जूं लग सकती है. ये जूं आमतौर पर उन हिस्सों में होती हैं जहां बाल होते हैं, जैसे प्राइवेट पार्ट्स, अंडरआर्म्स , छाती, और कुछ मामलों में आईब्रो या पलकों में भी जा सकती हैं.
प्यूबिक लाइस के लक्षण
प्यूबिक लाइस के कई लक्षण होती है. जैसे प्राइवेट पार्ट में तेज़ खुजली, जलन या सूजन, छोटे नीले या लाल निशान, बालों में सफ़ेद या भूरे रंग के अंडे (निट्स) चिपके हुए. कभी-कभी हल्का बुखार या थकावट महसूस हो, तो समझ जाएं कि ये जुएं हैं.
इलाज और बचाव
प्यूबिक लाइस के इलाज के लिए ओवर-द-काउंटर क्रीम, लोशन या शैम्पू उपलब्ध हैं जिनमें पर्मेथ्रिन या पाइरेथ्रिन जैसे कीटनाशक होते हैं. गंभीर मामलों में डॉक्टर ओरल दवाइयां भी दे सकते हैं. कपड़े, तौलिये और बिस्तर को गर्म पानी से धोना जरूरी है ताकि अंडे और कीट पूरी तरह खत्म हो जाएं. सेक्स के दौरान सावधानी बरतें. इसके अलावा, पर्सनल चीजें शेयर न करें. अगर खुजली या अन्य लक्षण महसूस हों, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.