इन देशों में बैन है Valentine's Day, सेलिब्रेट करने पर हो जाएगी सजा
हर साल की तरह 7 फरवरी वैलेंटाइन वीक शुरू हो जाएगा जिसकी शुरुआत पहले रोज डे से होकर प्रपोज़ डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे, किस डे और अंत में आता है अपने प्यार का इजहार करने का वेलेंटाइन डे.

जहां कपल वैलेंटाइन डे पर फूल, चॉकलेट और बहुत कुछ खरीदकर अपने प्यार का जश्न मनाने में बिजी होने वाले हैं, वहीं कुछ देश ऐसे भी हैं जिन्होंने इस वैलेंटाइन डे पर बैन लगा दिया है क्योंकि यह देश ऐसा मानते है कि यह उनके कल्चर का हिस्सा नहीं.
हर साल की तरह 7 फरवरी वैलेंटाइन वीक शुरू हो जाएगा जिसकी शुरुआत पहले रोज डे से होकर प्रपोज़ डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे, किस डे और अंत में आता है अपने प्यार का इजहार करने का वैलेंटाइन डे जिसे 14 फरवरी को मनाया जाता है. लेकिन नजर डालते हैं उन देश पर जो इस प्यार भरे जश्न के खिलाफ है.
पाकिस्तान
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, पाकिस्तान पब्लिक प्लेसेस पर वैलेंटाइन डे सेलिब्रेशन पर बैन लगाने वाला नया देश है, क्योंकि देश के उच्च न्यायालय ने एक फैसला सुनाया है, जिसमें कहा गया है कि यह इस्लामी शिक्षाओं के खिलाफ है. एक प्रिंट मीडिया के मुताबिक वहां वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने पर न सिर्फ आपको कड़ी सजा सुनाई जाएगी बल्कि जुर्माना भी भरना पड़ सकता है.
सऊदी अरब
जैसा कि सऊदी अरब एक इस्लामिक कंट्री है इसलिए वहां वेस्टर्न कल्चर पर सख्त पाबंदियां है जिसमें से एक वेलेंटाइन डे है. वहां वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने के लिए फूल, कार्ड या गिफ्ट बेचना और खरीदना गैर-कानूनी है. अगर इसके बावजूद वहां कोई कपल इसे मनाने की कोशिश करता है तो उनपर कड़ी निगरानी रखी जाती है.
यूएई
यूएई में भी वैलेंटाइन डे का जश्न पूरी तरह से बैन नहीं है लेकिन कुछ हद तक बैन है, लेकिन इस दिन के दौरान कुछ स्ट्रिक्ट गाइडलाइन्स लागू किए जाते हैं. होटलों, दुकानों और अन्य पब्लिक प्लेसेस पर इस दिन को मनाने की एक्टिविटी पर कड़ी निगरानी रखी जाती है और अगर किसी भी प्लेस पर कोई गैरकानूनी एक्टिविटी होती है, तो उन पर भारी जुर्माना या सजा हो सकती है.
अफगानिस्तान
अफगानिस्तान में वैलेंटाइन डे पर पूरी तरह से बैन है. यहां इस दिन को मनाना न सिर्फ गैरकानूनी माना जाता है, बल्कि इसे समाज में 'गलत विचार' फैलाने के तौर पर भी देखा जाता है. अफगानिस्तान के धार्मिक नेताओं ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है.
मलेशिया
मलेशिया जहां एक ऐसा देश है जहां वैलेंटाइन डे मानना किसी रिस्क से कम नहीं है. 2012 में पुलिस ने न सिर्फ होटलों में तोड़फोड़ की बल्कि 200 से ज्यादा मुसलमानों को गिरफ्तार भी किया.