Deepika Padukone या Alia Bhatt होगीं Prega News की अगली ब्रांड एम्बेसडर, रिप्लेस होंगी Anushka Sharma?
हालांकि इस समय प्रेगा न्यूज़ ब्रांड एम्बेसडर अनुष्का शर्मा है. उनके अलावा काजल अग्रवाल और सोनम कपूर का भी नाम शामिल है. पॉडकास्ट के दौरान राजीव ने बताया कि वह अगली ब्रांड एम्बेसडर के लिए आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण पर विचार कर रहे हैं. जहां दीपिका ने पिछले साल सितंबर में बेटी दुआ का स्वागत किया वहीं 2022 में आलिया ने राहा को जन्म दिया था.

करीना कपूर (Kareena Kapoor) से लेकर अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) तक, बॉलीवुड में नई मांअक्सर प्रेगनेंसी टेस्ट ब्रांडों के साथ एडवरटाइजिंग एग्रीमेंट्स पर कॉन्ट्रैक्ट साइन करती हैं. मैनकाइंड फार्मा के मैनेजिंग डायरेक्टर और को-फाउंडर राजीव जुनेजा हाल ही में राज शमानी के पॉडकास्ट पर दिखाई दिए और प्रेगा न्यूज फेस के रूप में अनुष्का शर्मा के साथ अपने अनुभव के बारे में बात की. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि ब्रांड अब एंडोर्समेंट के लिए दीपिका पादुकोण या आलिया भट्ट पर नजर गड़ाए हुए है.
हालांकि इस समय प्रेगा न्यूज़ ब्रांड एम्बेसडर अनुष्का शर्मा है. उनके अलावा काजल अग्रवाल और सोनम कपूर का भी नाम शामिल है. पॉडकास्ट के दौरान राजीव ने कहा, 'अनुष्का बहुत अच्छी हैं. बहुत सिंपल, बहुत डिस्प्लीन. मतलब काम ऐसा होता है. कोई नखरे नहीं करती. कोई फिल्मी बातें नहीं हैं. आर्मी बैकग्राउंड से है इसलिए हो सकता है कि उसकी एथिक्स अलग हो वह बहुत प्रोफेशनल है.'
दीपिका पादुकोण टिकी हैं नजरे
राजीव ने शेयर किया कि ब्रांड की पिछली एंबेसडर करीना कपूर के साथ भी उनका अनुभव बहुत अच्छा रहा. जहां तक उनकी अगली पसंद की बात है तो राजीव की नजरें दीपिका पादुकोण पर टिकी हैं. हालांकि, अभी तक एक्ट्रेस को साइन नहीं किया गया है. राजीव ने कहा, 'नहीं, उन्हें साइन नहीं किया हो सकता है कि दीपिका फीस ज्यादा चार्ज करें. जो हमारे लिए ज्यादा हो सकती है.' उन्होंने खुलासा किया कि वह ब्रांड का रिप्रजेंटेशन करने के लिए आलिया भट्ट से भी बातचीत कर रहे हैं.' राजीव जुनेजा ने जिक्र किया कि उनके ब्रांड मार्केटिंग के लिए, एडवरटाइ बनाने के लिए बजट का केवल 20-25 प्रतिशत अलॉट किया जाता है. इसमें स्टार की फीस भी शामिल है. बाकी विज्ञापन को चलाने और यह सुनिश्चित करने पर खर्च किया जाता है कि यह ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचे.'
2020 में बनी थी ब्रांड एंबेसडर
अनुष्का शर्मा को 2020 में प्रेगा न्यूज़ की ब्रांड के एंबेसडर के रूप में चुना गया था. अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने जनवरी 2021 में वामिका का स्वागत किया. अनुष्का और विराट ने पिछले साल फरवरी में अपने दूसरे बच्चे, बेटे अकाय का भी स्वागत किया. दीपिका पादुकोण ने पिछले साल सितंबर में रणवीर सिंह के साथ अपने पहले बच्चे, बेटी दुआ का वेलकम किया. अनुष्का और दीपिका दोनों ने अपने बच्चों की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करने से परहेज किया है. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने नवंबर 2022 में अपनी बेटी राहा कपूर का स्वागत किया. जबकि रणबीर और आलिया ने राहा के चेहरे को सबसे लंबे समय तक जनता से छिपाए रखा, उन्होंने 2023 में कपूर परिवार के क्रिसमस लंच में पहली बार राहा का चेहरा रिवील किया.