रोने पर न्यू बॉर्न बेबी के नहीं आते हैं आंसू, जानें ऐसा क्यों होता है?
रोते समय आंसू निकलना एक नॉर्मल प्रोसेस है, लेकिन ऐसा छोटे यानी न्यू बॉर्न बेबी के केस में नहीं होता है. क्या आपने नोटिस किया है कि जब नवजात शिशु रोते हैं, तो उनकी आंखों से आंसू नहीं निकलते हैं. हालांकि, नवजात शिशु की आंखों में नमी हो सकती है, लेकिन यह आंसू नहीं बनते हैं.

दुख-दर्द, खुशी और चिंता के कारण आंखों से आंसू आने लगते हैं. कहा जाता है कि रोने से दिल हल्का होता है. इसलिए रोना चाहिए. रोना एक सामान्य प्रक्रिया है, लेकिन क्या हो, जब रोने पर भी आंख से आंसू न निकले?
जब बच्चा पैदा होता है, तो वह रोता है. रोना बच्चे के लिए अच्छा माना जाता है. रोने के जरिए ही वह अपने पेरेंट्स को बता पाता है कि उसे क्या चाहिए? लेकिन क्या आपने कभी नोटिस किया है कि न्यू बॉर्न बेबी के रोने पर आंसू नहीं आते हैं.
लैक्रिमल ग्लैंड है कारण
लैक्रिमल ग्लैंड से आंसू बनते हैं. आंसू फिर आंख के ऊपर से बहते हैं और आंसू की नलियों में चले जाते हैं. बच्चे के जन्म के 3 हफ्ते बाद यह ग्लैंड बनना शुरू होता है, लेकिन उतने आंसू नहीं बनते हैं कि रोने पर दिखने लगे. हालांकि, 1-2 महीने के दौरान यह ग्रंथी डेवलेप हो जाते हैं.
टीयर डक्ट हो सकते हैं ब्लॉक
डिहाइड्रेशन के कारण भी बच्चे के आंखों से आंसू नहीं आते हैं. इसलिए आपको छोटे बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग करवानी चाहिए. अगर बच्चों के आंखों में बिना रोए ही आंसू रहते हैं, तो इसका मतलब है कि उसके टीयर डक्ट ब्लॉक हो सकते हैं. वहीं, बच्चे की लाल और सूजी आंखें इंफेक्शन के कारण हो सकती है.
नवजात बच्चों को क्यों नहीं आता पसीना?
न्यू बॉर्न बेबी को जन्म के पहले कुछ महीनों तक पसीना नहीं आता है, क्योंकि उनकी पसीने की ग्रंथियां पूरी तरह से विकसित नहीं होती हैं. नवजात शिशु की पसीने की ग्रंथियां (sweat glands) बहुत कम एक्टि होती हैं और इसलिए उनका शरीर पसीना नहीं निकालता है.
कैसे होता है तापमान कंट्रोल
नवजात शिशु का शरीर तापमान को कंट्रोल करने के लिए अन्य तरीकों का उपयोग करता है, जैसे कि शरीर के तापमान को स्थिर रखने के लिए उनका शरीर ज्यादा गर्म नहीं होता या ज्यादा ठंडा नहीं होता है. जैसे-जैसे बच्चा बड़ा होता है और उसकी पसीने की ग्रंथियां विकसित होती हैं, तब पसीना भी निकालने लगता है. यह एक सामान्य विकास प्रक्रिया है और जैसे-जैसे बच्चा बढ़ा होता है, स्वेट ग्लैंड्स एक्टिव हो जाते हैं.