घने कोहरे में गाड़ी चलाना आपकी भी है मजबूरी? ये टिप्स और ट्रिक्स अपनाएं और करें सेफ ड्राइविंग
कंपकंपाती ठंड होने लगी है. इसके चलते विजिबिलिटी कम हो जाती है. ऐसे में सड़कों पर गाड़ी चलाना मुश्किल हो जाता है. धुंध के कारण सड़क हादसे होने लगते हैं. ऐसे में आपको गाड़ी चलाते हुए कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.
पूरे देश में ठंड से लोगों का हाल बेहाल हो रहा है. जहां टेंपरेचर गिरने के साथ ही कई इलाकों में घना कोहरा छाने लगा है. इसके चलते रास्तों पर गाड़ी चलाने में काफी परेशानी आती है. खास तौर पर सड़कों पर गड्ढें नहीं दिखते हैं, जिसके कारण एक्सीडेंट जैसे हालातों का सामना करना पड़ता है.
इस घने कोहरे भरे मौसम में गाड़ी चलाते हुए सही तरह से नेविगेट करने में मुश्किल आती है. ऐसे में आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, ताकि आप सड़क पर सेफ ड्राइविंग कर सकें.
रोड मार्किंग फॉलो करें
इस कड़ाके की ठंड में लो विजिबिलिटी वाले रास्तों पर गाड़ी आराम से चलाएं. ऐसे में ड्राइवर को कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. कोहरे वाले रास्ते पर गाड़ी चलाते वक्त एक्सीलेटर पर दबाव कम रखें. नेविगेशन के लिए अक्सर लोग दूसरी गाड़ियों को फॉलो करते हैं, लेकिन यह तरीका ज्यादा फायदेमंद नहीं होता है. घने कोहरे में ड्राइवर की हेल्प के लिए सड़कों पर सफेद या पीले रंग की लाइन्स बनी होती हैं. इसके चलते सही लेने में चलने में आसानी होती है.
यूज करें लो बीम
ठंड बढ़ने के कारण कोहरा भी घना होता जा रहा है. ऐसे में सड़क पर गाड़ी चलाते हुए हाई बीम का यूज नहीं करना चाहिए. ऐसा इसलिए है क्योंकि कोहरे में नमी के कारण हाई बीम बिखर सकती है, जिससे विजिबिलिटी और भी खराब हो सकती है और चकाचौंध पैदा हो सकती है. हाई बीम के बजाय ड्राइवर्स को घने कोहरे में लो बीम या फॉग लाइट का उपयोग करना चाहिए.
डिफॉगर आएगा काम
सर्दियों में गाड़ी चलाना बेहद मुश्किल हो जाता है. बढ़ती ठंड के कारण कोहरे से कुछ दिखाई नहीं देता है. ऐसे में डिफॉगर का इस्तेमाल करना चाहिए. सर्दियों में विंडशील्ड पर नमी जमा हो सकती है, जिससे ड्राइवर को देखने में परेशान आती है. विंडशील्ड वाइपर का उपयोग करने से बाहर से नमी साफ करने में मदद मिल सकती है, जबकि डिफॉगर अंदर से कंडेनसेशन को हटा सकता है.
ओवरटेकिंग से बचना चाहिए
कोहरे के कारण दूरी का अंदाजा लगाने में परेशानी आती है. खासकर जब किसी दूसरी गाड़ी को ओवरटेक करने की कोशिश की जाती है. इसलिए खासतौर पर कोहरे के दौरान ओवरटेकिंग से बचना चाहिए. अगर जरूरी हो, तो सेफ स्पीड बनाते हुए सावधानी से ऐसा करें. इसके अलावा, राह चलते हुए आसपास की चीजों पर ध्यान देना चाहिए. साथ ही, शार्प टर्न्स और अचानक रुकने से भी बचना चाहिए. वहीं, मोड़ लेने से पहले टर्न सिग्नल को एक्टिव करना जरूरी है, ताकि दूसरे ड्राइवर्स को समझ आ जाए.





