नए दौर में लिखेंगे Generation Beta नई कहानी, खत्म होगा Gen Z और Alpha का दौर
नया साल आने के साथ नई पीढ़ी आने वाली है. समय और साल बदलने के साथ जनरेशन का लेबल भी बदलता है. वहीं साल 2025 से 2039 तक पैदा होने वाले बच्चों के लिए नया लेबल जेनरेशन बीटा दिया गया है. यानी जो बच्चे इन साल में पैदा होंगे उन्हें इस जनरेशन के लेबल से पुकारा जाएगा.

साल 2024 खत्म होने वाला है. ऐसे में 2025 में कई नए बच्चे पैदा होंगे, जो इस दुनिया में कदम रखने वाले हैं. वहीं इस पर सोशल रिसर्चर मार्क मैक्रिंडल ने एक रिसर्च की और कहा कि साल 2025 से 2039 पैदा होने वाले बच्चों को क्या कहा जाएगा. उन्होंने कहा कि साल 2025 में जनरेशन बीटा पैदा होने वाली है. अब संभावना है कि जनरेशन बीटा के सदस्य 22वीं सदी की शुरुआत देखेंगे.
नए साल के साथ अपग्रेड होगा लेबल
जैसे-जैसे नई पीढ़िया आती हैं, वैसे ही उन्हें लेबल देकर अलग नाम से बुलाया जाता है. ऐसा इसलिए उस नाम से उनके बारे में बात करने में आसानी हो. आप सभी ने जनेरशन Z जिसे Gen Z या फिर उनसे भी ऊफर अल्फा जेनरेशन (Gen Alpha) कहा जाता है. लेकिन अब जो पीढ़ी आएगी उनके लिए भी नया लेबल तैयार किया गया है. जानकारी के अनुसार इस आने वाली पीढ़ी को जेनरेशन बीटा (Generation Beta) कहा जाना है. इस जनरेशन में 2025 से लेकर 2039 तक पैदा होने वाले बच्चे शामिल होंगे. ऐसे ही 2010 से 2024 के बीच पैदा होने वालों को जेन अल्फा कहा जाता था. उससे भी पहले लोगों को जेन जेड कहा जाता है.
टेक्नोलॉजी का होगा अहम रोल
इस साल में पैदा होने वाले जिवन बच्चों का जन्म होगा वो ऐसे समय में पैदा होने वाले हैं, जब टेक्नोलॉजी अहम रोल निभा रही है. उदहारण के तौर पर पहले सभी लोग किताबे पढ़ते थे और इस तरह समय बिताते थे. लेकिन जैसे समय बढ़ा उस समय स्मार्टफोन आया और स्मार्टफोन आम जिंदगी का अहम हिस्सा बनता जा रहा है. आज सभी स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं. आने वाली पीढ़ी को ऐसी दुनिया मिलने जा रही है, जहा कार खुद चलने में कामियाब है. हेल्थ का ख्याल रखने के लिए खास कपड़े और भी कई चीजें शामिल है. इसलिए इनकी जिंदगी में टेक्नोलॉजी का अहम रोल रहने वाला है.
हर जगह होंगी AI मशीने और कई टेक्नोलॉजी
मार्क मैक्रिंडल की रिसर्च के मुताबिक आने वाली पीढ़ी AI मशीने, रोबोट और भी कई टेक्नोलॉजी के आसपास रहेगी. जिस तरह आज स्मार्टफोन अहम हिस्सा है उसी तरह आगे एआई और अन्य मशीने अहम हिस्सा होंगी. ये टेक्नोलॉजी कई तरीकों से हमारी मदद करेगी. भले ही उनके पास टेक्नोलॉजी होगी लेकिन कई बड़ी समस्याओं का उन्हें सामना करना होगा. इनमें तापमान का बढ़ना, पॉपुलेशन का बढ़ना. इन्हीं बदलावों के अनुसार इस जनरेशन को भी बदलना होगा, और नया सीखते हुए आगे बढ़ना होगा.