Begin typing your search...

Happy New Year 2025: भारत से पहले इन देशों में मनाया जाता है नया साल

Happy New Year 2025: बस एक दिन और फिर नया साल आ जाएगा. नए साल के आने की खुशी में लोग खूब सारी प्लानिंग्स कर रहे हैं. कोई कहीं जा रहा हैं तो कुछ लोग घर में दोस्तों और परिवार के साथ नया साल मना रहे हैं. क्या आपको पता है कि भारत से पहले नया साल कहा मनाया जाता है, अगर नहीं तो आइए जानते हैं-

Happy New Year 2025: भारत से पहले इन देशों में मनाया जाता है नया साल
X
( Image Source:  canva )

Happy New Year 2025: दुनिया के लोग अब नए साल 2025 के स्वागत की तैयारियों में जुट चुके हैं. 2024 खत्म होने में सिर्फ एक दिन बाकी हैं, और हर कोई नए साल को खास बनाने के लिए अपने तरीके से योजना बना रहा है. भारत सहित दुनियाभर में लोग 31 दिसंबर की रात जश्न मनाते हैं और रात 12 बजे नए साल का स्वागत करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में सबसे पहले और सबसे आखिर में नया साल कहां मनाया जाता है? आइए इस सवाल का जवाब जानते हैं.

भारत में नए साल का जश्न 31 दिसंबर की रात से ही शुरू हो जाता है. लोग होम पार्टी, आतिशबाजी, और संगीत के साथ साल का स्वागत करते हैं. वहीं, दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में लोग अपनी-अपनी परंपराओं के अनुसार इस त्योहार को मनाते हैं. कहीं आतिशबाजी होती है तो कहीं लोग शांत तरीके से परिवार के साथ वक्त बिताते हैं.

कहां होता है सबसे पहले नया साल?

दुनिया में सबसे पहले नया साल ओशिआनिया क्षेत्र के देशों जैसे टोंगा, समोआ और किरिबाटी में मनाया जाता है. टोंगा के प्रशांत द्वीपों पर सबसे पहले सूरज की किरणें पहुंचती हैं, और इसी वजह से वहां नया साल सबसे पहले शुरू होता है. भारतीय समयानुसार, टोंगा और समोआ में नया साल 31 दिसंबर की शाम 3:30 बजे आ जाता है.

एशिया में कौन सबसे पहले करता है स्वागत?

एशियाई देशों में जापान और दक्षिण कोरिया नया साल सबसे पहले मनाते हैं. यहां भारतीय समय के अनुसार, 31 दिसंबर की रात 8:30 बजे से नए साल का आगाज हो जाता है.

कहां मनाया जाता है सबसे आखिरी में नया साल?

दुनिया में सबसे आखिर में नया साल यूएस माइनर आउटलाइंग आइलैंड में मनाया जाता है. यह भारतीय समय के अनुसार 1 जनवरी की शाम 5:35 बजे नए साल का जश्न शुरू करता है.

भारत और अन्य देशों की न्यू ईयर पार्टी

भारत समेत दुनियाभर के कई देशों में 31 दिसंबर की रात को शानदार पार्टियां होती हैं. लोग नाच-गाने, आतिशबाजी और दोस्तों के साथ मस्ती कर नए साल का स्वागत करते हैं. बड़े शहरों में सार्वजनिक कार्यक्रम और लाइव कंसर्ट्स भी आयोजित किए जाते हैं.

हर देश का नया साल मनाने का तरीका अलग है, लेकिन सबका मकसद एक ही होता है—खुशियां और उम्मीदों से भरे नए साल का स्वागत करना. चाहे आप घर पर पार्टी करें या दोस्तों के साथ बाहर जश्न मनाएं, नए साल का हर पल खास बनाएं.

अगला लेख