Begin typing your search...

नए साल का जश्न हो जाएगा दोगुना, Delhi NCR की इन जगहों को करें एक्सप्लोर

नए साल का वेलकम खुले दिल से करना चाहिए. नए साल के जश्न में दिल्ली एनसीआर की रौनक देखने लायक होती है. अगर आप भी न्यू ईयर सेलिब्रेश को दोगुना मजेदार बनाना चाहते हैं, तो चलिए जानते हैं कुछ हिडन प्लेसेस के बारे में.

नए साल का जश्न हो जाएगा दोगुना, Delhi NCR की इन जगहों को करें एक्सप्लोर
X
( Image Source:  Instagram/street.of.delhi )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 29 Dec 2024 11:32 AM IST

नए साल में बस 2 दिन बाकी हैं. नया साल खुशियां, मौके और तरक्की के साथ आता है. कहा जाता है कि अगर साल का पहला दिन बेहतरीन रहे, तो पूरा साल अच्छा होता है. नए साल के दिन ज्यादात लोग पार्टी करना और घूमना पसंद करते हैं.

अगर आप भी इस जश्न को दोगुना करना चाहते हैं? दिल्ली एनसीआर में नए साल के दिन को शानदार बनाने के लिए आप कई जगह जा सकते हैं. दिल्ली में ऐसी कई जगहे हैं, जो पार्टी से लेकर सुकून भरे दिन के लिए परफेक्ट हैं.

किंगडम ऑफ ड्रीम्स

इस कल्चरल और एंटरटेनमेंट कॉम्प्लेक्स में बॉलीवुड के जादू का एक्सपीरियंस करें. इंडियन सिनेमा की वाइब्रेंट वर्ल्ड को दिखाने वाले चकाचौंध से भरे लाइव शो, म्यूजिक और परफॉर्में देखें. कॉस्ट्यूम, कैची ट्यून, एनर्जेटिक डांस मूव्स देख यकीनन आपको मजा आ जाएगा. यहां के लिए टिकट पहले से ही बुक कर लें.

EOD एडवेंचर पार्क

EOD एक बेहतरीन थीम पार्क है, जो जो संजय झील के घने जंगलों में है. वाइल्ड वेस्ट थीम के साथ यह पार्क में संजय झील का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है . यहां आप बोटिंग भी कर सकते हैं. इसके अलावा, यहां आप कई एडवेंचर स्पोर्ट्स का भी लुत्फ उठा सकते हैं. इसलिए न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए जगह एक अच्छा ऑप्शन है.

हौज खास विलेज

आलीशान महलों की जगह ट्रेंडी हौज खास विलेज नए साल पर हैंगआउट के लिए बेहतरीन जगह है. कभी मुगलों का वाटर टैंक रहा यह हिप एरिया अब ऐतिहासिक खंडहरों के बीच बसा आर्ट गैलरी, कैफ़े और अनोखी दुकानों का एक शानदार भूलभुलैया है. अनोखी आर्टवर्क्स देखें. स्टाइलिश कैफ़े में कॉफी का मज़ा लें. इसके अलावा, आप यहां क्लब में पार्टी भी कर सकते हैं.

कनॉट प्लेस

नए साल के जश्न को दोगुना करने के लिए कनॉट प्लेस से बेहतर शायद ही कोई जगह हो. कनॉट प्लेस में कैफे से लेकर ऑपटिकल इल्यूजन जैसे फन स्पॉट्स हैं. इसके अलावा, अक्सर यहां की गलियों में आपको गाते हुए कुछ बेहतरीन कलाकार मिल जाएंगे. वहीं, आप यहां शॉपिंग और मूवी भी देख सकते हैं.

ओखला बर्ड सेंचुरी

अगर आप नए साल पर शांति भरे माहौल में एन्जॉय करना चाहते हैं, तो शहर की हलचल से दूर ओखला बर्ड सेंचुरी जाएं.जो लोग बाहर घूमना-फिरना और पक्षियों को देखना पसंद करते हैं, उनके यह जगह परफेक्ट हो सकती है. यहां आपको 300 से ज्यादा पक्षी देखने को मिलेंगे. यहां शांत पानी के बीच पक्षी, राजसी चील और रंग-बिरंगे किंगफिशर देखने को मिल जाएंगे.

अगला लेख