Begin typing your search...

इन जगहों पर होती है जानलेवा सर्दी, ये हैं भारत की 5 सबसे ठंडी जगहें

सर्दी के मौसम में घूमने का मजा ही अलग है. ठंड का कहर जारी है. जहां भारत के कई इलाकों में भारी बारिश और बर्फ बारी हो रही है, जिससे सर्दी बढ़ गई है.

इन जगहों पर होती है जानलेवा सर्दी, ये हैं भारत की 5 सबसे ठंडी जगहें
X
( Image Source:  Instagram/tripotocommunity )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 28 Dec 2024 2:58 PM IST

जम्मू-कश्मीर कन्याकुमारी तक ठंड से लोगों का बुरा हाल है. कहीं बर्फ बारी हो रही है, तो दूसरी ओर लोग बारिश से परेशान हैं. सर्दी के मौसम में भारत के कुछ इलाकों में तापमान माइनस में चला जाता है. इसके कारण चारों तरफ केवल बर्फ की चादर नजर आती है.

क्या आप भी हिमाचल और उत्तराखंड को भारत की सबसे ठंडी जगह मानते हैं, लेकिन बता दें कि यह लिस्ट में नीचे आते हैं. वैसे, तो सबसे ठंडी जगहों पर द्रास और सियाचिन ग्लेशियर शामिल है, लेकिन इन जगहों पर रहना आसान नहीं है. आज हम आपको भारत के 5 सबसे ठंडी जगहों के बारे में बताएंगे.

स्पीति घाटी, हिमाचल प्रदेश

स्पीति घाटी हिमाचल प्रदेश में स्थित है. 'स्पीति' शब्द का अर्थ मिडल लैंड होता है. जैसा कि नाम से पता चलता है यह भारत और तिब्बत के बीच स्थित है. इस जगह को 'छोटा तिब्बत' भी कहा जाता है.सर्दियों में स्पीति का तापमान माइनस से 30 डिग्री सेल्सियस नीचे चला जाता है. जबकि गर्मियों में तापमान बढ़ जाता है जिससे मौसम बेहतरीन हो जाता है. यहां कई बौद्ध मठ भी हैं.

तवांग, सेला पास

अरुणाचल प्रदेश के तवांग और पश्चिम कामेंग जिलों के बीच स्थित सेला पास को भारत का आईसबॉक्स कहा जाता है. यहां का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है. यह 4170 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. बर्फ से ढका सेला पास पूर्वी हिमालय और तवांग में सेला झील के नाम से जानी जाने वाली खूबसूरत झीलों का व्यू देखने को मिलता है. यह तिब्बती बौद्धों के लिए एक पवित्र स्थान है. जिसके परिसर में 101 पवित्र झीलें हैं.

लाचेन और थांगू घाटी

लाचेन और थांगू वैली भारत के उत्तरी सिक्किम के सबसे ठंडे शहर हैं. यह समुद्र तल से 2500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. सर्दियों में इस क्षेत्र का तापमान माइनस 10 डिग्री तक हो सकता है. टीसा नदी और लकड़ी के घरों से घिरी अल्पाइन घास के मैदानों से भरी घाटी के साथ पहाड़ों नजारा देखने लायक होता है. गर्मियों के दौरान मौसम आमतौर पर सुहावना होता है और तापमान लगभग 10 डिग्री सेंटीग्रेड होता है. सर्दियों के दौरान यहां जमकर बर्फ बारी होती है, जिसके चलते चारों तरफ बर्फ की चादर बिछ जाती है.

लेह लद्दाख

लेह लद्दाख की खूबसूरती देखने लायक है. समुद्र तल से 6000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह क्षेत्र भारत के सबसे ठंडे स्थानों में से एक है. यहां का तापमान माइनस 12 डिग्री सेंटीग्रेड से लेकर माइनस 2 डिग्री सेल्सियस तक रहता है. लद्दाख में घूमने के लिए झील से लेकर घाटिया हैं.

श्रीनगर, जम्मू और कश्मीर

जम्मू और कश्मीर बेहद सुंदर जगह है. यह शहर समुद्र तल से 1585 मीटर की ऊंचाई पर झेलम नदी के तट पर स्थित है. सर्दियों में यहां का तापमान माइनस 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है, जबकि यहां बर्फबारी आम बात है. कई बार ठंड इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि झीलें जम जाती हैं.

अगला लेख