Begin typing your search...

New Year 2025: नए साल को मनाना है एडवेंचर्स, तो गोवा की इन जगहों को करें एक्सप्लोर

New Year 2025: नए साल को आने में बस कुछ ही दिन रह गए है और इस समय हर कोई घूमने का प्लान बनाता है. अगर आप भी 2024 को बाय-बाय कहने और नए साल का स्वागत करने के लिए कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार गोवा जरूर जाएं, वहां की एडवेंचर्स और शानदार जगहों को एकसप्लोर करें. गोवा जाना न केवल आपके लिए मजेदार होगा, बल्कि ये आपको गोवा के खूबसूरत पहलुओं से भी रु-ब-रु कराएगा.

New Year 2025:  नए साल को मनाना है एडवेंचर्स, तो  गोवा की इन जगहों को करें एक्सप्लोर
X
( Image Source:  social media )

New Year 2025: गोवा का नाम सुनते ही हमारे मन में समंदर और रेत के खूबसूरत बीच की छवि बन जाती है. हालांकि गोवा में सिर्फ बीच ही नहीं, बल्कि कई अन्य खूबसूरत जगह भी हैं, जो आपकी यात्रा को और भी रोमांचक बना सकते हैं. यदि इस नए साल पर आप गोवा जाने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां के समुद्र तटों के अलावा भी कुछ ऐसी जगहें हैं, जहां जाना न केवल मजेदार होगा, बल्कि ये आपको गोवा के खूबसूरत पहलुओं से भी रु-ब-रु कराएगा.

गोवा के बीच और नाइटलाइफ के अलावा यहां की माडर्न लाइफस्टाइल भी पर्यटकों को आकर्षित करती है. दिसंबर से मार्च तक गोवा का मौसम बहुत सुहाना रहता है और इस समय यहां की ट्रैवलिंग पीक पर होती है. बहुत से लोग नए साल का जश्न मनाने गोवा आते हैं, जहां उन्हें न केवल शानदार समुद्र किनारे वक्त बिताने का मौका मिलता है, बल्कि यहां के लाजवाब स्पोर्ट्स एक्टिविटी और नाइटलाइफ का भी आनंद ले सकते हैं. तो चलिए, जानते हैं गोवा के उन खास जगहों के बारे में, जिनके बिना गोवा की ट्रिप अधूरी मानी जाएगी.

गोवा के मेन बीच जो आपको जरूर देखने चाहिए

गोवा में कई खूबसूरत बीच हैं, जहां आप अपनी छुट्टियां बिता सकते हैं. यहां के बीचों की सफेद रेत, नीला समंदर और ताजगी से भरपूर वातावरण आकर्षित करता है. गोवा में खास तौर पर ये बीच देखने लायक हैं:

पलोलेम बीच - यह एक शांत और सुंदर बीच है, जहां कम भीड़-भाड़ होती है और आप आराम से समय बिता सकते हैं.

वागातोर बीच - यहां नारियल और खजूर के पेड़, काले लावा की चट्टानें हैं.

अंजुना बीच - यह गोवा का सबसे फेमस बीच है, जहां आप नाइटलाइफ का मजा भी ले सकते हैं.

बागा बीच - यह भी बहुत लोकप्रिय है और यहां पानी के खेल जैसे पारासेलिंग का आनंद लिया जा सकता है.

कलंगुट और बागा बीच - ये दोनों ही गोवा के सबसे अधिक पर्यतक द्वारा पसंद किए जाने वाले बीच हैं.

गोवा में रोमांच से भरपूर जगहें

समंदर किनारे के साथ-साथ गोवा में कुछ ऐतिहासिक और प्रकृति से भरपूर जगह भी हैं, जिन्हें आपको जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए.

दूधसागर झरना - अगर आप रोमांच पसंद करते हैं तो दूधसागर झरना जाना न भूलें. यह झरना गोवा का सबसे ऊंचा और पांचवां सबसे ऊंचा झरना है. यहां ट्रैकिंग का भी मजा है, जो आपकी ट्रिप को और भी यादगार बना देगा.

चोराओ द्वीप - यह गोवा का एक छोटा सा द्वीप है, जहां की शांति और प्राकृतिक सुंदरता आपको आकर्षित करेगी.

बेसिलिका ऑफ बोम जीसस चर्च - अगर आप गोवा के इतिहास से परिचित होना चाहते हैं, तो यहां का यह पुराना चर्च देखने जाएं. यह चर्च करीब 400 साल पुराना है.

तांबडी सुरला महादेव मंदिर - गोवा के इस मंदिर में 12वीं शताब्दी की कदंब शैली की वास्तुकला देखने को मिलती है. यह मंदिर गोवा के एक छोटे से गांव तांबडी सुरला में बना है.

गोवा का शानदार शॉपिंग एक्सपीरिएंस

गोवा में शॉपिंग का एक अलग ही मजा है. अगर आप इस समय गोवा जा रहे हैं तो अंजुना मार्केट जरूर जाएं. यहां आपको हस्तशिल्प, कपड़े, ज्वेलरी और अन्य सामान मिलेंगे. ध्यान रखें कि यह बाजार खास दिनों में ही खुलता है, इसलिए पहले से इसकी टाइमिंग चेक कर लें.

अगला लेख