चीन और पाकिस्तान के साथ भारत के तनावपूर्ण रिश्तों के बीच अब एक तीसरे पड़ोसी देश के रुख ने भी नई चिंता पैदा कर दी है. जिस टू-फ्रंट वॉर की आशंका 2030 के बाद जताई जा रही थी, वह अब और जटिल होती दिख रही है. भारत विरोधी बयानों, रणनीतिक संकेतों और बदलते क्षेत्रीय समीकरणों के बीच सवाल उठ रहा है कि क्या चीन-पाकिस्तान के साथ अब तीसरा मोर्चा भी भारत के सामने खुल रहा है. इन्हीं अहम मुद्दों पर स्टेट मिरर हिंदी के एडिटर क्राइम इनवेस्टीगेशन संजीव चौहान ने 16 दिसंबर 2025 को जियो-पॉलिटिक्स, सैन्य रक्षा और विदेश नीति के विशेषज्ञ एवं भारतीय सेना के रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल जसिंदर सिंह सोढ़ी से एक्सक्लूसिव बातचीत की. उनका विश्लेषण भारत के लिए आने वाले पांच वर्षों को बेहद निर्णायक बताता है और इतिहास से सबक लेने की चेतावनी देता है.