Sharvari ने पेश किया न्यू-एज इंडियन लग्ज़री का स्टाइल स्टेटमेंट, ओलिव ग्रीन लहंगे में छाई एक्ट्रेस
शरवरी ने एक बेहद खास लहंगा पहना था, जो ओलिव ग्रीन था. यह रंग बहुत शांत, गहरा और रोयल लुक देता है. उन्होंने इस आउटफिट में एक बस्टियर-स्टाइल ब्लाउज़ पहना था, जो एकदम शरीर से फिट बैठता था.
फैशन की दुनिया में कुछ सितारे ऐसे होते हैं जो हर बार कुछ नया और अनोखा दिखाकर लोगों का दिल जीत लेते हैं, शरवरी उन्हीं में से एक हैं. चाहे रेड कार्पेट पर चलना हो या किसी आम मौके के लिए तैयार होना, शरवरी हर लुक को बेहद खूबसूरती और कॉन्फिडेंस के साथ कैरी करती हैं. हाल ही में शरवरी एक फैशन मैगज़ीन के फोटोशूट में नज़र आईं और उनका यह लुक सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया. वह मशहूर मैगज़ीन वोग इंडिया के नए पेज के कवर पेज पर दिखाई दी. इस शूट में उन्होंने जो ड्रेस पहनी थी, वह दिखने में जितनी सुंदर थी, उतनी ही खास भी क्योंकि उसमें ट्रेडिशनल इंडियन क्राफ्ट्समैनशिप और मॉडर्न डिज़ाइन का बेहतरीन मेल था.
शरवरी ने एक बेहद खास लहंगा पहना था, जो ओलिव ग्रीन था. यह रंग बहुत शांत, गहरा और रोयल लुक देता है. उन्होंने इस आउटफिट में एक बस्टियर-स्टाइल ब्लाउज़ पहना था, जो एकदम शरीर से फिट बैठता था. इस ब्लाउज़ पर बारीक एम्ब्रायडरी और शायनी एम्बेलिशमेंट्स की गई थी, जिससे उसमें ट्रेडिशनल ब्यूटी के साथ-साथ एक मॉडर्न टच भी आ गया था. ब्लाउज़ के साथ उन्होंने एक बड़ी और भारी स्कर्ट पहनी थी, जो उसी हरे रंग में थी. इस स्कर्ट में प्लीटेड टेक्सचर (यानी कपड़े को सिलवटों में मोड़ा गया) था और मेटैलिक ब्रॉन्ज़ व हरे रंग के अलग-अलग हिस्से थे, जो स्कर्ट में एक सुंदर लहरदार प्रभाव पैदा कर रहे थे. यह स्कर्ट चलते समय बहुत ही सुंदर बहाव दिखा रही थी – जैसे पानी में कपड़ा तैर रहा हो.
पुराने ज़माने का शाही अंदाज़
शरवरी के पूरे लुक में सबसे खास चीज़ थी उनकी जैकेट जैसी ड्रेप जो एक लंबा, कंधे पर डाला जाने वाला हिस्सा था. इस पर ज़री, धागे और चमकदार सीक्विन से बारीक कढ़ाई की गई थी. यह हिस्सा पूरे लुक को एक रोयल और खूबसूरत एहसास दे रहा था, जैसे किसी रानी की ऑउटफिट. इस पूरे लहंगे के कपड़े में क्रश्ड फ़िनिश (यानि हल्की-सी सिकुड़न जैसी बनावट) थी, जिससे उसका लुक और भी गहरा और विंटेज (पुराने ज़माने का शाही अंदाज़) जैसा हो गया था.
बेहद खास रहा ज्वेलरी सिलेक्शन
शरवरी का ज्वेलरी सिलेक्शन भी बेहद खास और दिलचस्प था. उन्होंने जो झुमके पहने थे, वे काफी बड़े और शानदार थे. जिनमें एक्वा ग्रीन (हल्का हरा-नीला) और गोल्डन कलर की झिलमिलाहट थी. इन झुमकों में छोटे-छोटे लाल (माणिक्य रंग के) मोती जड़े थे, जो उनके लहंगे के रंगों से मेल खा रहे थे और लुक में एक रॉयल टच ला रहे थे. इसके साथ ही उन्होंने एक चोकर स्टाइल हार भी पहना था, जो गले से सटा हुआ होता है. यह हार पोल्की स्टाइल में था, जिसमें साइनिंग स्टोन , सोने की डिज़ाइन और हरे व माणिक्य रंग के फूलों की डिज़ाइन थी. यह हार उनके ड्रेप पर की गई कढ़ाई से मेल खा रहा था, जिससे पूरा लुक एक जैसा और बेहद सुंदर दिखाई दे रहा था.
शरवरी का मेकअप
शरवरी का मेकअप बहुत ही सॉफ्ट और नेचुरल रखा गया था, उनकी स्किन पर ग्लास-स्किन जैसा ग्लो था. उनकी आंखों पर हल्का-सा शिमर (चमक) लगाया गया था और आईब्रो को हल्का-सा आकार दिया गया था. उनके गालों पर गुलाबी ब्लश था, जो उनके लुक में ताज़गी और मासूमियत जोड़ रहा था. लिप पर उन्होंने एक क्रीमी गुलाबी लिपस्टिक लगाई थी, जो उनकी पूरी स्टाइलिंग के साथ बड़ी खूबसूरती से मेल खा रही थी.





