Begin typing your search...

Raksha Bandhan के लिए इन ट्रेंडिंग आउटफिट्स से पाएं परफेक्ट फेस्टिव लुक, भाई से करें ट्यूनिंग

आजकल बहनें और भाई ट्विनिंग करते हैं यानी एक जैसे रंग या पैटर्न पहनते हैं. अगर आप चाहें तो भाई के लिए भी उसी रंग का कुर्ता सिलवा सकती हैं, जो आपने पहना हो. इससे राखी की तस्वीरें और भी प्यारी लगेंगी.

Raksha Bandhan के लिए इन ट्रेंडिंग आउटफिट्स से पाएं परफेक्ट फेस्टिव लुक, भाई से करें ट्यूनिंग
X
( Image Source:  Instagram : rashmika_mandanna, realhinakhan )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 4 Aug 2025 4:47 PM

रक्षाबंधन का त्योहार धीरे-धीरे करीब आ रहा है, और इस खास मौके पर हर बहन का दिल यही चाहता है कि वह सबसे अलग और सबसे खूबसूरत दिखे. यह केवल एक पर्व नहीं, बल्कि भाई-बहन के रिश्ते का एक अनमोल जश्न होता है. ऐसा दिन जो प्रेम, सुरक्षा, भरोसे और बचपन की मीठी यादों से जुड़ा होता है. जब बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं, तो उस पल में सिर्फ एक धागा नहीं बंधता, बल्कि एक ऐसा अटूट वादा जुड़ता है जो उम्रभर साथ निभाने का होता है.

ऐसे खास दिन पर आपका लुक भी उतना ही खास क्यों न हो? जब आप सजी-संवरी राखी की थाली लेकर भाई के सामने जाएं, तो आपका पहनावा, आपका स्टाइल और आपकी मुस्कान सब कुछ इस रिश्ते की सुंदरता को और बढ़ा दे. चाहे आप ट्रेडिशनल लुक चाहती हों या फ्यूजन स्टाइल, सिंपल एलिगेंस पसंद करती हों या थोड़ा ग्लैमर आपके हर मूड और स्टाइल के लिए कुछ न कुछ ज़रूर है. तो आइए, इस रक्षाबंधन अपने लुक से सभी का दिल जीत लें और इस यादगार दिन को अपने स्टाइलिश अंदाज़ से और भी खास बना दें!

फ्लोरल अनारकली सूट

पेस्टल शेड्स जैसे पाउडर ब्लू, बेबी पिंक, लाइट पर्पल या मिंट ग्रीन में फ्लोरल अनारकली सूट इस समय बहुत ट्रेंड में हैं. इनका लुक न तो बहुत भारी होता है और न ही सिंपल. थोड़े से झुमके, हल्का मेकअप और खुले बाल बस तैयार हैं आप!

चिकनकारी कुर्ता विद शरारा

लखनऊ की फेमस चिकनकारी हमेशा क्लासिक लगती है. वाइट या पीच कलर में चिकनकारी कुर्ता के साथ मैचिंग शरारा पहनें। यह लुक ट्रेडिशनल भी है और बहुत ही एलिगेंट भी. चाहें तो दुपट्टा कैरी करें या बिना दुपट्टे के ही सिंपल स्टड्स और ब्रेसलेट के साथ लुक कंप्लीट करें.

सिल्क साड़ी में ट्रेडिशन का तड़का

अगर आप थोड़ी ग्लैमरस दिखना चाहती हैं, तो सिल्क की साड़ी बेस्ट ऑप्शन है. खासकर येलो, ऑरेंज, या रॉयल ब्लू जैसे फेस्टिव कलर्स में। साथ में पहनें गोल्ड जूलरी और एक बिंदी आपके लुक को पूरा पारंपरिक टच मिलेगा.

क्रॉप टॉप और लॉन्ग स्कर्ट

अगर आप कुछ हटकर पहनना चाहती हैं, तो क्रॉप टॉप और लॉन्ग स्कर्ट का फ्यूजन लुक ट्राय करें. यह खासकर यंग लड़कियों में बहुत पॉपुलर हो रहा है. मिरर वर्क, गोटा पट्टी या सीक्विन वाली स्कर्ट्स बहुत फेस्टिव दिखती हैं.

एंब्रॉयडरी कुर्ता और पैंट

सीधा-साधा कुर्ता और पैंट जब बनारसी या सिल्क दुपट्टे के साथ पेयर किया जाता है, तो पूरा लुक रॉयल और ग्रेसफुल बन जाता है. यह लुक उन महिलाओं के लिए है जो ज्यादा भारी कपड़े पसंद नहीं करतीं, लेकिन फिर भी खास दिखना चाहती हैं.

ज्वेलरी और मेकअप से करें लुक को पर्फेक्ट

इन ऑउटफिट के साथ चांदी की झुमकी, ओक्सिडाइज़्ड नेकपीस, या कुंदन सेट अपने आउटफिट के अनुसार मैच कर सकती है. वहीं बात करें मेकअप कि तो, न्यूड बेस, लाइट आईशैडो, मस्कारा और एक अच्छा लिपस्टिक शेड बस काफी है फेस्टिव लुक के लिए. वहीं सॉफ्ट कर्ल्स, लो बन या ब्रेडेड हेयरस्टाइल रक्षाबंधन के लिए परफेक्ट हैं.

भाई के लिए भी तैयार रखें ट्विनिंग लुक

आजकल बहनें और भाई ट्विनिंग करते हैं यानी एक जैसे रंग या पैटर्न पहनते हैं. अगर आप चाहें तो भाई के लिए भी उसी रंग का कुर्ता सिलवा सकती हैं, जो आपने पहना हो. इससे राखी की तस्वीरें और भी प्यारी लगेंगी. अगर आप घर पर ही परिवार के साथ राखी मना रही हैं, तो बहुत भारी कपड़े पहनने की जरूरत नहीं। कॉटन कुर्ता सेट्स या चिकनकारी कुर्ता विद पलाज़ो में आप कंफर्टेबल भी रहेंगी और फेस्टिव भी दिखेंगी.

अगला लेख