Begin typing your search...

1600 घंटे में बनकर तैयार हुआ Priyanka Chopra का 200 कैरेट का डायमंड यह नेकलेस

प्रियंका के खूबसूरत नेकपीस को ईडन, द गार्डन ऑफ वंडर्स हाई ज्वेलरी कलेक्शन से एमराल्ड वीनस नेकलेस कहा जाता है. बुलगारी वेबसाइट के मुताबिक, यह आभूषण कैपेलवेनेरे नामक एक शानदार मेडिटरेनीयन प्लांट्स से इंस्पायर्ड है, जिसका इतालवी मतलब है 'वीनस के बाल'.

1600 घंटे में बनकर तैयार हुआ Priyanka Chopra का 200 कैरेट का डायमंड यह नेकलेस
X
( Image Source:  Instagram : manishmalhotra05 )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 10 Feb 2025 7:53 AM IST

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा ने 7 फरवरी को नीलम उपाध्याय के साथ शादी कर ली. प्रियंका ने इस खास दिन के लिए मनीष मल्होत्रा ​​द्वारा डिज़ाइन किया गया एक कस्टम फ़िरोज़ा ब्लू कलर का एम्ब्रॉइडरेड लहंगा पहना.

उन्होंने इस शानदार लहंगे को पन्ना और हीरे से बने बुलगारी नेकलेस के साथ पहना. अगर आपको प्रियंका का यह खूबसूरत नेकपीस पसंद आया है, तो हमने इसे बनाने में इस्तेमाल की गई बारीकियां ढूंढी हैं, और वे आपको चौंका देंगी. यहां जानें इनके बारे में सबकुछ.

1,600 घंटे में तैयार हुआ नेकलेस

प्रियंका के खूबसूरत नेकपीस को ईडन, द गार्डन ऑफ वंडर्स हाई ज्वेलरी कलेक्शन से एमराल्ड वीनस नेकलेस कहा जाता है. बुलगारी वेबसाइट के मुताबिक, यह आभूषण कैपेलवेनेरे नामक एक शानदार मेडिटरेनीयन प्लांट्स से इंस्पायर्ड है, जिसका इतालवी मतलब है 'वीनस के बाल'. इस नेकलेस को बनाने में बुलगारी के कारीगरों को लगभग 1,600 घंटे लगे. इस नेकलेस में सबसे खास है 19.30 कैरेट का सुंदर तरीके से काटा गया अष्टकोणीय कोलम्बियाई पन्ना. इस हार में जड़े हुए खूबसूरत हीरे के पत्तों का वजन करीब 71.24 कैरेट है और 62 मनमोहक पन्ना मोतियों का वजन 130.77 कैरेट है. कुल मिलाकर, हार करीब 202.01 कैरेट का है. नेकपीस के अलावा, प्रियंका ने एक्सेसरीज के तौर पर हीरे और पन्ने की रिंग और खूबसूरत मोती-हीरे की बालियां चुनीं. इस बीच, प्रियंका ने अपने भाई की मेहंदी सेरेमनी के लिए बुलगारी का एक सबसे कम पाया जाने वाला पिंक-डायमंड का नेकलेस पहना था. एक्ट्रेस ने बुलगारी की ब्रांड एंबेसडर हैं.

ऑउटफिट लुक

ब्लू लहंगे के साथ ब्रालेट ब्लाउज़ में प्लंजिंग स्वीटहार्ट नेकलाइन, वन-शोल्डर स्ट्रैप, प्रियंका के टोन्ड मिड्रिफ़ के चारों ओर लिपटी एक अटैच्ड एम्बेलिश्ड बेल्ट और एक फिटेड बस्ट है. ए-लाइन लहंगे में एक फ्लेयर्ड घेर, फ़्लोर-स्वीपिंग हेम लेंथ और हाई-राइज़ कमर है. अंत में, उसने अपनी खूबसूरत कढ़ाई को दिखाने के लिए दुपट्टे को अपने कंधे पर लिया.

Priyanka Choprabollywood
अगला लेख