Begin typing your search...

ग्रीन बनारसी साड़ी में नीता अंबानी का न्यू स्टाइल स्टेटमेंट, बालों में लगे रोज-कट डायमंड पर टिकी सबकी नजर

ज्वेलरी की बात करें तो नीता अंबानी ने रच दिया एक नया फैशन स्टेटमेंट साबित किया है. नीता का गहनों के प्रति प्रेम जगजाहिर है, और इस लुक में उन्होंने भारतीय शिल्पकला और आधुनिक डिज़ाइन का बेजोड़ संगम दिखाया.

ग्रीन बनारसी साड़ी में नीता अंबानी का न्यू स्टाइल स्टेटमेंट, बालों में लगे रोज-कट डायमंड पर टिकी सबकी नजर
X
( Image Source:  Instagram )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 19 May 2025 11:13 AM

रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन और जानी-मानी परोपकारी नीता अंबानी अक्सर अपने बेमिसाल अंदाज़, फैशन सेंस और बेशकीमती ज्वेलरी के लिएचर्चा में रहती हैं. चाहे वह किसी फैमिली फंक्शन में हों या इंटरनेशनल मंच पर भारत का रिप्रेजेंट कर रही हों, नीता अंबानी हमेशा शालीनता और वैभव की मिसाल बनकर उभरती हैं. अब एक बार फिर नीता अपनी साड़ी और ज्वेलरी से लाइमलाइट में बनी हुई हैं.

हाल ही में सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट यियानी त्सापेटोरी ने नीता अंबानी का एक नया फोटोशूट जारी किया, जिसमें उनका लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस शूट में नीता अंबानी हरे रंग की रॉयल बनारसी साड़ी और बेशकीमती हीरे-जवाहरात से सजी नज़र आईं, जो हर भारतीय स्त्री के सपने को साकार करता है.

ग्रीन बनारसी साड़ी

नीता अंबानी ने इस मौके पर एक बेहद खूबसूरत, हाथ से बुनी हुई गहरे हरे रंग की बनारसी साड़ी पहनी. इस साड़ी की खासियतें थीं. नाजुक ज़री ब्रोकेड कढ़ाई, जो भारतीय हथकरघा परंपरा की समृद्धता को दर्शाती है. चौड़े बॉर्डर पर सीक्विन वर्क, जो साड़ी में चमक और भव्यता लाता है. गहरा हरा रंग, जो रॉयल्टी और हाईलेवल ब्यूटी का सिंबल है.

नीता का शाही अंदाज

साड़ी को नीता ने एक सिल्क मैचिंग ब्लाउज़ के साथ स्टाइल किया, जिसकी खासियतें थीं, बैकलेस डिज़ाइन, जो इसे मॉडर्न टच देता है. यू शेप नेकलाइन और हाफ स्लीव्स पीछे डोरी के साथ क्रॉप्ड हेम, जो पूरे लुक को क्लासिक और ट्रेंडी बनाता है. उन्होंने साड़ी को बेहद सलीके से पिन किया, जिससे इसका पल्लू उनके कंधे से खूबसूरती से गिरता नजर आया, एकदम शाही अंदाज़ में.

न्यू फैशन स्टेटमेंट

ज्वेलरी की बात करें तो नीता अंबानी ने रच दिया एक नया फैशन स्टेटमेंट साबित किया है. नीता का गहनों के प्रति प्रेम जगजाहिर है, और इस लुक में उन्होंने भारतीय शिल्पकला और आधुनिक डिज़ाइन का बेजोड़ संगम दिखाया. साड़ी के अलावा नीता के बालों में दिखाई दिया भारतीय लक्ज़री ब्रांड के दो शानदार जिसमें रोज-कट हीरे जड़े थे. दूसरा था वाइट गोल्ड में बना जेड फ्लोरल डिज़ाइन. वहीं डायमंड इयररिंग्स, जो उनकी ब्यूटी में चार चांद लगाते हैं साथ ही पन्ना-कट डायमंड ब्रेसलेट, जो उनकी कलाई पर खूब जच रहा था. हालांकि खास बात यह कि एक विशाल डायमंड पेंडेंट के साथ शानदार नेकपीस, जो हर नज़र को अपनी ओर खींच रहा था. इन गहनों ने न केवल नीता का लुक पूरा किया, बल्कि भारत की बारीक ज्वेलरी शिल्पकला का भी प्रदर्शन किया.

हेयर और मेकअप

हेयरस्टाइलिस्ट यियानी ने नीता अंबानी के बालों को साइड पार्टिंग के साथ मुड़ी हुई बन (twisted bun) में बांधा, जिसमें से कुछ बाल चेहरे के आसपास छोड़े गए थे. उन्होंने मेकअप में स्मोकी आई, पिंक टोन लिपस्टिक और और माथे पर एक लाल सुंदर बिंदी लगाई.

अगला लेख