Urvashi Rautela का Cannes में ऊप्स मोमेंट, ड्रेस में दिखाई दिया छेद, यूजर्स ने कहा - बेचारी
उर्वशी के स्टाइलिंग की बात करें तो उन्होंने अपने गाउन को और ग्लैमरस बनाने के लिए बेहद बारीकी से ब्यूटी मेकअप को चुना. जिसमें ट्विस्टेड अपडू हेयरस्टाइल, पन्ना-कट ईयरिंग और डेकोरेटेड पिंक क्लच शामिल है.

एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) एक बार फिर इंटरनेशनल फैशन मंच पर सुर्खियों में आ गईं, जब वह 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर अपनी दूसरी अपीयरेंस के दौरान 'ऊप्स मोमेंट' का शिकार हो गईं. हमेशा की तरह अपने बोल्ड, अट्रैक्टिव और एक्सपेरिमेंटल फैशन चॉइसेज़ के लिए पहचानी जाने वाली उर्वशी ने इस बार भी अपनी अपीयरेंस से सभी का ध्यान खींचा, लेकिन इस बार कारण थोड़ा अलग रहा. उर्वशी इस साल कान्स में ‘ओ एजेंटे सीक्रेटो’ (L'Agent Secret / The Secret Agent) की स्क्रीनिंग के दौरान रेड कार्पेट पर उतरी. यह एक बड़ी इंटरनेशनल स्क्रीनिंग थी, जिसमें कई इंटरनेशनल हस्तियां शामिल थी.
उर्वशी ने इस मौके पर पहना था नाज़ा सादे कॉउचर का डिज़ाइन किया हुआ एक ग्रैंड ब्लैक सिल्क तफ़ता गाउन, जिसकी बनावट और डिज़ाइन ने सबको चौंका दिया है. क्रू नेकलाइन के साथ डीप स्वीटहार्ट कट, फुल लेंथ स्लीव्स, कोर्सेटेड चोली जो कमर के आसपास से टाइट फिट थी. प्लीटेड वॉल्यूमिनस स्कर्ट जो फर्श तक फैली हुई थी. लंबी ट्रेन जो पीछे से बहती दिखाई दी. यह गाउन पूरी तरह से हाई फैशन और ओवर-द-टॉप लुक को शोऑफ कर रहा था.
बेचारी वहां कोई पैप नहीं है
लेकिन जैसे ही उर्वशी ने कैमरों की ओर हाथ हिलाया, उनके बाएं हाथ के पास ड्रेस में एक होल दिखाई दिया, जो हाई-डेफिनिशन कैमरों से बच नहीं पाया. क्लिप और फोटो कई बड़े पेजों द्वारा इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक पर शेयर की गईं. खासकर फैशन से जुड़े चर्चित और क्रिटिकल इंस्टाग्राम पेज 'डाइट सब्या' ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें उर्वशी पर मजाक किया गया. वीडियो में एक मोनोलॉग था - देखो, ऊधम का सम्मान करना चाहिए. बिचारी, मुझे उसके लिए बुरा लग रहा है. कान्स में रेड कार्पेट पर चलना, जहां कोई पैप नहीं है.'
ड्रेस में दिखाई दी छेद
इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स के रिएक्शन आने शुरू हो गए. एक यूज़र ने चौंकते हुए लिखा, 'क्या वहां कोई छेद है?' दूसरे ने तंज कसते हुए लिखा, 'कान्स में फटी हुई ड्रेस पहनने वाली पहली भारतीय?.'. किसी ने सहानुभूति जताते हुए कहा, 'गलती हो सकती है, लेकिन ये प्रोफेशनल प्लानिंग की कमी दिखाती है.'
ब्यूटी लुक और स्टाइलिंग
उर्वशी के स्टाइलिंग की बात करें तो उन्होंने अपने गाउन को और ग्लैमरस बनाने के लिए बेहद बारीकी से ब्यूटी मेकअप को चुना. जिसमें ट्विस्टेड अपडू हेयरस्टाइल, पन्ना-कट ईयरिंग और डेकोरेटेड पिंक क्लच शामिल है. इसके अलावा बात करें मेकअप में तो, कोरल ब्राउन लिपस्टिक के साथ काजल से सजी आंखें, विंग्स आईलाइनर, हाइलाइटेड चीक्स के साथ वह हमेशा की तरह सुन्दर दिखाई दी.