Begin typing your search...

आपकी बेटी की उम्र...Thug Life में तीस साल छोटी एक्ट्रेस के साथ रोमांस कर रहे हैं Kamal Hasan, लिप लॉक पर छिड़ा बवाल

यह विवाद एक बार फिर उस पुराने मुद्दे को सामने लाता है जो भारतीय फिल्मों में सालों से देखा जा रहा है. जहां उम्र में काफी बड़े हीरो को उनसे बहुत छोटी उम्र की हीरोइनों के साथ रोमांटिक रोल में दिखाया जाता है. पहले लोग इसे आम बात मान लेते थे, लेकिन अब दर्शक पहले से ज्यादा जागरूक हो गए हैं.

आपकी बेटी की उम्र...Thug Life में तीस साल छोटी एक्ट्रेस के साथ रोमांस कर रहे हैं Kamal Hasan, लिप लॉक पर छिड़ा बवाल
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 19 May 2025 9:41 AM

सिनेमा लवर्स के लिए शनिवार को एक खास दिन रहा, जब दिग्गज स्टार कमल हासन और जाने-माने निर्देशक मणिरत्नम की मचअवेटेड फिल्म ‘ठग लाइफ’ का ट्रेलर रिलीज़ किया गया. यह फिल्म दोनों दिग्गजों का लगभग चार दशकों बाद का कोलैब है, जिन्होंने 1987 में सुपरहिट फिल्म ‘नायकन’ में साथ काम किया था. ‘ठग लाइफ’ एक डीप और सीरियस गैंगस्टर ड्रामा है, जो समय की कई परतों में बुना गया है. कहानी एक यंग लड़के और एक उम्रदराज गैंगस्टर के बीच के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है.

इस फिल्म में कमल हासन लीड गैंगस्टर की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि सिलंबरासन उस युवा किरदार में हैं जो धीरे-धीरे हासन के सबसे भरोसेमंद सहयोगी के रूप में उभरता है. फिल्म की कास्ट बेहद प्रभावशाली है, इसमें त्रिशा कृष्णन, अभिरामी, सान्या मल्होत्रा, ऐश्वर्या लक्ष्मी, अशोक सेलवन, अली फज़ल, पंकज त्रिपाठी, रोहित सराफ, जोजू जॉर्ज, नासर और वैयापुरी जैसे कलाकार शामिल हैं. फिल्म को 5 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा.

किसिंग सीन पर मचा बवाल

हालांकि मणिरत्नम और कमल हासन के फैंस इस जोड़ी की वापसी से बेहद एक्साइटेड हैं, लेकिन ट्रेलर की कुछ झलकियों ने ऑनलाइन एक नई बहस को जन्म दे दिया है. खासकर रोमांटिक सींस को लेकर, जहां कमल हासन अपने से काफी छोटी उम्र की एक्ट्रेस के साथ नजर आते हैं. ट्रेलर में कमल हासन के त्रिशा कृष्णन और अभिरामी के साथ रोमांटिक और किसिंग सीन शामिल है. इन सीन को लेकर कुछ दर्शकों ने उम्र के अंतर पर सवाल उठाए हैं. 70 साल हासन और लगभग 42 साल की एक्ट्रेस के बीच के अंतर को सोशल मीडिया, खासकर Reddit पर ट्रोलिंग का विषय बना दिया है.

क्या रहा फैंस का रिएक्शन

एक Reddit यूज़र ने एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए पोस्ट किया – 'नहीं भगवान, कृपया नहीं, जो वायरल हो गया.' एक अन्य यूज़र ने कटाक्ष करते हुए लिखा, 'त्रिशा, श्रुति हासन से केवल 3 साल बड़ी हैं.' वहीं किसी ने मज़ाक में कहा, 'सिर्फ 30 साल का अंतर है.' कई दर्शकों ने यह भी महसूस किया कि ऐसे दृश्य, खासकर लिप-लॉक सीन, जहां उम्र का अंतर इतना अधिक हो, वह बेवजह और गैर-जरुरी लगते हैं, भले ही वह स्क्रिप्ट की मांग हों.

फैंस का समर्थन और उम्मीद

हालांकि ट्रोलिंग जारी है, लेकिन कमल हासन के कट्टर फैंस ने ट्रेलर की क्लासिक सिनेमाई क्वालिटी, मणिरत्नम के निर्देशन और ए. आर. रहमान के म्यूजिक की तारीफ की है. कई लोग इस फिल्म को भारतीय सिनेमा के लिए एक बड़ी वापसी मान रहे हैं. खासकर उस दौर के फिल्म लवर्स के लिए जो 'नायकन' को सिनेमा का शिखर मानते हैं.

क्या कहता है यह ट्रेंड?

यह विवाद एक बार फिर उस पुराने मुद्दे को सामने लाता है जो भारतीय फिल्मों में सालों से देखा जा रहा है. जहां उम्र में काफी बड़े हीरो को उनसे बहुत छोटी उम्र की हीरोइनों के साथ रोमांटिक रोल में दिखाया जाता है. पहले लोग इसे आम बात मान लेते थे, लेकिन अब दर्शक पहले से ज्यादा जागरूक हो गए हैं. वे सिर्फ कहानी या एक्टिंग ही नहीं देखते, बल्कि यह भी सोचते हैं कि फिल्मों में क्या सही दिखाया जा रहा है और क्या नहीं, इसीलिए जब किसी फिल्म में 70 साल के एक्टर को 40 साल की हीरोइन के साथ रोमांटिक सीन करते दिखाया जाता है, तो कई लोग सवाल उठाने लगते हैं.

bollywood
अगला लेख