Begin typing your search...

नेहा और टोनी से मनमुटाव भूलीं Sonu Kakkar? पेरेंट्स की एनिवर्सरी में दिखें साथ

सिंगर सोनू कक्कड़ ने पिछले महीने बताया था कि वह अपने छोटे भाई-बहनों नेहा और टोनी कक्कड़ से नाता तोड़ रही हैं. हालांकि, अभी तक इसके पीछे का कारण सामने नहीं आया है. यह खबर सुन सिंगर के फैंस परेशान थे, लेकिन अब ऐसा लगता है कि भाई-बहनों के बीच सब कुछ ठीक हो गया है, क्योंकि सोनू अभी अपने पेरेंट्स की एनिवर्सरी पर देखा गया.

नेहा और टोनी से मनमुटाव भूलीं Sonu Kakkar? पेरेंट्स की एनिवर्सरी में दिखें साथ
X
( Image Source:  Instagram- nehakakkar )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 18 May 2025 3:21 PM IST

सिंगर सोनू कक्कड़ ने पिछले महीने बताया था कि वह अपने छोटे भाई-बहनों नेहा और टोनी कक्कड़ से नाता तोड़ रही हैं. हालांकि, अभी तक इसके पीछे का कारण सामने नहीं आया है. यह खबर सुन सिंगर के फैंस परेशान थे. इसके बाद से भाई-बहनों के रिश्ते में दरार आई.

जहां नेहा ने टोनी के नाम का टैटू बनाया था, जिस पर लोगों ने कहा कि यह सोनू को दिखाने के लिए किया गया है. लेकिन अब ऐसा लगता है कि भाई-बहनों के बीच सब कुछ ठीक हो गया है, क्योंकि सोनू अभी अपने पेरेंट्स की एनिवर्सरी पर देखा गया.

एनिवर्सी पर साथ दिखे भाई-बहन

नेहा ने इस सेलिब्रेशन का फोटो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, जिसमें वह अपने दोनों भाई-बहनों के साथ दिखाई दे रही थीं. इस पोस्ट पर सोनू कक्कड़ ने भी रिएक्ट किया है.और ऐसा लग रहा है कि उन्होंने सुलह कर ली है या कम से कम इस अवसर के लिए मतभेदों को एक तरफ रख दिया है. फोटो में सभी एक-साथ खुश और पार्टी करते नजर आ रहे हैं.

सोनू कक्कड़ का पोस्ट

12 अप्रैल को सोनू कक्कड़ ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा ' मुझे यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि अब मैं टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ की बहन नहीं रही. मेरा यह फैसला बहुत ही भावनात्मक दर्द से आया है और आज मैं सच में बहुत निराश हूं. इसके साथ ही उन्होंने हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी पोस्ट किया. हालांकि, बाद में उन्होंने यह पोस्ट डिलीट कर दिया. इस बात से नेटिज़न्स हैरान रह गए और जहां कई लोग उनके बीच मतभेद के पीछे का कारण जानना चाहते थे. वहीं, कुछ लोगों ने कहा कि यह एक पब्लिसिटी स्टंट था.

bollywood
अगला लेख