लड़कियों से Deep बातें... शादी के बाद भी Tinder पर क्या कर रहे थे इंडियन आइडल Abhijeet Sawant? बीवी रही अनजान
Abhijeet Sawant: सिंगर अभिजीत सावंत ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह शादी के बाद भी टिंडर पर किसी और लड़कियों से बात करते थे. इसकी जानकारी पत्नी शिल्पा सावंत को आज तक नहीं हुई. उन्होंने कहा कि मुझे लोगों से बात करना बहुत पसंद है. हालांकि मैंने सिर्फ बातें की हैं उनसे मिला नहीं हूं. अब इस खुलासे के बाद हर कोई उनकी बात कर रहा है.

Abhijeet Sawant: इंडियन आइडल फेम सिंगर अभिजीत सावंत ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. शादी के बाद भी वह डेटिंग प्लेटफॉर्म पर एक्विट रहते थे. वह लड़कियों से घंटों चैटिंग करते थे. हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में सावंत ने बताया कि वह कई सालों तक टिंडर (Tinder) पर थे. हैरानी की बात यह है कि उन्होंने शादी के कुछ सालों बाद अपना अकाउंट बनाया था.
अभिजीत सावंत अपनी पत्नी शिल्पा सावंत से छिपकर टिंडर चलाते थे और लड़कियों से बात करते थे. अब वह इस प्लेटफॉर्म से दूर हैं. उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी को इस बारे में पता नहीं था. साथ ही कहा कि इंसान को जो कुछ भी करना चाहिए, उसे बिंदास-बेबाकी के साथ करना चाहिए.
अभिजीत ने खोले कई राज
सिंगर अभिजीत सावंत ने बताया कि उन्होंने दो या तीन महिलाओं से बात की. अभिजीत अमेरिका में एक दोस्त के साथ थे, जिसने उन्हें Tinder के बारे में बताया. सिंगर ने कहा, मुझे हमेशा से नई चीजों की जिज्ञासा रही है. दोस्त ने कहा कि ये डेटिंग ऐप है. मैंने मजे-मजे में प्रोफाइल बना लिया. कभी-कभी खोलकर देखता था कि आखिर होता क्या है. सबकुछ असली नाम से ही था, लेकिन मैंने किसी से मुलाकात नहीं की. बातचीत तक ही सीमित रहा.
उन्होंने कहा कि उन्हें बात करने का शौक है. इसलिए टिंडर पर 2-3 लड़कियों से गहराई से बातचीत भी हुई. मैच आता था, बात होती थी. मुझे बातचीत करना पसंद है और Tinder पर आप लड़कियों से थोड़ी डीप बातें भी कर सकते हो. मुझे ऐप कुछ लोग मिले जिनसे अच्छे से बातें हुईं. सिंगर ने बताया कि एक दिन ट्वीटर पर बात फैल गई कि मेरा टिंडर अकाउंट है, तो मैंने सोचा अब ये अच्छा नहीं लगेगा. इसलिए टिंडर चलाना बंद कर दिया.
शिल्पा को सच पता चल जाएगा- अभिजीत
अभिजीस सावंत ने कहा कि अब तक टिंडर पर मेरी प्रोफाइल और लड़कियों से बातचीत करने की बात शिल्पा को नहीं पता थी. लेकिन इस इंटरव्यू को देखने की बात वह सच जान जाएगीं. उन्होंने मज़ाकिया अंदाज में कहा कि उनकी पत्नी को बेचारे को ये तक नहीं पता कि Tinder होता क्या है. लेकिन अब जब सब खुल चुका है, तो कोई बात नहीं. करना है तो बिना शर्म के करो.