Begin typing your search...

इस ऑस्कर विनिंग फिल्म की लीड चुनी गई थी Nushrratt Bharuccha, देखें एक्ट्रेस की ग्लैमरस Photos

2010 में जब प्यार का पंचनामा रिलीज़ हुई, तो उसमें नुसरत भरूचा की एक्टिंग ने सभी का दिल जीत लिया. फिल्म के किरदार ‘नेहा’ को देखकर हर कोई मान बैठा कि यही उनकी पहली फिल्म है, लेकिन सच्चाई कुछ और है. दरअसल, नुसरत ने 2006 में ही बॉलीवुड में कदम रख लिया था.

इस ऑस्कर विनिंग फिल्म की लीड चुनी गई थी Nushrratt Bharuccha, देखें एक्ट्रेस की ग्लैमरस Photos
X
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 17 May 2025 6:00 AM IST

प्यार का पंचनामा जैसी फिल्म से फेमस होने वाली नुसरत ने अपने दम पर फिल्म इंडस्ट्री में खास जगह बनाई है. चाहे रोमांटिक रोल हो, इमोशनल सीन या हल्के-फुल्के कॉमिक मोमेंट्स नुसरत हर फ्रेम में कमाल लगती हैं. एक्टिंग के अलावा एक्ट्रेस अपनी सुंदरता और ग्लैमर के लिए भी काफी फेमस हैं. वह अपने सोशल मीडिया पर अपनी एक से बढ़कर एक फोटोज पोस्ट करती रहती हैं.

पहली फिल्म नहीं थी पंचनामा

2010 में जब प्यार का पंचनामा रिलीज़ हुई, तो उसमें नुसरत भरूचा की एक्टिंग ने सभी का दिल जीत लिया. फिल्म के किरदार ‘नेहा’ को देखकर हर कोई मान बैठा कि यही उनकी पहली फिल्म है, लेकिन सच्चाई कुछ और है. दरअसल, नुसरत ने 2006 में ही बॉलीवुड में कदम रख लिया था. वह जय मां संतोषी नाम की फिल्म में नजर आई थी, लेकिन वो फिल्म ज्यादा लोगों तक नहीं पहुंची, इसलिए प्यार का पंचनामा ही उनके करियर का टर्निंग पॉइंट बन गया.

टीवी को बहुत जल्दी किया अलविदा

बॉलीवुड से पहले नुसरत ने 2002 में ज़ी टीवी के शो 'किटी पार्टी' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इस सीरियल में दिग्गज एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों भी उनके साथ थीं. हालांकि, नुसरत ने एक साल के भीतर ही शो छोड़ दिया. शायद वो जान गई थीं कि उनकी मंज़िल कहीं और है.

घरवाले थे एक्टिंग के खिलाफ


Nushrratt Bharucchaनुसरत भरूचा हमेशा से अपने परिवार की दुलारी रही हैं, लेकिन जब उन्होंने एक्टिंग का सपना बताया, तो घरवालों ने सीधा मना कर दिया. पर नुसरत ने हार नहीं मानी. उन्होंने अपने माता-पिता को समझाया, राज़ी किया और फिर मॉडलिंग शो और प्रिंट ऐड से अपने सफर की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने थिएटर में भी काम किया और बैकग्राउंड डांसर के रूप में खुद को तराशा.

'स्लमडॉग मिलियनेयर' की लीड होती नुसरत

बहुत कम लोग जानते हैं कि नुसरत को 2008 की ऑस्कर-विनिंग फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर की फीमेल लीड के लिए चुना गया था. लेकिन किस्मत ने कुछ और ही तय किया था. नुसरत किसी कारणवश यह फिल्म नहीं कर सकीं. फिल्म ने 10 ऑस्कर नॉमिनेशन हासिल किए और इतिहास रच दिया.

bollywood
अगला लेख