क्या Tom Cruise की Mission Impossible फिल्म में हैं Avneet Kaur? एक्ट्रेस की पोस्ट से हुआ खुलासा
17 मई को द मोस्ट हैंडसम मैन Tom Cruise की फिल्म Mission Impossible Final Reckoning रिलीज होने वाली है. इस बीच इंडियन एक्ट्रेस अवनीत कौर लाइमलाइट में हैं. कहा जा रहा है कि वह इस फिल्म में एक्टिंग करेंगी.

टॉम क्रूज अपनी फिल्म मिशन: इम्पॉसिबल-द फाइनल रेकनिंग को लेकर लाइमलाइट में हैं. इस फिल्म में वह एजेंट एथन हंट का रोल प्ले कर रहे हैं. वह हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी फिल्म के प्रीमियर पर पहुंचे. जहां उनके लिए 5 मिनट तक खड़े होकर जोरदार तालियां बजाई गईं.
यह फिल्म भारत में 17 मई को रिलीज होगी. इस बीच अवनीत कौर ट्रेंड कर रही हैं. अवनीत ने हाल ही में टॉम क्रूज और इस फिल्म के सेट से जुड़े कई वीडियो शेयर किए हैं. ऐसे में सवाल बनता है कि क्या अवनीत भी इस फिल्म का हिस्सा हैं?
क्या अवनीत है फिल्म का पार्ट?
अवनीत टॉम क्रूज और उनकी टीम के साथ कई फोटो और वीडियोज पोस्ट कर चुकी हैं. इनमें से एक फिल्म के सेट की वीडियो है. हालांकि, अभी तक अवनीत ने ऐसी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है. साथ ही, अगर गूगल पर फिल्म की स्टार कास्ट में भी एक्ट्रेस का नाम नहीं है. ऐसे में फैंस इस बात को लेकर काफी कंफ्यूजन में है कि आखिर ये चल क्या रहा है.
विराट का लाइक
विराट कोहली के एक लाइक के चलते अवनीत कौर की किस्मत पलक झपकते ही बदल गई. इसके बाद एक्ट्रेस के मिलियन्स में फॉलोअर्स बढ़े. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अवनीत ने 12 नए ब्रांड डील साइन किए. इतना ही नहीं,अवनीत की ब्रांड वैल्यू भी 30% बढ़ी है. जहां पहले वह एक सोशल मीडिया पोस्ट के लिए करीब 2 लाख रुपये चार्ज करती थीं, अब वही रकम बढ़कर 2.6 लाख रुपये हो गई है.
फिल्म मिशन: इम्पॉसिबल के रिव्यू
एक यूजर ने एक्स पर फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा 'मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग’ में टॉम क्रूज और उनकी टीम ने एक्शन फिल्मों को एक नया रूप दिया है. इस फिल्म ने इस सीरीज को अब तक की सबसे ऊंची जगह पर पहुंचा दिया है.' वहीं, एक दूसरे यूजर ने कहा ' टॉम क्रूज वाकई एक्शन फिल्मों के बादशाह हैं! मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग’ में जो एक्शन दिखाया गया है, वो अब तक के सबसे दमदार और शानदार सीन में से एक है.'