'जन्नत' की परी से इंस्टा क्वीन तक: Sonal Chauhan क्यों आज भी करोड़ों दिलों की धड़कन हैं? - Photos
सोनल चौहान, जो 2008 में जन्नत से बॉलीवुड में छा गई थीं, आज भी अपनी खूबसूरती और सोशल मीडिया पर एक्टिवनेस के ज़रिए फैंस के बीच जानी जाती हैं. मिस वर्ल्ड टूरिज्म विजेता से लेकर टॉलीवुड एक्ट्रेस और अब एक सोशल मीडिया सेंसेशन, सोनल की कहानी इस बात का सबूत है कि हकीकत में कोई भी स्टार कभी फेड नहीं होता. उनके जन्मदिन पर ये मौका है, उन्हें फिर से जानने और सराहने का.

2008 की फिल्म जन्नत में जब सोनल चौहान पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर आईं, तो लगा जैसे बॉलीवुड को उसकी अगली फेवरिट हीरोइन मिल गई हो. मासूमियत, ग्लैमर और एक अलग ही ठहराव लिए इस लड़की ने लाखों दिलों को जीत लिया था. लेकिन जितनी तेज़ी से वो आईं, उतनी ही चुपचाप फिल्मी दुनिया से दूर होती चली गईं.
अब एक बार फिर, सोनल चौहान सोशल मीडिया और स्टाइल वर्ल्ड की नई सेंसेशन बन चुकी हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं, “क्यों सोनल अभी भी खत्म नहीं हुई कहानी हैं.”
‘जन्नत’ से सुपरस्टार बनने का सपना
सोनल चौहान ने जब 2008 में इमरान हाशमी के साथ जन्नत से डेब्यू किया, तो उन्हें बॉलीवुड की अगली बड़ी स्टार माना गया. उनकी सादगी, कैमरा फ्रेंडली लुक और इंटेंस स्क्रीन प्रेजेंस ने उन्हें रातों-रात पॉपुलर बना दिया.
Miss World Tourism 2005 की विनर
कम ही लोग जानते हैं कि सोनल भारत की पहली महिला थीं जिन्होंने Miss World Tourism का खिताब जीता था. ये सफलता उनके ग्लोबल अपील और आत्मविश्वास का सबूत थी.
बॉलीवुड से टॉलीवुड तक का सफर
3G, Bbuddah... Hoga Terra Baap, The Ghost जैसी कुछ फिल्में करने के बाद जब बॉलीवुड में बड़े ऑफर्स नहीं मिले, तो सोनल ने साउथ इंडस्ट्री की ओर रुख किया. यहां भी उन्होंने कई सफल फिल्में कीं.
सोशल मीडिया पर नई पहचान
आज सोनल इंस्टाग्राम पर अपने फिटनेस, स्टाइल और ग्लैमरस फोटोशूट्स के लिए जानी जाती हैं. लाखों फॉलोअर्स के साथ वो आज के दौर की डिजिटल दीवा हैं.
क्या होगी वापसी?
फिल्मी गलियारों में खबर है कि सोनल एक वेब सीरीज़ और दो बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं. अगर ऐसा होता है, तो यह सोनल की नई पारी की शुरुआत हो सकती है.