भाभी ने पहनी 67 हजार की हील तो ननद Kareena Kapoor ने डेढ़ लाख की साड़ी में ढाया कहर
करीना कपूर स्टाइल का फैशन सेंस बेहद कमाल है. वह ट्रेडिशनल आउटफिट में बेहद सुंदर लगती हैं. हाल ही में आदर जैन की शादी में एक्ट्रेस ने रेड कलर की साड़ी पहन कहर ढाया था. यह साड़ी को रितु कुमार ने डिजाइन किया है.

करीना कपूर ने अपने भाई आदर जैन की शादी में जलवा बिखेरा. इस शादी में करीना ने साबित कर दिया कि फैशन सेंस के मामले में वह किसी से कम नहीं है. इस शादी में करीना ने रेड कलर की साड़ी पहनी थी. इस साड़ी की कीमत सुन आप हैरान हो जाएंगे.
करीना कपूर ने डिजाइनर रितु कुमार की साड़ी पहनी थी, जिसकी कीमत 1,50,000 रुपये है. रेड कलर की इस साड़ी में सोने के धागे की कढ़ाई की गई थी. करीना ने साड़ी के साथ मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज पहना था, जिसमें स्वीटहार्ट नेकलाइन थी, जिस पर गोल्ड नॉट डिटेल्स और बॉर्डर से सजी नेकलाइन थी. शादी में सभी की निगाहें करीना कपूर पर टिक गई थीं.
करीना का ओवर ऑल लुक
करीना ने साड़ी के साथ ट्रेडिशनल पन्ना और मीनाकारी नेकलेस कैरी किया था, जो उनके एवरग्रीन वेडिंग सॉलिटेयर और मैचिंग रेड और गोल्ड पोटली बैग के साथ मैच कर रहा था. वहीं, हेयरस्टाइल की बात करें तो करीना कपूर ने सेंटर पार्टेड सैलून स्टाइल ब्लो आउट में स्टाइल किया गया था. वहीं करीना का मेकअप बेहद प्यारा था. खासतौर पर लाल बिंदी और परफेक्ट लाल सिंदूर ने सारी लाइमलाइट चुरा ली.
आलिया भट्ट की हील
आलिया ने सब्यसाची की पिंक कलर की साड़ी पहनी थी. वहीं, ने द हेरिटेज कलेक्शन का नेकलेस कैरी किया था. साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने एक्वाजूरा सिनर स्नेक सिल्वर प्लेटफॉर्म हील्स पहनी थी, जिसकी कीमत 67 हजार रुपये है.
करिश्मा कपूर की कांजीवरम साड़ी
करिश्मा कपूर ने तरुण तहिलियानी की डिज़ाइन की हुई कांजीवरम साड़ी पहनी थी. इस कांजीवरम साड़ी की कीमत 2.9 लाख है. एक्ट्रेस ने इस साड़ी के साथ मेटेलिक कढ़ाई वाले ब्लाउज कैरी किया था. वहीं, ज्वेलरी में खूबसूरत नवरत्न और पोल्की नेकलेस पहना था.