Begin typing your search...

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में छाई Nita Ambani की ट्रेडिशनल बनारसी साड़ी, हेमीज़ केली बैग से लुक किया कंप्लीट

अंबानी फैमिली के एक फैन पेज द्वारा शेयर किए गए वीडियो में नीता अंबानी नितिन नोहरिया के साथ दिलचस्प बातचीत करती नज़र आ रही हैं. वीडियो में रैपिड-फायर राउंड के दौरान नीता से उनके पति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में से किसी एक को चुनने के लिए कहा गया.

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में छाई Nita Ambani की ट्रेडिशनल बनारसी साड़ी, हेमीज़ केली बैग से लुक किया कंप्लीट
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 17 Feb 2025 1:37 PM IST

नीता अंबानी (Nita Ambani) हाल ही में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के एनुअल इंडिया कांफ्रेंस में शामिल हुईं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीता ने इस इवेंट के दौरान स्पीच दिया और हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के पूर्व डीन नितिन नोहरिया से बातचीत भी की. इस खास मौके के लिए उन्होंने एक खूबसूरत हाथ से कढ़ाई की हुई सिल्क साड़ी चुनी आइए नजर डाले उनके ट्रडिशनल लुक पर.

अंबानी फैमिली के एक फैन पेज द्वारा शेयर किए गए वीडियो में नीता अंबानी नितिन नोहरिया के साथ दिलचस्प बातचीत करती नज़र आ रही हैं. वीडियो में रैपिड-फायर राउंड के दौरान नीता से उनके पति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में से किसी एक को चुनने के लिए कहा गया. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री मोदी जी देश के लिए अच्छे हैं और मेरे पति मुकेश मेरे घर के लिए अच्छे हैं. उनके इस जवाब पर भीड़ ने जोरदार तालियां बजाईं.

फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी ब्लैक साड़ी

अब बात करें उनके लुक कि तो ब्लैक कलर की सिल्क साड़ी में डेलिकेट फूलों की कढ़ाई और सजावटी बॉर्डर हैं. रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन ने ट्रडिशनल स्टाइल में साड़ी पहनी थी, जिसमें पल्लू को कंधे से नीचे की ओर खूबसूरती से लटकाया गया था और सामने की तरफ क्लीन प्लीट्स बनाई गई थीं. नीता ने इस फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ी को मैचिंग ब्लैक सिल्क ब्लाउज़ के साथ पेयर किया, जिसमें स्कूप नेकलाइन, क्वार्टर-लेंथ स्लीव्स और ज़रदोज़ी एम्ब्रॉयडरी वाले कफ़्स थे. वहीं, एक्सेसरीज़ के लिए उन्होंने एक खूबसूरत पर्ल नेकलेस, मैचिंग ब्रेसलेट, खूबसूरत इयररिंग्स और रिंग्स चुनीं.

मिनिमल मेकअप लुक

अपने बेहतरीन हेमीज़ केली बैग कलेक्शन के लिए पॉपुलर नीता ने अपने साड़ी के साथ वन साइडेड शॉल कैरी की. टेक्सचर्ड हैंडबैग ने एक्सेसरीज़ को पूरा किया. अपने बालों को साइड पार्टिंग में खुला छोड़कर, उन्होंने ऑन-फ़्लीक आइब्रो, एक सुंदर बिंदी, पिंक लिप, मस्कारा से सजी पलकें और मेकअप के लिए मिनिमल ग्लैमर चुना.

सम्मानित हुईं नीता

हाल ही में नीता अंबानी को राज्यपाल के प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया. इस खास मौके पर उन्होंने पिंक कलर की शिकारगाह बनारसी साड़ी पहनी थी. इस बेहतरीन साड़ी में जटिल कडवा बुनाई और ट्रडिशनल गोल्डन कोन्या डिजाइन का इस्तेमाल किया गया था. उन्होंने इस साड़ी को मैचिंग ब्लाउज और कढ़ाई वाली शॉल के साथ पहना था.

अगला लेख