'20 लाख से 40 हजार..' Deepika Padukone से लेकर Hrithik Roshan तक, जिम ट्रेनर को देते हैं इतनी फीस
स्पेशल डाइट के अलावा, सेलिब्रिटी ट्रेनर मोटी फीस लेते हैं. भटेजा ने अनुमान लगाया कि एक औसत सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर पर सेशन लगभग 3,000-5,000 कमाता है, जो उनके अनुभव, उनके द्वारा संभाले जाने वाले कस्टमर के नंबर और उनके ट्रेनिंग नियमों पर डिपेंड करता है.

बॉलीवुड सेलेब्रिटीज अपनी वेल बिल्ट बॉडी और हाई एनर्जी वाली फिटनेस एक्टिविटी के लिए जानी जाती हैं, लेकिन ऐसी लाइफस्टाइल को बनाए रखने में असल में कितना खर्च आता है?. लल्लनटॉप सिनेमा के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में, सेलिब्रिटी फिटनेस कोच योगेश भटेजा, जिन्होंने सोनू सूद, तमन्ना भाटिया और कंगना रनौत जैसे स्टार्स को ट्रेनेड किया है.
उन्होंने ए-लिस्टर फिटनेस आहार के पीछे के खर्चों का खुलासा किया था. फिटनेस पर बॉलीवुड स्टार्स के मंथली खर्च के बारे में पूछे जाने पर, भटेजा ने खुलासा किया कि सबके एक्सपेंस अलग-अलग है. लेकिन हर महीने का एक्सपेंस 2-5 लाख रुपये के बीच हो सकता है. इसकी कोई लिमिट नहीं है. जिसमें उनका डाइट भी शामिल है.'
एक्स्ट्राऑर्डिनरी इन्वेस्टमेंट
उन्होंने पर्सनल ट्रेनर, नुट्रिशनिस्ट्स और जिम मेम्बरशिप में स्टार्स द्वारा किए जाने वाले एक्स्ट्राऑर्डिनरी इन्वेस्टमेंट का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, डाइट उनकी फिटनेस प्लानिंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और कई बड़े सेलेब्रिटीज ब्लूबेरी, एवोकाडो और आर्गेनिक प्रोटीन जैसे सुपरफूड का सेवन करती हैं, जिससे कुल लागत बढ़ जाती है. भटेजा ने आगे बताया कि हालांकि ये फ़ूड इंग्रेडिएंट फायदेमंद हैं, लेकिन ये औसत व्यक्ति के लिए जरुरी नहीं हैं, उन्होंने कहा कि अनार और अंडे जैसे किफायती ऑप्शन इक्वल न्यूट्रिशनल वैल्यू प्रोवाइड करते हैं.
20 लाख खर्च करते हैं ऋतिक रोशन
स्पेशल डाइट के अलावा, सेलिब्रिटी ट्रेनर मोटी फीस लेते हैं. भटेजा ने अनुमान लगाया कि एक औसत सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर पर सेशन लगभग 3,000-5,000 कमाता है, जो उनके अनुभव, उनके द्वारा संभाले जाने वाले कस्टमर के नंबर और उनके ट्रेनिंग नियमों पर डिपेंड करता है. वहीं बात करें हैंडसम हंक ऋतिक रोशन कि तो बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक वह अपनी फिटनेस में 20 लाख खर्च करते हैं. उनके ट्रेनर क्रिश गोथिन है जिन्हें वह मोटी फिस देते हैं.
करीना से लेकर दीपिका देती हैं इतनी फीस
अब बात करें कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण की जिनकी जिम ट्रेनर एक ही है यास्मीन कराचीवाला. रिपोर्ट के मुताबिक यह तीनों स्टार्स कराचीवाला को 45 हजार फीस पे करती हैं. वहीं मलाइका अरोड़ा अपनी जिम ट्रेनर को 73 हजार रुपये देती है. दो बच्चों की मां होने के बावजूद करीना कपूर खान काफी फिट रहती हैं. इसके लिए वह अपनी जिम ट्रेनर नमृता पुरोहित को हर महीने 65 हजार रुपये की फीस देती हैं.