Begin typing your search...

Alia Bhatt की ब्रेडेड पोनीटेल, Karisma का परांदा, फुल-बॉडी लेंथ ड्रेस में छाई Kareena Kapoor

इस मेहंदी लुक की सबसे खास बात यह थी कि इसमें आलिया ने पर्पल कलर का इस्तेमाल किया था, जो उनके पूरे स्टाइल में चार चांद लगा रहा था. प्रियंका कपाड़िया, जिन्होंने अदार जैन और अलेखा आडवाणी की मेहंदी सेरेमनी के लिए आलिया भट्ट को स्टाइल किया था.

Alia Bhatt की ब्रेडेड पोनीटेल, Karisma का परांदा, फुल-बॉडी लेंथ ड्रेस में छाई Kareena Kapoor
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 20 Feb 2025 11:10 AM

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अदार जैन और अलेखा आडवाणी (Alekha Adani) की मेहंदी सेरेमनी को पंजाबी अंदाज में मनाया! आलिया के साथ उनके पति, एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और उनकी मां सोनी राजदान भी मौजूद थीं. फंक्शन में शामिल होने से पहले उन्होंने आउटसाइड मौजूद मीडिया के लिए पोज़ दिया. कपूर बहू आलिया ने मिरर डिटेलिंग वाला छोटा मस्टर्ड स्टड वर्क हुआ कुर्ता चुना और इसे बांधनी घाघरा के साथ पहना. फैशन डिजाइनर अनुष्का खन्ना द्वारा डिजाइन की गई आलिया ने अपने लुक को कंटेम्पररी इंडियन क्लोथिंग को पूरा किया.

इस मेहंदी लुक की सबसे खास बात यह थी कि इसमें आलिया ने पर्पल कलर का इस्तेमाल किया था, जो उनके पूरे स्टाइल में चार चांद लगा रहा था. प्रियंका कपाड़िया, जिन्होंने अदार जैन और अलेखा आडवाणी की मेहंदी सेरेमनी के लिए आलिया भट्ट को स्टाइल किया था. उन्होंने न्यूज18 से बातचीत में बताया कि इसमें आलिया की चोटी के साथ बंधा हुआ पर्पल दुपट्टा है. सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट अमित ठाकुर द्वारा स्टाइल की गई बोहो-चिक बांधनी चोटी सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट पुनीत सैनी के शिमरी लेकिन टाइमलेस मेकअप के साथ पूरी तरह से मेल खा रही थी.

करीना कपूर

फैमिली फंक्शन हो या बॉलीवुड इवेंट करीना अपने लुक से सभी को मात देते में कामयाब हो ही जाती है. जैसे इस बार वह अपने कजिन आदर जैन की मेहंदी में अपने ग्लैमर लुक से सबको हैरान कर दिया. करीना ने सब्यसाची की सी-डीप-ग्रीन की फुल-बॉडी लेंथ ड्रेस पहनी थी जिसमें नाजुक सोने की मरोड़ी वर्क, जरदोजी कढ़ाई, सीक्विन एम्बेलिशमेंट, रंगीन धागे की कढ़ाई और कफ, चोली और हेम पर मोतियों की सजावट की गई थी. इस ड्रेस में स्प्लिट क्रू नेकलाइन, फुल-लेंथ बिलोवी स्लीव्स, साइड थाई-हाई स्लिट्स, रिलैक्स्ड फिटिंग, साइड में पॉकेट्स, खूबसूरत फ्लोरल प्रिंट और एंकल हेम लेंथ भी है.

करीना ने इस ऑउटफिट को खूबसूरत पंप्स, एक स्टेटमेंट रिंग, कीमती जेम्स से सजे झुमकों और रूबी रेड सब्यसाची लोगो गोल्ड चेन शोल्डर बैग के साथ पहना. अपने बालों को बीच से बांधकर, आधे बालों को मोड़कर, उन्होंने अपने लुक को और भी खूबसूरत बनाने के लिए फेदर ब्रो, काजल से सजी आंखें, स्मज्ड आईलाइनर, पिंक आई शैडो, लाल गाल, ग्लॉसी पिंक लिप्स और ग्लोइंग हाइलाइटर का इस्तेमाल किया.

करिश्मा कपूर

इस खास मौके पर करिश्मा कपूर ने पिंक कलर का ड्रेस पहना, जिसमें नाजुक सोने की कढ़ाई वाली कुर्ती, क्रू नेकलाइन, फुल-लेंथ स्लीव्स, रिलैक्स्ड फिट और थाई-लेंथ हेम था. उन्होंने इसे मैचिंग कढ़ाई वाले लहंगा स्कर्ट और कंधे पर लपेटे दुपट्टे के साथ पेयर किया. एक्सेसरीज के लिए करिश्मा ने चोकर नेकलेस, गोल्ड और ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर कफ्स, रिंग्स और गोल्ड पोटली बैग चुना. अपने बालों को बीच से बांधकर परांदी से सजाते हुए, उन्होंने आंखों में काजल, विंग्ड आईलाइनर, डीप आईब्रो शेड, एक सुंदर बिंदी, पिंक लिप और रेड ब्लशर से ग्लैमरस लुक दिया.

Alia BhattKareena kapoorbollywood
अगला लेख