Ozempic के इस्तेमाल से नहीं इस वजह से Karan Johar का वजन हुआ कम, निर्माता ने दी ये सलाह
करण ने इवेंट के ग्रीन कार्पेट पर स्टाइलिश अवतार में अपनी अपीयरेंस दर्ज कराई और अपने वजन घटाने के बदलाव को दिखाया. अपनी अपीयरेंस के दौरान, उन्होंने कार्तिक आर्यन के साथ अपने पिछले झगड़े पर भी रिएक्शन दिया.

पिछले कुछ समय से करण जौहर को उनके घटते वजन की वजह से काफी हद तक नोटिस किया गया. उनके हेल्थ को लेकर कई फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स भी परेशान रहे कि आखिर करण को क्या हुआ है और दिन पर दिन उनका वजन क्यों गिरता जा रहा है. हालांकि डायरेक्टर और प्रोड्यूसर को लेकर अफवाहें थी कि उनका वजन ओज़ेम्पिक के इस्तेमाल से गिर कम हो रहा है.
हालांकि, हाल ही में IIFA 2025 में अपनी अपीयरेंस के दौरान, जौहर ने आखिरकार रिकॉर्ड को सीधा कर दिया, अपने वजन घटाने की यात्रा के पीछे के रहस्य का खुलासा किया और उन अफवाहों को खारिज कर दिया कि ओज़ेम्पिक की वजह से उनका वेट लॉस हुआ है. बता दें कि ओज़ेम्पिक (सेमाग्लूटाइड) एक प्रिस्क्रिप्शन दवा है जिसका इस्तेमाल टाइप 2 डाइबटीज के इलाज के लिए किया जाता है. यह एक बार वीकली इंजेक्शन है. यह दवा ब्लड शुगर को कम करने में मदद करती है. यह वजन घटाने में भी मदद कर सकती है.
क्या है डेली रुटीन
करण जौहर ने अपनी बॉडी फिटनेस का क्रेडिट अपनी टफ़्फ़ लाइफस्टाइल को दिया, और हेल्दी रहने, सही खाने, एक्सरसाइज करने और अच्छा दिखने के लिए अपना बेस्ट करने के महत्व पर जोर दिया. जब उनसे उनकी स्पेशल डेली रुटीन एक्टिविटी के बारे में पूछा गया, तो जौहर ने मजाकिया अंदाज में सवाल टालते हुए कहा, 'अगर मैं अपनी डेली रुटीन शेयर करता हूं, तो मैं अपना सीक्रेट बता दूंगा.' हालांकि उन्होंने ओज़ेम्पिक अफवाहों का सीधा जिक्र नहीं किया, लेकिन उनके जवाबों से हिंट मिलता है कि उनका वजन कम होना डेडिकेशन और हार्ड वर्क का नतीजा था, न कि शॉर्टकट या क्विक सोल्यूशन पर डिपेंड रहना.
कार्तिक संग मतभेद पर करण का जवाब
करण ने इवेंट के ग्रीन कार्पेट पर स्टाइलिश अवतार में अपनी अपीयरेंस दर्ज कराई और अपने वजन घटाने के बदलाव को दिखाया. अपनी अपीयरेंस के दौरान, उन्होंने कार्तिक आर्यन के साथ अपने पिछले झगड़े पर भी रिएक्शन दिया. कार्तिक के साथ IIFA 2025 की को-होस्टिंग करने के बारे में अपनी एक्साइटमेंट शेयर करते हुए, उन्होंने खुलासा किया कि मंच पर उनकी पार्टनरशिप अपकमिंग फिल्म कोलैब का मैसेज है. जब उनसे पहले बताए गए उनके मतभेदों के बारे में पूछा गया, तो करण जौहर ने पिछले तनावों को खारिज करते हुए कहा, 'जो हो गया है उसे बदला नहीं सकता. मैं आगे एक शानदार 'दोस्ताना' की उम्मीद कर रहा हूं.'
प्रोजेक्ट्स की है भरमार
करण जौहर के पास आने वाले प्रोजेक्ट्स की भरमार है. प्रोडक्शन के वर्क फ्रंट पर, उनके पास एक हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म है, जिसका निर्देशन "मार्को" फेम हनीफ अदेनी करेंगे, जिसे हिंदी और कई अन्य भाषाओं में बनाया जाएगा. इसके अलावा, जौहर का प्रोडक्शन हाउस 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' और 'धड़क 2' का भी मेकिंग करेंगे इसके अलावा, जौहर मच अवेटेड पीरियड ड्रामा, 'तख्त' के साथ निर्देशन में वापसी करने के लिए तैयार हैं.