Govinda का बड़ा दावा, बॉलीवुड ने रची उनके खिलाफ साजिश, कई बार हुई जान से मारने की कोशिश
हाल ही में शक्तिमान फेम मुकेश खन्ना के साथ बातचीत में गोविंदा ने दावा किया है कि उन्हें बॉलीवुड से हटाने के लिए साजिश रची गई है. यहां तक कि कई लोगों ने उन्हें जान से मारने तक की कोशिश की है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से गोविंदा से अपनी 37 साल की शादी तोड़ने के लिए सुर्ख़ियों में थे.

बॉलीवुड स्टार गोविंदा (Govinda) जिन्होंने 90 के दशक में 'दूल्हे राजा', 'हीरो नंबर 1', 'राजा बाबू' समय कई हिट फिल्में दी. उनकी दमदार एक्टिंग, कॉमेडी और डांस ने लाखों फैंस का दिल जीता है जो आज भी उन्हें खूब पसंद करते हैं और उन्हें सिल्वर स्क्रीन पर देखने बेताब रहते हैं. हालांकि पिछले कुछ समय गोविंदा फिल्मों से दूर हैं.
उन्हें आखिरी बार साल 2019 में आई फिल्म 'रंगीला राजा' में देखा गया जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही. इसके बाद से उन्हें अब तक बड़े पर्दे पर नहीं देखा गया. हालांकि एक्टर कुछ रियलिटी शो में स्पेशल गेस्ट के तौर पर आते हैं. अब हाल ही में गोविंदा मुकेश खन्ना के यूट्यूब चैनल भीष्म इंटरनेशनल पर बातचीत करते नजर आए जहां उन्होंने दावा किया है इंडस्ट्री उनके खिलाफ साजिश कर रही है. अब गोविंदा के इस बयान कई लोग हैरान हैं.
मैं खुद को थप्पड़ मारता
गोविंदा ने उस समय को याद किया जब उनके पास कोई काम नहीं था और कहा, 'जब वे लिख रहे थे कि मेरे पास काम नहीं है, तो मैंने वास्तव में 100 करोड़ रुपये की फ़िल्में ठुकरा दी थी. मैं शीशे में देखता और उस पैसे को मना करने के लिए खुद को थप्पड़ मारता. मैंने खुद से कहा, 'तुम पागल हो गए हो; तुम उस पैसे से अपना खर्च चला सकते थे. फ़िल्मों में उसी तरह के रोल थे जो इन दिनों खूब चल रहे हैं. हालांकि, गोविंदा ने अपने फैसले का बचाव करते हुए कहा कि हमेशा अपने दिल की सुननी चाहिए और समझना चाहिए कि क्या सही है क्योंकि खुद के साथ ईमानदार होना सबसे जरुरी है.
सब मुझे हटाना चाहते थे
एक्टिंग से पॉलिटिक्स ज्वाइन करने के बारे में एक्टर ने दावा किया कि बॉलीवुड में लोगों ने उनके खिलाफ साजिश रची है. उन्होंने कहा, 'मैं बदनामी दौर से गुजर चुका हूं और यह पहले से प्लान था. वे सब मिलकर मुझे इंडस्ट्री से हटाना चाहता थे. मैं समझ गया कि ये सभी पढ़ें-लिखे लोग हैं. मैं एक अनपढ़ आदमी उनकी जगह पर आ गया हूं, इसलिए उन्होंने मेरे साथ खेल खेलना शुरू कर दिया.'
मेरे खिलाफ साजिश हुई है
गोविंदा ने आगे कहा, 'मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहता क्योंकि मैं सभी इंडस्ट्री में किए गए काम की वजह से ही जिंदा हूं. जब मेरे खिलाफ साजिश हुई मुझे जान से मारने की योजना बनाई गई, यहां तक कि कई लोग मेरे घर के बाहर लोग बंदूकों के साथ पकड़े गए और मुझे खत्म करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जाने लगे. इन षड्यंत्रों के बाद मेरा स्वभाव बदल गया. मैंने सोचा कि राजनीति में रहूं या न रहूं, चीजें ऐसी ही होती हैं.'
तलाक बनी सुर्खियां
बता दें कि गोविंदा हाल ही में पत्नी सुनिता से तलाक लेने के लिए लाइमलाईट में आए थे. कुछ मीडिया रिपोर्ट का दावा था कि एक्टर किसी मराठी एक्ट्रेस के साथ अफेयर कर रहे हैं. हालांकि सुनीता ने गोविंदा का घर से अलग रहने का कारण कुछ और ही बताया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि घर में नेता लोग आते थे और बेटी जवान हो रही थी ऐसे में गोविंदा ने के सामने एक दूसरी बिल्डिंग में शिफ्ट हो गए. सुनीता ने डंके की चोट पर कहा था, 'कोई माई लाल का मुझे और गोविंदा को अलग नहीं कर सकता.