Begin typing your search...

'हीरो धोती में कैसे हो सकता है...' जावेद अख्तर ने दी थी आमिर खान को 'लगान' फिल्म न करने की एडवाइस

आमिर खान ने अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. इनमें लगान से लेकर दंगल तक शामिल है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म इंडस्ट्री के बड़े राइटर जावेद अख्तर ने उन्हें लगान और रंग दे बसंती जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम न करने की सलाह दी थी.

हीरो धोती में कैसे हो सकता है... जावेद अख्तर ने दी थी आमिर खान को लगान फिल्म न करने की एडवाइस
X
( Image Source:  imdb )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 9 March 2025 4:23 PM IST

14 मार्च को बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान का बर्थ डे है. इस खास मौके पर पीवीआर आईनॉक्स ने आमिर खान: सिनेमा का जादूगर, जो इंडियन सिनेमा में एक्टर के कॉन्ट्रिब्यूशन को याद करने वाला एक स्पेशल फिल्म फेस्टिवल है. यह फिल्म फेस्टिवल आमिर खान के जन्मदिन यानी 14 मार्च से शुरू होगा और 27 मार्च तक चलेगा.

इस फिल्म फेस्टिवल के ट्रेलर लॉन्च में लिरिकिस्ट और स्क्रीन राइटर जावेद अख्तर भी शामिल हुए. ट्रेलर लॉन्च के मौके पर आमिर ने बताया कि जावेद अख्तर ने शुरुआत में उन्हें लगान और रंग दे बसंती जैसी उनकी कुछ सबसे मशहूर फिल्में न करने को कहा था.

ट्रेलर लॉन्च पर आमिर ने क्या कहा

इस खास मौके पर आमरि ने बताया कि जावेद अख्तर ने उन्हें फिल्म लगान के लिए कहा था कि ' ‘ये क्या कर रहे हो? फिल्म में सब कुछ गलत है. हीरो धोती में कैसे हो सकता है? तुमने धोती पहनी हुई है. हीरो यहां पीरियड स्टोरी में नहीं हो सकता है. लेकिन मैं इस फिल्म को लेकर कॉन्फिडेंट था.

बिना हीरो के कैसे होगी?

सिर्फ लगान ही नहीं आमिर ने आगे बताया कि जावेद साहब ने भी उन्हें रंग दे बसंती न करने के लिए भी कहा था. उन्होंने कहा कि 'क्लाइमेक्स में हीरो ही नहीं है. बिना हीरो के कैसे होगी? मेन लीड कोई बेतरतीब रोल कर रहा है.’ लेकिन मैं हमेशा फिल्म को बड़ा बनाना चाहता हूं. मेरे लिए फिल्म मुझसे या दूसरे सितारों से ज़्यादा जरूरी है. इसलिए मैं हर वो चीज़ करता हूं, जो किसी फिल्म के लिए ज़रूरी होती है. लगान 2001 में रिलीज़ हुई थी और इसे आशुतोष गोवारिकर ने डायरेक्ट किया था. आमिर खान की यह फिल्म कर्मशियली और क्रिटिकली दोनों ही तरीके से ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.

रंग दे बसंती फिल्म के बारे में

रंग दे बसंती का डायरेक्शन राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने किया था. यह फिल्म साल 2006 में रिलीज़ हुई थी. इसमें शरमन जोशी, अतुल कुलकर्णी, कुणाल कपूर, सिद्धार्थ और सोहा अली खान भी थे. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही और इसे कई अवॉर्ड भी मिले.

अगला लेख