Begin typing your search...

बनारस में रियल टिशू फैब्रिक से बुना गया Janhvi Kapoor का कस्टम गाउन, हाथों की कारीगरी से हुआ काम

78वें फेस्टिवल डे कान्स में जहान्वी ने डिज़ाइनर तरुण तहिलियानी की डिजाइनर ऑउटफिट पहनी. धड़क स्टार ने एक कस्टम-मेड स्कर्ट और कोर्सेट सेट पहना, जो असली टिशू फैब्रिक से बना था और खास तौर पर बनारस में बुना गया था.

बनारस में रियल टिशू फैब्रिक से बुना गया Janhvi Kapoor का कस्टम गाउन, हाथों की कारीगरी से हुआ काम
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 21 May 2025 11:57 AM IST

हर साल कान्स फिल्म फेस्टिवल केवल सिनेमा का नहीं, बल्कि फैशन, संस्कृति और ग्लोबल स्टारडम का फेस्टिवल बन जाता है. कान्स 2025 में इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए, बॉलीवुड की नई जनरेशन की डीवा जहान्वी कपूर ने रेड कार्पेट पर अपने राजसी डेब्यू से सभी का ध्यान खींच लिया. 78वें फेस्टिवल डे कान्स में जहान्वी ने डिज़ाइनर तरुण तहिलियानी की डिजाइनर ऑउटफिट पहनी. धड़क स्टार ने एक कस्टम-मेड स्कर्ट और कोर्सेट सेट पहना, जो असली टिशू फैब्रिक से बना था और खास तौर पर बनारस में बुना गया था. एक ऐसा फैब्रिक जो पारंपरिक विरासत और शाही गरिमा का प्रतीक है.

डिज़ाइन की बारीकियां और बनावट

इस यूनिक आउटफिट को रिया कपूर ने स्टाइल किया था, जिसमें तरुण तहिलियानी का सिग्नेचर ड्रेप भी शामिल था. पहनावे को बिना कटे हेम के साथ तैयार किया गया, जिससे बुनाई की नेचुरल और ऑथेंटिक ब्यूटी बनी रही. पहनावे की बनावट को खासकर हाथ से कुचलने की तकनीक से निखारा गया, जिससे उस पर गहराई और विस्तार का प्रभाव पड़ा. वहीं बात करें उनके मेकअप की तो, जहान्वी के ब्लश पिंक लहंगे के साथ उनका लेयर्ड नेकलेस और पर्ल ज्वेलरी ने उनके लुक को और अधिक रॉयल और टाइमलेस बना दिया.

रेड कार्पेट पर साथ दिखी ‘होमबाउंड’ की टीम

जहान्वी का कान्स रेड कार्पेट डेब्यू सिर्फ फैशन के लिए ही नहीं था, बल्कि वह अपनी फिल्म ‘होमबाउंड’ के साथ कान्स में मौजूद थीं, जिसे 'Un Certain Regard' कैटेगिरी में चुनी गई. इस खास मौके पर एक्ट्रेस के साथ उनके को-एक्टर ईशान खट्टर, विशाल जेठवा, फिल्म के निर्देशक नीरज घायवान और निर्माता करण जौहर भी रेड कार्पेट पर मौजूद रहे. एक खास पल में, नीरज घायवान जहान्वी की स्कर्ट को रेड कार्पेट पर संभालते नज़र आए, जो फेस्टिवल की आधिकारिक लाइव स्ट्रीम पर भी दिखा.

अन्य भारतीय सितारों की मौजूदगी

जहान्वी की अपीयरेंस के अलावा, इस साल कान्स में कई भारतीय सितारे रेड कार्पेट पर जलवे बिखेरते दिखाई दिए. इनमें शामिल हैं, नितांशी गोयल, सिमी ग्रेवाल और शर्मिला टैगोर, 'हीरामंडी' स्टार ताहा शाह बदुशा, नताशा पूनावाला, जो अपने उच्च फैशन चॉइस के लिए जानी जाती हैं. मौनी रॉय, जैकलीन फर्नांडीज़, और अदिति राव हैदरी साथ ही, ऐश्वर्या राय बच्चन की भी रेड कार्पेट पर उनके आने का इंतज़ार किया जा रहा है.

bollywood
अगला लेख