Begin typing your search...

पकड़ा गया Nancy Tyagi का झूठ! 25,000 की ड्रेस को बताया सेल्फ-डिज़ाइन? ऐसे खोली सिंगर Neha Bhasin ने पोल

नैन्सी ने अपनी पोस्ट में कहा था कि उन्होंने यह आउटफिट खुद डिजाइन और सिला है और इसे बनाने में एक महीने से अधिक का समय लगा. नेहा ने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने खुद एक बहुत मिलते-जुलते आउटफिट को पहना हुआ दिखाया.

पकड़ा गया Nancy Tyagi का झूठ! 25,000 की ड्रेस को बताया सेल्फ-डिज़ाइन? ऐसे खोली सिंगर Neha Bhasin ने पोल
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 20 May 2025 10:27 AM

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 के रेड कार्पेट पर जहां दुनिया भर के सितारे अपने शानदार अंदाज़ में नज़र आए, वहीं भारत में इस बार एक अलग ही चर्चा छिड़ गई फैशन को लेकर. सिंगर नेहा भसीन और सोशल मीडिया फैशन इन्फ्लुएंसर नैन्सी त्यागी के बीच एक फैशन विवाद ने सबका ध्यान खींचा है. नेहा भसीन ने हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर दावा किया कि नैन्सी त्यागी ने कान्स में जो बेज रंग की ड्रेस पहनी, वह असल में उनका डिज़ाइन नहीं था, जैसा कि उन्होंने अपने पोस्ट में बताया.

नैन्सी ने अपनी पोस्ट में कहा था कि उन्होंने यह आउटफिट खुद डिजाइन और सिला है और इसे बनाने में एक महीने से अधिक का समय लगा. नेहा ने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने खुद एक बहुत मिलते-जुलते आउटफिट को पहना हुआ दिखाया, जिसे उन्होंने पहले एक कॉन्सर्ट में पहना था. उन्होंने उस तस्वीर पर लिखा, 'यह कोर्सेट बहुत जाना-पहचाना लग रहा है, हम्म्म... बस सोच रही थी.' इसके साथ ही उन्होंने नैन्सी और अपनी ड्रेस का एक कोलाज भी शेयर किया जिसमें केवल दो शब्द लिखे थे - सेम सेम, साफ तौर पर यह हिंट देते हुए कि दोनों आउटफिट्स लगभग एक जैसे हैं.

फैशन स्टोर की पुष्टि

नेहा की बातों को और पुख़्ता करते हुए मुंबई के एक जाने-माने फैशन स्टोर "The Source Bombay" की फाउंडर और स्टाइलिस्ट सुरभि गुप्ता ने भी पुष्टि की कि नैन्सी ने यह आउटफिट उनके स्टोर से खरीदा था. सुरभि ने कहा, 'नैन्सी का दावा है कि उसने ड्रेस खुद बनाई है, लेकिन असल में उसने यह आउटफिट हमारे स्टोर से 25,000 में खरीदा था. उसने यह हमारे मुंबई वाले स्टोर से लिया. हमने न तो कोई कोलैब किया और न ही यह कोई कस्टम ऑर्डर था.' उन्होंने आगे यह भी स्पष्ट किया कि ड्रेस में जो फ्लोर-लेंथ केप है, वह नैन्सी ने खुद बनाया हो, लेकिन मिनी ड्रेस उनके स्टोर की डिज़ाइन थी.' सुरभि ने आगे कहा, 'हमारे पास कोई आपत्ति नहीं है. उसने ड्रेस खरीदी है, तो वह उसके साथ जो चाहे कर सकती है, लेकिन वह खुद का डिज़ाइन नहीं था.'

नैन्सी का कान्स लुक

नैन्सी त्यागी का कान्स रेड कार्पेट लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ. उन्होंने बेज रंग की सिल्क मिनी ड्रेस पहनी थी, जिसमें टैसल्स, बीड्स और क्रिस्टल एम्बेलिशमेंट था. इस ड्रेस को उन्होंने एक फ्लोर-लेंथ केप जैकेट के साथ पेयर किया था, जिसमें ओवरसाइज़ स्लीव्स और लंबी ट्रेन थी. अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में नैन्सी ने इस लुक को लेकर कहा, 'इस ड्रेस को बनाने में मुझे एक महीने से ज़्यादा का समय लगा और मैं आखिरी पल तक इस पर काम करती रही क्योंकि ड्रेस बहुत भारी थी.' उन्होंने इस लुक को हाई हील्स, गोल्ड ईयर कफ्स, मेटैलिक ओटीटी नेल्स, कॉकटेल रिंग्स और गोल्ड एम्बेलिश्ड क्लच के साथ स्टाइल किया था.

विवाद का असर

यह विवाद सोशल मीडिया पर तेजी से चर्चा का विषय बना हुआ है. जहां नैन्सी को उनके सेल्फमेड फैशन जर्नी के लिए काफी सराहना मिलती रही है, वहीं इस विवाद ने उनके दावों की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर दिए हैं. वहीं नेहा भसीन, जो हमेशा अपने बोल्ड और ईमानदार बयानों के लिए जानी जाती हैं, इस बार भी खुलकर सामने आईं. इस पूरी स्थिति ने एक बड़ा सवाल उठाया है: क्या सोशल मीडिया पर खुद को डिज़ाइनर बताने से पहले फैशन क्रेडिट देना ज़रूरी नहीं?.'

अगला लेख