Begin typing your search...

कोलकाता की गलियों से आपके किचन तक, आसान तरीके से बनाएं स्पाइसी चुरमुर चाट

यह चुरमुर चाट शाम के नाश्ते के लिए परफेक्ट है. दोस्तों की गेट-टुगेदर, घर पर मूवी टाइम या मेहमानों के सामने कुछ अलग परोसना हो, तब यह रेसिपी सबकी फेवरेट बन जाएगी. इसमें उबले आलू और प्याज इसे हल्का और पेट भरने वाला बनाते हैं.

कोलकाता की गलियों से आपके किचन तक, आसान तरीके से बनाएं स्पाइसी चुरमुर चाट
X
( Image Source:  Instagram : masala_chain_reaction )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 28 Sept 2025 12:13 PM

भारत की स्ट्रीट फूड दुनिया का जिक्र हो और उसमें कोलकाता का नाम न आए, यह तो हो ही नहीं सकता. कोलकाता की गलियों में मिलने वाली पुचका (पानीपुरी) और मसालेदार चाट का स्वाद लोगों के दिलों पर राज करता है. इन्हीं स्वादों को एक नए अंदाज़ और ट्विस्ट के साथ पेश किया गया है- कोलकाता स्टाइल चुरमुर चाट.

यह चाट डिस्टॉर्टेड पुचका (हल्के क्रश किए हुए पुचके) से तैयार होती है और इसका कुरकुरा, खट्टा-मीठा और मसालेदार फ्लेवर हर किसी को दीवाना बना देता है. यह चाट इतनी लाजवाब होती है कि इसे चखते ही आपकी स्वाद कलिकाएं (टेस्ट बड्स) झूम उठेंगी. आइए विस्तार से जानते हैं इस स्पेशल डिश को बनाने का आसान तरीका, जरूरी सामग्री और इसके बेहतरीन स्वाद का असली राज.

बनाने के लिए ज़रूरी सामग्री

डिस्टॉर्टेड पुचका शेल्स – जितने चाहें (हल्के से क्रश किए हुए, ताकि क्रंच बना रहे)

उबले आलू – 2 मध्यम आकार के, अच्छे से मैश किए हुए

कटी प्याज – 1 मध्यम आकार की

इमली की चटनी – 2–3 बड़े चम्मच (खट्टा-मीठा स्वाद लाने के लिए)

भुना जीरा पाउडर – 1 चम्मच

चाट मसाला – आधा चम्मच

नींबू का रस – 1 चम्मच

नमक – स्वादानुसार

हरा धनिया – सजावट के लिए बारीक कटा हुआ

स्टेप-बाय-स्टेप बनाने की विधि

1. पुचका तैयार करें या पूरी

सबसे पहले पुचका (पानीपुरी) शेल्स को हल्के हाथों से क्रश कर लें. ध्यान रखें कि इन्हें बहुत बारीक न करें, वरना कुरकुराहट खत्म हो जाएगी. हल्का-सा तोड़ें ताकि खाने में मज़ेदार क्रंच बना रहे.

2. आलू का मसाला बनाएं

एक बड़े बाउल में उबले हुए आलू डालें और अच्छे से मैश कर लें. अब इसमें कटी प्याज, भुना जीरा पाउडर, चाट मसाला और स्वादानुसार नमक डालें. इसे अच्छी तरह मिला लें. यह आलू मसाला चाट का बेस फ्लेवर देगा.

3. इमली का जादू डालें

अब इस आलू मसाले में 2–3 चम्मच इमली की मीठी-खट्टी चटनी और नींबू का रस डालें. सभी चीज़ों को अच्छी तरह मिलाकर एक ऐसा स्वाद तैयार करें जो खट्टा, मीठा और मसालेदार तीनों का मेल हो.

4. चुरमुर मिक्स तैयार करें

अब तैयार आलू मसाले में हल्के हाथों से डिस्टॉर्टेड पुचका डालें और मिक्स करें. ध्यान रखें कि पुचका की कुरकुराहट बनी रहे. इसलिए ज़्यादा देर तक न मिलाएं.

5. सजाएं और परोसें

अंत में ऊपर से ताज़ा कटा हरा धनिया और थोड़ा सा अतिरिक्त चाट मसाला छिड़क दें। आपकी स्पाइसी, टैंगी और कुरकुरी कोलकाता स्टाइल चुरमुर चाट तैयार है। इसे तुरंत परोसें और गर्मागर्म चाय या ठंडे ड्रिंक के साथ मज़ा लें।

कब और कैसे खाएं?

यह चुरमुर चाट शाम के नाश्ते के लिए परफेक्ट है. दोस्तों की गेट-टुगेदर, घर पर मूवी टाइम या मेहमानों के सामने कुछ अलग परोसना हो, तब यह रेसिपी सबकी फेवरेट बन जाएगी. इसमें उबले आलू और प्याज इसे हल्का और पेट भरने वाला बनाते हैं, जबकि इमली और नींबू का खट्टा-मीठा स्वाद पुचका की कुरकुराहट के साथ जबरदस्त कॉम्बिनेशन देता है.

कुछ खास टिप्स

-इमली की चटनी आप अपने स्वाद के अनुसार कम या ज्यादा डाल सकते हैं

-अगर आपको ज्यादा तीखा पसंद है तो मसाले में बारीक कटी हुई हरी मिर्च डालें

-पुचका को पहले से क्रश करके न रखें, वरना यह नमी खींच लेगा और इसकी कुरकुराहट चली जाएगी

-चाहें तो ऊपर से थोड़ी सी सेव या अनार के दाने डालकर और भी आकर्षक बना सकते हैं

अगला लेख