Begin typing your search...

Salman Khan से लेकर अंबानी तक इन सेलेब्स के प्राइवेट यॉट नहीं है किसी महल से कम, जानें किसके पास कितनी महंगी ये लग्जरी चीज़

लग्ज़री और शाही लाइफ़स्टाइल की बात हो और समंदर में तैरती प्राइवेट यॉट का ज़िक्र न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता. बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान ख़ान से लेकर देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी तक, कई भारतीय सेलेब्स ऐसे हैं जिनके पास अपनी प्राइवेट यॉट है, जो किसी महल से कम नहीं हैं.

Salman Khan से लेकर अंबानी तक इन सेलेब्स के प्राइवेट यॉट नहीं है किसी महल से कम, जानें किसके पास कितनी महंगी ये लग्जरी चीज़
X
( Image Source:  instagram-@beingsalmankhan )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 26 Dec 2025 6:36 PM IST

चमक-दमक की दुनिया में बिज़नेस टायकून और फिल्मी सितारे सिर्फ अपनी कामयाबी के लिए नहीं, बल्कि अपनी रॉयल लाइफ़स्टाइल के लिए भी पहचाने जाते हैं. आलीशान बंगले, करोड़ों की सुपरकार्स और एक्सक्लूसिव कलेक्शन तो आम बात है, लेकिन जब बात पर्सनल यॉट की आती है, तो ये शौक लग्ज़री को बिल्कुल नए लेवल पर ले जाता है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

समंदर की लहरों के बीच पार्टी, सुकून भरी छुट्टियां और प्राइवेसी- यॉट से बेहतर इसकी मिसाल शायद ही कोई हो. आइए जानते हैं उन भारतीय हस्तियों के बारे में, जिनकी यॉट उनकी शान और स्टेटस का सिंबल बन चुकी हैं.

सलमान ख़ान

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान ख़ान अपनी दरियादिली और सिंपल लाइफ़स्टाइल के लिए जाने जाते हैं, लेकिन जब बात शौक की आती है तो भाईजान भी किसी से पीछे नहीं हैं. साल 2015 में अपने जन्मदिन के खास मौके पर सलमान ने करीब 3 करोड़ रुपये की लग्ज़री यॉट खरीदी थी. यह यॉट उनके लिए सिर्फ एक नाव नहीं, बल्कि दोस्तों और परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का ज़रिया है. अक्सर समंदर के बीच उनकी यॉट पर प्राइवेट गेदरिंग्स और सुकून भरे पल देखने को मिलते हैं.

लक्ष्मी मित्तल

दुनिया के दिग्गज स्टील कारोबारी लक्ष्मी मित्तल की यॉट “अमेवी” भी किसी अजूबे से कम नहीं. लगभग 80 मीटर लंबी इस यॉट में 8 वीआईपी सुइट्स, शानदार इंडियन मार्बल और महंगे फर्नीचर का इस्तेमाल किया गया है. यह याच उनकी ग्लोबल पहचान और रिफाइंड लाइफ़स्टाइल की झलक दिखाती है.

मुकेश अंबानी

भारत के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी का नाम आते ही लग्जरी की तस्वीर सामने आ जाती है. उनकी प्राइवेट यॉट भी कुछ ऐसी ही है- तीन डेक वाली, शानदार इंटीरियर और अंदर ही अंदर लिफ्ट से सजी हुई. करीब 90 करोड़ रुपये की कीमत वाली यह यॉट किसी फ्लोटिंग पैलेस से कम नहीं. यह अंबानी परिवार के लिए समुद्र में आराम, प्राइवेसी और लग्ज़री का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है.

गौतम सिंघानिया

Raymond Group के चेयरमैन गौतम सिंघानिया की याच “MY एशेना” उनकी क्लास और टेस्ट को दिखाती है. बर्मा से मंगवाई गई सागौन की लकड़ी से बनी यह तीन डेक वाली यॉट करीब 51 करोड़ रुपये की बताई जाती है. डिजाइन और फिनिशिंग में यह यॉट रॉयल विरासत और मॉडर्न लग्ज़री का अनोखा मेल पेश करती है.

salman khan
अगला लेख