Begin typing your search...

कहीं पड़ते है कोड़े, तो कहीं पत्थर... इन देशो में शादी से पहले सेक्स करने की सजा कर देगी आपके रोंगटे खड़े

शादी से पहले रिश्तों को लेकर दुनिया के कई देशों में सोच अलग-अलग है, लेकिन कुछ जगहों पर इसके लिए कानून इतने कठोर हैं कि सजा के बारे में जानकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. कई देशों में शादी से पहले फिजिकल रिलेशन बनाने पर कोड़ों से मारा जाता है, तो कहीं पत्थर बरसाए जाते हैं.

कहीं पड़ते है कोड़े, तो कहीं पत्थर... इन देशो में शादी से पहले सेक्स करने की सजा कर देगी आपके रोंगटे खड़े
X
( Image Source:  AI Perplexity )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 23 Dec 2025 5:14 PM IST

भारत में रिश्तों को लेकर सोच धीरे-धीरे बदल रही है, लेकिन हमारे आसपास कुछ ऐसे देश भी हैं, जहां शादी से पहले प्यार को खुलकर जीना कानूनन जुर्म माना जाता है. यानी ऐसे कई देश हैं, जहां शादी से पहले सेक्स करने पर जेल हो सकती है और इसकी सजा इतनी खतरनाक होती है कि आपके रोंगटे खड़े हो जाए.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

कहीं इस गलती पर कोड़ों की मार पड़ती है, तो कहीं पत्थरों से मौत तक की सजा दी जाती है. चलिए जानते हैं कौन-से हैं वे देश जहां शादी से पहले फिजिकल रिलेशन पर बैन है.

कतर में बैन है शादी से पहले सेक्स

कतर की चमचमाती इमारतों के बीच अगर कोई जोड़ा बिना निकाह के करीब आ जाए, तो मुसीबत हो जाती है. यहां के कानून इतने कड़े हैं कि पकड़े जाने पर 12 महीने तक जेल की सजा मिल सकती है. इसलिए यहां रिश्तों को छुपाकर भी निभाना आसान नहीं.

कुवैत

कुवैत भी इस लिस्ट में शामिल है. जहां अगर आपने शादी से पहले अपने पार्टनर के साथ फिजिकल रिलेशन बनाया, तो आप एक अपराधी कहलाएंगे. दोषी पाने पर आपको न केवल जेल भेजा जाएगा बल्कि जुर्माने के साथ विदेशी नागरिकों को देश से बाहर भी किया जा सकता है.

सऊदी अरब में दी जाती है कोड़ो की सजा

सऊदी अरब में इस्लामी कानून लागू है. यहां शादी से पहले संबंध बनाना गुनाह माना जाता है. हालांकि सजा तभी दी जाती है जब चार लोग इस बात के गवाह हों. अगर आरोप साबित हो जाए, तो दोषी को कोड़ों की सजा तक दी जा सकती है. अब आप खुद सोचिए यह सजा कितनी खतरनाक है.

पाकिस्तान

पाकिस्तान भी इससे अछूता नहीं है. यहां भी शादी से पहले इंटिमेट होने पर बैन है. अगर कोई अनमैरिड कपल ऐसा करता पकड़ा जाता है, तो उसे जेल की सजा झेलनी पड़ सकती है.

ईरान में बरसाए जाते हैं पत्थर

ईरान अपने सख्त कानूनों के लिए जाना जाता है. यहां बिना शादी के रिश्तों पर कड़ी निगरानी रखी जाती है. अगर कोई दोषी पाया जाता है, तो उस पर पत्थर बरसाए जाते हैं. कई मामलों में इससे भी सख्त दंड दिए जाने की खबरें सामने आती रही हैं.

अफगानिस्तान

अफगानिस्तान में शरिया कानून के तहत शादी से पहले संबंध या लिव-इन की कोई जगह नहीं है. यहां पकड़े जाने पर सजा इतनी खौफनाक होती है कि इंसान की जान तक चली जाती है. यही वजह है कि लोग यहां ऐसे रिश्तों के बारे में सोच भी नहीं सकते हैं.

मलेशिया

मलेशिया में इस्लामी कानून के अनुसार बिना शादी के एक साथ रहना गलत माना जाता है. अगर कोई अविवाहित जोड़ा इस नियम को तोड़ता है, तो उस पर जुर्माना लगाया जा सकता है और जेल की सजा भी हो सकती है.

India News
अगला लेख