अगर आपके पास है ये डिग्री तो मिल सकती है अंबानी के घर Antilia में नौकरी, 2 लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी
क्या आप भी मुकेश अंबानी के आलीशान घर Antilia में नौकरी करना चाहते हैं? तो यकीनन आपका यह सपना सच हो सकता है. अंबानी के घर में काम पाने के लिए दौलत या पहचान नहीं, बल्कि एक खास डिग्री और प्रोफेशनल हुनर चाहिए. अगर आपके पास सही योग्यता है, तो यह आलीशान घर आपके करियर की सबसे बड़ी मंज़िल बन सकता है.
मुंबई में खड़ा एंटीलिया सिर्फ एक घर नहीं, बल्कि सपनों की इमारत है. यहां काम करना किसी आम नौकरी जैसा नहीं, बल्कि एक रॉयल असाइनमेंट माना जाता है. लेकिन अक्सर लोगों के दिमाग में सवाल आता है कि मुकेश अंबानी के घर में काम करने के लिए कौन-सी डिग्री चाहिए होती है, तो हम इसका जवाब लेकर आए हैं.
यहां काम करने के लिए आपको रिटर्न टेस्ट देना होगा. साथ ही, पैकेज सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. यहां काम करने वालों की मिनिमल सैलरी 2 लाख रुपये से भी ज्यादा है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
600 लोग करते हैं काम
कहा जाता है कि एंटीलिया में करीब 600 से ज़्यादा लोग काम करते हैं. इनमें से कई लोग ऐसे हैं, जो 24 घंटे यहीं रहते हैं ताकि हर वक्त अरेंजमेंट बनी रहे. साफ-सफाई, खाना बनाना, कपड़े धोना, मेहमानों की देखभाल से लेकर तकनीकी काम तक, हर ज़िम्मेदारी के लिए अलग-अलग स्टाफ़ होता है.
कैसे होती है रिक्रूटमेंट?
अंबानी परिवार अपने स्टाफ़ में केवल मेहनत नहीं, बल्कि समझदारी और प्रोफेशनलिज़्म भी देखता है. इसी वजह से ज़्यादातर कर्मचारियों को बड़े और भरोसेमंद संस्थानों व जानी-मानी एजेंसियों के जरिए चुना जाता है. यहां काम करने वाले लोग अपने काम में पूरी तरह ट्रेन होते हैं और नियम-कायदों का सख्ती से फॉलो करते हैं.
इस ड्रिगी वाले की लग सकती है नौकरी
एंटीलिया में काम पाना किसी आम घर की नौकरी जैसा बिल्कुल नहीं होता. यहां सीधे इंटरव्यू देकर नौकरी नहीं मिलती है. सबसे पहले यह देखा जाता है कि उसके पास होटल मैनेजमेंट या उससे जुड़ी कोई प्रोफेशनल डिग्री है या नहीं. इसके बाद रिटर्न एग्जाम लिया जाता है और काम से जुड़ी समझ को भी परखा जाता है.
सैलरी सुनकर चौंक जाएंगे
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यहां झाड़ू-पोछा जैसे काम करने वालों की भी महीने की कमाई करीब 2 लाख रुपये तक होती है. इसमें इलाज और बच्चों की पढ़ाई के लिए अलग भत्ते भी शामिल होते हैं. यानी साल भर में एक कर्मचारी करीब 24 लाख रुपये तक कमा सकता है.
सैलरी के साथ मिलते हैं ये फायदे
एंटीलिया में काम करने वाली मेड और अन्य स्टाफ के रहने के लिए अलग-अलग पर्सनल कमरे होते हैं. यहां उन्हें खाने की सुविधा, पूरी सुरक्षा और रोज़मर्रा की सभी ज़रूरी चीज़ें भी दी जाती हैं, जिससे वे बिना किसी परेशानी के आराम से अपना काम कर सकें.





